दोस्तों कई बार होता क्या है कि हम लोग अपने फोन में लॉक लगा कर भूल जाते हैं चाहे कोई सा भी लॉक हो तो वह खुलता नहीं है जब हम उसे दुकानदार के पास लेकर जाते हैं तब वह बहुत ज्यादा पैसे मांगते हैं लॉक तोड़ने के लिए लेकिन आज मैं आपको 3 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप घर बैठे कोई सा भी फोन हो उसका लॉक तोड़ सकते हैं बहुत ज्यादा आसानी से तो चलिए शुरू करते हैं !
![]() |
मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़ा जाता है |
Table of Contents
Factory Reset [ फैक्ट्री रीसेट ]
तो पहला तरीका है फैक्ट्री रिसेट क्या मतलब है चलिए मैं आपको बताता हूं अगर आपका फोन लॉक हो जाता है तो आप लोग इसकी मदद से उसे दोबारा अनलॉक कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है अगर आप लोग किसी भी फोन को फैक्ट्री रिसेट करते हैं तो उसका सारा डाटा फोटो वीडियो सॉन्ग डिलीट हो जाता है तो अगर आप लोग फैक्ट्री रिसेट करना चाहते हैं उसके लिए आपको अपने के वॉल्यूम बटन को और अप बटन को एक साथ दबाना है और उसके बाद आपके सामने तन्हाई का Data/Factory Reset तो आपको बस उसी पर क्लिक कर देना है और तब आप लोगों के सामने System Reboot लिखा हुआ आएगा और तब आपका फोन उस पर क्लिक करने के बाद फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा |
Find My Device [ फाइंड माई डिवाइस ]
दोस्तों यह सबसे आसान तरीका है अपने फोन का लॉक तोड़ने के लिए आप लोगों को सबसे पहले अपने किसी भी ब्राउज़र में जाना है और वहां पर सर्च करना है फाइंड माय डिवाइस और उसके बाद साइड में आप लोग उस जीमेल को डालना है जो जीमेल आपके उस फोन में वह जिसका आपको लॉक तोड़ना है जैसे ही जीमेल को डाल देंगे आप लोग के सामने बहुत ऑप्शन आएगा रिंग करने के लिए मोबाइल खोजने के लिए और रिसेट करने के लिए तो आप को रिसेट क्यों ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और बिना आपके फोन को छुए रिसेट कर सकते हैं बहुत ज्यादा आसान तरीके है
Forgot password [ फॉरगेट पासवर्ड ]
जी हां दोस्तों इस तरीके की मदद से भी अपने फोन को पासवर्ड तोड़ सकते हैं किसके लिए अपने फोन की स्क्रीन पर आप जो भी लॉक लगाए हैं उसको आपको ज्यादा बाद ट्राई करना है तब आप लोग के सामने फॉरगेट पासवर्ड का एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करके आपको आपका जीमेल पासवर्ड जो भी डिटेल्स मांगेगा आपको डालना है उसके बाद आपका सक्सेसफुली फॉरगेट हो जाएगा
तो दोस्तों यही थी कुछ ऐसे तरीके इनकी मदद से आप अपने फोन के पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं अगर जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं फिर मिलते हैं एक और बढ़िया आर्टिकल के साथ