ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करे

हेलो दोस्तों कई बार होता क्या है कि हम लोगों से हमारा ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है और हम लोगों को उसे दोबारा निकलवाने की जरूरत पड़ती है तो उसमें ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर लगता है तो अगर आपको वह नंबर नहीं याद है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए गा आज मैं आपको बताऊंगा कैसे आप लोग बिल्कुल आसानी तरीके से अपने ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर को निकाल सकते हैं .

20210830 083613

Driving licence check by name नीचे मैंने आपको ऐसा तरीका बताया है जिसकी मदद से आप लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर अपने नाम से ही निकाल सकते हो इसीलिए बिल्कुल ध्यान से पूरा पढ़िएगा .

Stap 1• सबसे पहले आप लोगों को भारत सरकार परिवहन विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है driving licence check karne wala app

Stap 2• उसके बाद वहां पर आप लोगों को मेनू बार के नीचे online service option के नीचे ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस का ऑप्शन चुनना है 

Stap 3• उसके बाद आप लोगों के सामने नया पेज खुलेगा और वहां पर DL SEARCH का एक ऑप्शन नजर आएगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है और आप लोगों से आपकी पर्सनल जानकारी मांगेगा . Driving licence check karne ki website

Stap 4• और यहां पर आप लोगों को अपना राज्य अपना फर्स्ट नेम लास्ट नेम डेट ऑफ बर्थ डे आरटीओ ऑफिस और एक कैप्चा कोड को फील करके आगे बढ़ना है

Stap 5• उसके बाद आपको एक ऑप्शन नजर आएगा फाइंड एप्लीकेशन नंबर का आपको उस पर क्लिक कर देना है 

और उसके बाद आपका driving licence number वहां पर बिलकुल आसानी से दिख जाएगा .|

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन 

दोस्तों मैंने आप लोगों को ऊपर बिल्कुल अच्छे से समझाया है कि कैसे आप लोग ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर अपने मोबाइल से ही घर बैठे निकाल सकते हो बस अपने नाम के द्वारा तो उस लेख को आप लोग पूरा जरूर पढ़िए गा .

Driving licence से related FAQs

Q•1 ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 2021
Ans आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कुल 200 रुपए से ₹300 तक खर्च करना पड़ेगा 

Q•2 ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर क्या करे ?
Ans अगर आप लोगों का driving licence खो जाता है तो आप लोग नया बनवा सकते हो या फिर उसे ही निकलवा सकते हो 

Q•3 ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल फीस 2021?
Ans अगर आप लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल करना चाहते हो तो उसके लिए ₹200 नेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान किया जाता है 

Q•4 नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करें ?
Ans आपको सरकारी परिवहन वेबसाइट में जाकर डेट ऑफ बर्थ डे पूरा नाम डालना है उसके बाद आप लोग अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर देख सकते हैं 

Q•5 नया ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में आता है ?
Ans driving licence आवेदन करने के 15 या 20 दिनों के अंदर आ जाता है 

Q•6 ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे 2021 ?
Ans अगर आप लोग ऑनलाइन ही घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हो तो आपको आरटीओ विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है आपको पूरे दस्तावेजों को भरना है और अप्लाई कर देना है

Q• 7 ड्राइविंग लाइसेंस बना है या नही कैसे चेक करे ?
Ans आप लोगों को आरटीओ विभाग के वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद driving licence status के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना है और आपको पता चल जाएगा 

आप लोगों ने क्या सीखा ?

इस लेख में मैंने आपको पूरी तरीके से जानकारी दिया है कि कैसे आप लोग अपने ड्राइविंग लाइसेंस को चेक कर सकते हो और उससे जुड़ी पूरी जानकारी दी है अगर जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा फिर मिलते हैं ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *