इंफिनिक्स ( infinix ) कहां की कंपनी है – और इसका मालिक कौन है

आजकल इंफिनिक्स कंपनी का मोबाइल काफी ज्यादा मार्केट पकड़ रहा है यह तो आपको पता ही होगा क्योंकि इंफिनिक्स कंपनी कम दामों में लोगों को बढ़िया स्मार्टफोन दे रहा है जिसकी लोगों को जरूरत है लेकिन क्या कभी आप लोगों ने सोचा है कि इंफिनिक्स किस देश का कंपनी है और इसका मालिक कौन है अगर नहीं सोचा तो चलिए मैं आप लोगों को पूरी जानकारी बताता हूं |

टिक टॉक का मालिक कौन है गूगल का मालिक कौन है पब्जी गेम का मालिक कौन है dream11 का मालिक कौन है रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल का मालिक कौन है

Infinix किस देश की कंपनी है ? Infinix कंपनी का मालिक कौन है 

इस पूरी दुनिया में बहुत सारे मोबाइल कंपनियां हैं जो अलग-अलग मोबाइल प्रोवाइड करती है और लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी न्यू कंपनियां भी आ जाती है जो जल्दी ही अपना मार्केट वैल्यू पकड़ लेती हैं जैसे कि इंफिनिक्स ने पकड़ा है क्योंकि इंफिनिक्स अभी न्यू कंपनी है लेकिन वह बहुत जल्द ही मार्केट वैल्यू पकड़ लिया है और अपने अच्छे खासा फोन सेल कर रहा है पूरे दुनिया भर में 

इंफिनिक्स ( Infinix ) किस देश की कंपनी है ?

Infinix कंपनी चाइना की कंपनी है लेकिन जो इंफिनिक्स के एंप्लोई हैं और जो इसमें स्मार्टफोन बनाते हैं उनका जो कंपनी रहता है वह चाइना में है लेकिन रिसर्च सेंटर और डेवलपमेंट कॉरपोरेशन सेंटर कोरिया और फ्रांस में बसा हुआ है और आज इंफिनिक्स पूरे 40 देशों से भी ज्यादा जगहों पर अपने फोन को सेल कर रहा है और ब्रांड बना रहा है भारत में इंफिनिक्स पहली बार 18 दिसंबर 2020 को इंफिनिक्स कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन इंफिनिक्स X1 भारत के बाजारों में लॉन्च किए और यह फोन काफी ज्यादा सेल हुए इसके बाद इंफिनिक्स कंपनी ने टीवी रिमोट गैजेट और भी इंफिनिक्स कंपनी के मॉडल बनाने लगे और इसी के चलते आज इंफिनिक्स कंपनी एक जानी मानी कंपनी बन चुकी है | 

इंफिनिक्स (Infinix ) कंपनी का मालिक कौन है ?

अब आप लोग के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर इंफिनिक्स कंपनी का मालिक कौन है तो चलिए मैं आपको इसका भी जवाब दे देता हूं इंफिनिक्स कंपनी की शुरुआत Benjamin Jiang और Transsion Holdings मिलकर किए थे देखते ही देखते यह कंपनी चाइना हांगकांग साउथ अफ्रीका पेरिस रूस आदि देशों में बहुत ही ज्यादा फेमस कंपनी बन गया 
उम्मीद करता हूं दोस्तों इस लेख में मैंने जो भी आपको इंफिनिक्स कंपनी के बारे में बताया है वह आपको जानकारी अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न उठ रहा है तो मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *