पेटीएम का मालिक कौन है | Who is owner of paytm 2022

paytm ka malik kaun hai aur yah kis desh ka hai 

ऑनलाइन पेमेंट करना कितना आसान हो गया यह तो आपको पता है पहले के लोग घंटों बाद लाइन में खड़ा होकर लोगों के पास पैसे भेजते थे बैंक टू बैंक लेकिन अभी आप लोग के हाथ में ही आपका बैंक है और उसी में से एक का नाम है पेटीएम से आप जिसको मन करे उसको पैसा भेज सकते हैं सिर्फ उसका नंबर लेकर और वह पैसा उसके बैंक अकाउंट में चला जाएगा तो आज मैं आपको यही बताऊंगा कि पेटीएम को किसने बनाया है पेटीएम कब बना था और पेटीएम किस देश का एप्लीकेशन है तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं.    

paytm ka mailk kaun hai aur yesh kis desh ka hai

(Paytm)पेटीएम किस देश की कंपनी है 

आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा एक भारतीय नागरिक है इसीलिए उनकी कंपनी भी भारतीय कंपनी में आती है उनकी कंपनी पेटीएम का जो मुख्यालय है वह नोएडा उत्तर प्रदेश इंडिया में स्थित है इस कंपनी को उन्होंने डीटीएच रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज इत्यादि चीजों के लिए बनाया था लेकिन भारत में जब नोट बंदी हुआ 2016 में तब से उनका यह कंपनी काफी रफ्तार पकड़ लिया है और आज विजय शेखर शर्मा भारत के जाने-माने बिलिनियर है

पेटीएम का मालिक कौन है ?

पेटीएम को विजय शेखर शर्मा ने बनाया है विजय शेखर शर्मा का जन्म 8 जुलाई 1978 को हुआ था उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से अपना पढ़ाई पूरी किए 2017 में विजय शेखर शर्मा भारत के यंगेस्ट बिलेनियर बन गए और उनकी कुल संपत्ति 2.8 बिलियन डालर है 

पेटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है पेटीएम का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों यह बात तो आपको पता होगा कि पेटीएम से हम किसी के मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं पैसे भेज सकते हैं क्या फिर हम बिजली का बिल मोबाइल का बिल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज सारा कुछ हम लोग पेटीएम से ही कर सकते लेकिन क्या आपको पता है पेटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है अगर नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं पेटीएम का मतलब होता है PAY THROUGH MOBILE यानी कि मोबाइल से पेमेंट करना अब तो आप जान ही गए होंगे और पेटीएम की सर्विस अब काफी ज्यादा बढ़ गई है लोगों में आजकल जिसके पास जी स्मार्टफोन है वह पेटीएम का यूज़ जरूर करता है एक वायलेट की तरह अगर आप किसी दुकान पर कुछ सामान लेने का है वहां पर भी आप स्कैन करके पैसा भेज सकते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा आसान है

आज का आलेख कैसा लगा उम्मीद करता हूं आज की इस लेख में आप लोगों ने पेटीएम के बारे में अच्छी सी जानकारी मिली होगी अगर लेख पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा कोई भी प्रश्न है इस लेख से जुड़े तो इसके नीचे कमेंट करिए गा 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *