Table of Contents
केशर इतना महंगा क्यों मिलता है – केशर कितना रुपया किलो है ?
दोस्तों आप लोगों ने केसर का तो नाम जरूर सुना होगा केसर एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे हम लोग अक्सर खाने पीने की चीजों में इस्तेमाल करते हैं जैसे कि अगर हमारे घर गुलाब जामुन रसगुल्ला मलाई पेड़े या फिर कुछ भी मीठा चीज बनता है तो हम लोग ऊपर से जरूर उसमें थोड़ा सा केसर मिलाते हैं या फिर जब भी हमारे घर खीर या फिर सेवईया बनता है तो हम लोग उसमें केसर मिलाते हैं लेकिन क्या कभी आप लोगों ने सोचा है कि आखिर के सर हम लोग इतना कम क्यों इस्तेमाल करते हैं क्योंकि के सर बहुत ही ज्यादा महंगा है अब आप लोग सोच रहे हैं वह कितना मांगा चलिए मैं आपको बताता हूं
![]() |
केशर इतना महंगा क्यों मिलता है – केशर कितना रुपया किलो है ? |
1 किलो केसर का कितना दाम है ?
इस समय केसर की दाम की दूरी लगभग 75,000 से ₹130000 किलो तक है और किसी भी चीज में केसर को हम बहुत ही कम मात्रा में यूज करते हैं यही एक बड़ा कारण है कि के सर बहुत ही ज्यादा महंगा मिलता है पूरे भारत में जितने भी खाद्य पदार्थ हैं उसमें सबसे ज्यादा महंगा केशर ही है केसर को इंग्लिश में हम लोग Saffron कहते है
केसर इतना महंगा क्यों है ?
चलिए मैं आपको सबसे बड़ा रीजन बताता हूं कि केसर इतना महंगा क्यों मिलता है दरअसल केसर भारत के कुछ सबसे बढ़िया राज्यों में ही बस उगता है इसीलिए केसर मांगा मिलता है और केसर को उगाने के लिए हमको जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों और ठंडे स्थानों की जरूरत पड़ती है
मैं आपको बता दूं कि सर उगाने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है जैसे कि आपको Saffron के फूलों के धागे काफी ज्यादा नाजुक होते हैं इसीलिए इन्हें किसी मशीन से नहीं बल्कि हाथों से उगाया जाता है और जब के सब उड़ा दिया जाता है उसके कुछ महीने बाद उसको छोटे-छोटे फूल आते हैं और उन्हीं फूलों के अंदर केसर आता है जिससे हम अपने हाथों से निकालते हैं और लगभग 80 हजार फूलों में सिर्फ तीन सौ ग्राम ही केसर निकलता है यही एक बड़ा कारण है कि केसर इतना ज्यादा महंगा मिलता है
केसर के क्या-क्या फायदे हैं ?
चलिए मैं आपको केसर के कुछ सबसे बढ़िया फायदे के बारे में बताता हूं जिसे सुनकर आप लोग काफी ज्यादा चौक जायेंगे |
दोस्तों अगर महिलाएं गर्भवती होती हैं तो उन्हें दूध में केसर मिलाकर देने से उनके शरीर में ताकत आती है और ऊर्जा भरी रहती है और चिड़चिड़ापन कम हो जाता है और अगर कमजोरी सर्दी जुकाम खांसी कुछ भी है तो आप लोग उससे बढ़िया कर सकते हैं
2 ग्राम केसर की क्या कीमत है ?
इस समय 1 ग्राम केसर का मूल्य 1695 रुपए है और केसर इंडिया में सबसे ज्यादा केसरी बिकता है क्या यह आप लोगों को पहले पता था ?
केसर के फायदे स्किन के लिए ?
अगर आप लोग की स्क्रीन पर किसी भी तरीके का दाग है तो आप लोग केसर की मदद से उसे ठीक कर सकते हैं या फिर अगर आपके शरीर पर एंटीफंगल्स या फिर चेहरे पर दाना निकल रहा है तो आप लोग इस समत्का ली दवाई से बिल्कुल ठीक कर सकते हैं
उम्मीद करता हूं दोस्तों के सर के बारे में इतनी जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करेगा फिर मिलते हैं एक और बढ़िया लेख के साथ