Table of Contents
दुनिया के टॉप 5 सबसे खतरनाक अपराधी
यूं तो दोस्तों दुनिया में हमेशा कोई ना कोई अपराधी अपराध करता है और अपना नाम बनाने के चक्कर में जेल चला जाता है आज मैं आपको कुछ ऐसे आरोपी के बारे में बताऊंगा जो पूरी ही दुनिया में अपना आतंक फैला दिए थे और पुलिस द्वारा मारे गए जिससे बड़े-बड़े देशों की सरकारें भी डरती थी तो चलिए देखते हैं कौन थे वह दुनिया के 5 सबसे खतरनाक अपराधी
![]() |
Who was the biggest criminal in the world? |
1. जैगविन गजमैन
जी हां दोस्तों अमेरिका का यह जैगवीन गजमैन बहुत ही ज्यादा खतरनाक अपराधी माना जाता था अमेरिका शहर में पूरे ही देश में आधा ड्रग्स की सप्लाई यह गैंग करता था इस गैंग में 3 लोग थे जो और भी गैंग बनाते हुए जा रहे थे जब अमेरिका की सरकार को इस बात का पता चला तब उसने पुलिस को आदेश दिया इसे पकड़ने के लिए लेकिन पुलिस के हाथ यह लोग नहीं आ पाएं और यह लोग जाकर मेक्सिको की पहाड़ी में छुप गए हैं
2. दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम को भारत के सबसे बड़े मोस्ट वांटेड मुजरिम में माना जाता है 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट में दाऊद इब्राहिम को भी शामिल अपराधी मानकर इसकी तलाश जारी है मुंबई हमले में 260 लोगों की मौत हुई थी और 12:00 सौ से ज्यादा लोग घायल थे दाऊद के गैंग में करीबन 5000 लोग से भी ज्यादा शामिल होने की खबर है दाऊद इब्राहिम को आतंकियों से जुड़ा होने का भी पूरा पुख्ता सबूत मिला है अब इसको सरकारी खोज रही हैं
3. सीमियन मोगलोबिज
दोस्तों यह नाम रूस के सबसे खतरनाक नामों में माना जाता है और यह एक बहुत ही बड़ा अपराधिक नाम है 2008 में टैक्स की चोरी आरोप में इन को गिरफ्तार किया गया था और लेकिन कोई पुख्ता सबूत ना होने के कारण 2009 में छोड़ दिया गया और इस पर सरकार का 150 मिलियन डॉलर का पाठ करने का आरोप है इसकी वजह से अमेरिका ने इस पर पाबंदी लगाई है और यह रूस और अमेरिका में हथियार की तस्करी बिगड़ता है अभी पुलिस इसको को खोज रही है
4. जोसेफ कोनी
दोस्तों यह नाम इतना खतरनाक नाम बन चुका है कि लोग इसे सुनते ही डर जाते हैं जो सिर्फ कोनी लाइट्स रेस्टिटेंट आर्मी का मुखिया है और इसका खौफ युगांडा सहित कई इलाकों में बहुत खतरनाक बताया जाता है इस पर 30000 बच्चे 7000 महिलाओं के साथ बलात्कार रेप हत्या और बहुत ज्यादा संगीन अपराधों का दोष है और इसको पूरी पुलिस खोज रही है
5. अलमान अल जोहारी
तालिबान का यह नेता दुनिया का सबसे खतरनाक अपराधी माना जाता है 1998 में सजनिया और केन्या में मौजूद अमेरिकी दूतावास में बमबारी कराने का मास्टरमाइंड यही है और इससे सैकड़ों लोग मारे गए जिसका दोषी सरकारी इसे ही मानती है और इसे खोज रही है ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद जोहारी अल कायदा का मुखिया है |
कुछ तो यहीं थे दुनिया के 5 सबसे खतरनाक क्रिमिनल अपराधी जिसे सरकार अभी भी खोज रही है
यह लेख आपको कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं