दूरबीन का आविष्कार किसने किया था | Durbin ka aavishkar

दोस्तों आप लोगों ने दूरबीन का नाम तो सुना होगा दूरबीन एक ऐसा यंत्र है जिससे हम दूर की चीजों को आसानी से देख सकते हैं और आजकल लाखों लोग दूरबीन का इस्तेमाल कर रहे हैं आज मैं आपको दूरबीन के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा कि दूरबीन क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों और कैसे किया जाता है |

मोबाइल का आविष्कार किसने किया था और कब किया था?  भारत में मोबाइल का आविष्कार कौन किया?
दूरबीन का आविष्कार किसने किया था | Durbin ka aavishkar

दूरबीन क्या है ?

आज के इस आधुनिक युग में लोग करोड़ों की संख्या में दूरबीन का इस्तेमाल कर रहे हैं दूरबीन से हम किसी भी दूर की चीजों को पास में देख सकते हैं अगर आप किसी चीज को देखेंगे जो बहुत ज्यादा दूरी पर है और अगर आप दूरबीन लगाकर देखेंगे तो वह आपको ऐसा लगेगा कि आपकी आंख के सामने हैं दूरबीन में दो सफेद कलर के लेंस होते हैं और दोनों लेंसों के आगे दो डंडी लगा रहता है जिससे कि जब हम लोग उस डंडी में देखते हैं तो जो सामने वाला लेंस रहता है वह हम लोग को किसी भी चीज को नजदीक लाकर दिखाता है आज के समय में आर्मी वाले और बड़े बड़े देश के राजनेता हैं इस यंत्र का इस्तेमाल करते हैं यहां तक कि जो वैज्ञानिक रहते हैं उनके पास बड़ा बड़ा टेलिस्कोप होता है जिससे कि वह अंतरिक्ष की ओर देखते हैं |

दूरबीन का आविष्कार कैसे हुआ था | दूरबीन का इतिहास 

दूरबीन का आविष्कार एक बच्चा मजाक मजाक में किया था चलिए मैं आपको इसके पीछे का पूरा कहानी बताता हूं 
हालैंड के मिडिल वर्क शहर में एक चश्मा व्यापारी रहता था जिसका नाम Hans Lippershey था जोकि लोगों का टूटा फूटा चश्मा बनाता था और उसके दुकान में लोगों के बदले गए चश्मा के बहुत सारे लेंस थे उसी आदमी का एक लड़का था जोकि अपने पापा की दुकान में जाता था खेलने के लिए एक दिन जब वह दुकान पर खेल रहा था तब उसने दो चश्मा का ले लिया और उसको अपनी आंख में लगाकर देखा तो वह बहुत ज्यादा डर गया क्योंकि दूर खड़ी एक दीवार अचानक से उसके पास आए और वह चिल्लाया वह बहुत ज्यादा डर गया था फिर उसने अपना डर शांत करके अपने पापा को अपने पास बुलाया और उनसे सारी घटना बताया उसके पिता अपने बच्चे पर बहुत ज्यादा खुश हुए और उन्होंने कहा बेटा शायद तुमको नहीं पता कि तुमने कितना बड़ा आविष्कार कर दिया है यह आविष्कार मानव जाति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा फिर Hans Leppreshey उसे और बढ़िया बनाना चाहता था जिससे कि लोगों को देखना और भी आसान हो जाए |

दूरबीन का आविष्कार कब हुआ ?

अपने बेटे के खोज के बाद Hans Leppreshey ने 25 सितंबर1608 में उस दूरबीन का पेटेंट अपने नाम करवाया और इस दूरबीन में उसने उत्तल लेंस और अवतल लेंस दोनों का इस्तेमाल किया और तभी से दूरबीन पूरी दुनिया में फेमस हो गया जिसका इस्तेमाल आज करोड़ों लोग कर रहे हैं और यह बहुत उपयोगी भी है 

दुनिया का सबसे बड़ा प्रसिद्ध और उपयोगी दूरबीन कौन कौन से है ?

1• James Webb space telescope 
2• Arecibo Observatory
3• Kepler Telescope
4• Hubble Space Telescope

आज आप लोगों ने क्या सीखा ?

आज इस लेख में मैंने आप लोगों को दूरबीन के बारे में बहुत ही अहम जानकारी दिया है उम्मीद करूंगा यह आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करिएगा फिर मिलते एक और बढ़िया अच्छी जानकारी के साथ ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *