Table of Contents
आईएएस और आईपीएस में कौन बड़ा?
दोस्तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं और बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जो आईएएस बनना चाहते हैं जिसके लिए बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके सामने दो प्रश्न आता है वह आईएएस ऑफिसर बनने या आईपीएस ऑफिसर बने लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि उन दोनों के बीच अंतर क्या होता है आज मैं आप लोग को बताऊंगा कि आईपीएस में और आईएस में क्या अंतर होता है तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं
![]() |
IAS aur IPS me kya antar hota hai |
आईएएस अधिकारी = आईएसए यह कैसा उच्च पद होता है जिसे सेवा और सिविल की नौकरी प्राप्त होती है इसमें उच्च रैंक के उम्मीदवारों को नौकरी मिलती है और इन सब को उनके पद पर बड़ा अधिकारी बनाया जाता है इसके बाद उनको जिला का पद संभालने के लिए दे दिया जाता है जिससे एक कुछ लोग जिला कलेक्टर तो कुछ लोग डीएम बोलते हैं इनके जिम्मेदारियों में क्षेत्र और जिले का विभाग होता है
आईपीएस अधिकारी = आईपीएस अधिकारी भी एक सिविल सेवा का ही नौकरी है और इनका काम बस यह होता है कि यह समाज में अच्छा व्यवस्था बनाए रखें कहीं हल्ला दंगा ना हो कहीं कोई घटना ना घटे और आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा का एक बहुत ही बड़ा संयोजक होते हैं जो पूरी फोर्स संभालते हैं और यह एक ऐसा शब्द है जो राज्य पुलिस को बल प्रदान करता है प्रत्येक जिला में एक आईपीएस अधिकारी होता है
आईएएस और आईपीएस में कौन बड़ा होता है और ताकतवर है ?
अगर हम बात करें आईएस तथा इपीएस में कौन बड़ा होता है तो इसका जवाब है आईएएस बड़ा होता है क्योंकि वैसे तो दोनों ही पद अपने में पावरफुल होता है लेकिन आईएस जो कि एक डीएम के रूप में तैनात रहता है वह ज्यादा पावरफुल होता है आईएस के पास पूरे जिले के कंट्रोल होते हैं और जिम्मेदारियां होती है किस शहर में क्या चल रहा है सब कानून व्यवस्था ठीक है या फिर नहीं है और वही आईपीएस के पास केवल अपने ही विभाग के कंट्रोल होते हैं और आईपीएस आईएएस को उस शहर की रिपोर्ट के बारे में बताता है
IAS का फुल फॉर्म क्या होता है ?
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोग समझ गए होंगे कि आईएएस और आईपीएस में क्या अंतर होता है जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो मुझे नीचे कमेंट करें