Table of Contents
गूगल का मालिक कौन है | Google Ka Full Form
कल के जमाने में जब भी आपको किसी चीज का नॉलेज नहीं रहता है तब आप लोग उसे गूगल पर सर्च करते हैं लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि गूगल को किसने बनाया था और गूगल का मालिक कौन है आज हम गूगल का सभी प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं जैसे कि अगर आपको वीडियो देखना है तो आप लोग यूट्यूब पर देख रहे हैं अगर आप लोगों का ही जाना है तो आप लोग मैप के द्वारा जा रहे हैं और सारी जानकारी आप लोग गूगल से ही निकाल ले रहे हैं तो आपको यह भी जानना जरूरी है कि गूगल के मालिक कौन है और इसे किसने बनाया था
![]() |
गूगल का मालिक कौन है | Google Ka Full Form |
आज जितने भी लोग फोन चलाते हैं वह सारे लोग गूगल के बारे में जानते होंगे आजकल पूछे बंदे ऐसे होंगे जो गूगल के बारे में नहीं जानते होंगे गूगल कितनी बड़ी कंपनी बन चुकी है जो कि अगर आपको कुछ भी सर्च करना है और आप लोग जैसे सर्च करेंगे आप लोग कब मिल जाएगा और हम लोग का काम और भी आसान हो गया है
गूगल के मालिक का क्या नाम है | Google का मालिक कौन है
वैसे तो गूगल कंपनी की शुरुआत 1997 में ही शुरू कर दी गई थी या एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर बनाई गई थी लेकिन 22 सालों बाद इस कंपनी ने पूरा ही अपना सिस्टम बदल दिया धीरे-धीरे इस कंपनी को एक सर्च इंजन बनाया गया और 21 से 22 सालों बाद इस कंपनी को पूरी तरीके से सर्च इंजन में बदल दिया गया और इस कंपनी की शुरुआत दो दोस्त मिलकर किए थे एक का नाम था लैरी पेज और दूसरे के नाम था सर्गे ब्रिन यही दो बंदों ने मिलकर गूगल कंपनी को बनाया था |
जब गूगल कंपनी को बना दिया गया तब 2004 में ब्रिन और लैरी पेज इस कंपनी को तब लिख कर दी जाए और इस कंपनी में ना कोई सीईओ था और ना कोई मालिक इस कंपनी में सब शेयर होल्डर थे यानी कि थोड़ा थोड़ा सबका हिस्सा था |
लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज और ग ब्रिन के पास था इसीलिए यह दोनों आज दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल हुए हैं |
अगर हम बात करे लैरी पेज के नेटवर्क के बारे में तो लैरी पेज का नेटवर्थ करीबन 103 बिलियन यूएस डॉलर है और वही ब्रिन का नेटवर्थ 102 बिलियन यूएस डॉलर है मतलब दोनों दोस्तों का नेटवर्क में थोड़ा सा डिफरेंट है
( google ) गूगल कहां की कंपनी है | Google किस देश का कंपनी है
अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि गूगल किस देश का कंपनी है आखिर इसका कंपनी कहां पर स्थित है चलिए मैं आपको बताता हूं लैरी पेज और ब्रिन अमेरिका के रहने वाले थे और उन्होंने अपना गूगल कंपनी भी कैलिफ़ोर्निया में खोला था इसीलिए गूगल कंपनी अमेरिका की कंपनी है जिसमें अभी डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग काम कर रहे हैं और अच्छी सैलरी पा रहे हैं
Google के सीईओ कौन है | गूगल के CEO कौन है
चलिए मैं आपको यह भी बता देता हूं कि अभी गूगल का सीईओ कौन है तो गूगल का सीईओ सुंदर पिचाई जो कि भारत देश के निवासी हैं उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था उन्होंने गूगल को कितनी ऊंचाई तक पहुंचाया है इसका पूरा अंदाजा भी नहीं लगा सकते और आज सुंदर पिचाई का नेटवर्थ 600 मिलियन यूएस डॉलर है जो कि आप लोग सोच सकते हैं कितना ज्यादा है |
उम्मीद करता हूं इसलिए कोई मैंने आपको गूगल की सारी जानकारी दी होंगी अगर जानकारी पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न तो मुझे नीचे कमेंट करिए गा