फोन गर्म होने से बचाएं मोबाइल फ़ोन हीट क्यों करता है ?
![]() |
फोन गर्म होने से बचाएं मोबाइल फ़ोन हीट क्यों करता है ? |
दोस्तों आजकल मोबाइल फोन गर्म सभी लोग का होता है और इसे बहुत ज्यादा लोग परेशान भी हैं कि उनका मोबाइल फोन क्यों गर्म होता है अगर आप लोग नया मोबाइल फोन लेकर आओगे तो वह गर्म नहीं होगा जैसे-जैसे आप लोग उस फोन का यूज करोगे वह फोन गर्म होने लगेगा और हम लोग में से काफी ज्यादा लोग को डर लगता है कि कहीं फोन गर्म होता है तो कहीं फोन फट ना जाए आज मैं आप लोग को बताऊंगा कि आप लोग का मोबाइल फोन क्यों गर्म होता है आप लोग कैसे अपने मोबाइल फोन को गर्म होने से बचा सकते हो इसके लिए मैं आप लोगों कुछ सुझाव दूंगा ! मोबाइल फोन गर्म होने से कैसे बचाएं ?
सबसे पहले मैं आप लोग को बता दूं कि मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है जब आप लोग के फोन में कम स्टोरेज रहता है और कमरे में आता है और उसने आप लोग ज्यादा कुछ डाउनलोड कर ले तू या फिर ज्यादा सॉन्ग म्यूजिक या फिर वीडियो रहता है तभी आपका फोन गर्म करता है और साथ में अगर आपके फोन में ज्यादा बेकार की फाइलें होती हैं वह भी आपकी फोन को गर्म कर देती हैं ! इससे बचने का क्या उपाय है मैं आपको बताता हूं
मोबाइल फोन गर्म होने के कारण
सबसे पहले आपके फोन में जो भी फालतू के एप्लीकेशन है जिसका आप लोग यूज़ नहीं करते हो आप लोग को उनको सारे एप्लीकेशन को डिलीट कर देना है जैसे आप सब उनको डिलीट कर देंगे उसके बाद आप लोगों को क्या करना है मैं आपको बताता हूं ;
मोबाइल फोन हीटिंग प्रोब्लेम
आप अपने फोन में जो भी एप्लीकेशन रखे हैं जैसे की बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन होती है जो आप लोग से बोलती क्यों आपकी फोन को साफ रखेंगे क्लीनर एप्लीकेशन आप सबको उनको डिलीट कर देना क्योंकि आज क्लीनर एप्लीकेशन काम नहीं करती है वह आपके फोन को और ज्यादा खराब कर देती है और आपकी फोन में जंग लगा देती है तो एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है किसी भी कंपनी करती है !!
मोबाइल फोन हैंग करने पर ठीक कैसे करें ?
और अगर आप लोग कब ज्यादा गर्म होता है तब आपको अपने फोन का जो कवर होता है उसे निकाल देना होता है अगर आप लोग अपना खबर निकाल देंगे कुछ समय के लिए तो आपका फोन ठंडा हो जाएगा या फिर आप लोग को अपने फोन का जो सिस्टम होता है उसे अपडेट कर लेना है कभी-कभी सिस्टम अपडेट करने की वजह से आप लोग का फोन ज्यादा गर्म होने लगता है और लोगों को पता नहीं रहता कि सिस्टम अपडेट होने से आपका फोन काफी अच्छा रहता जो भी आपको न्यू सिस्टम अपडेट आया आप लोग को तुरंत अपडेट कर लेना होगा !
फोन गर्म होने के कारण
अगर आपको कब फोन बहुत ही ज्यादा है हैंग कर रहा है और गर्म हो जा रहा है और आप लोग ज्यादा परेशान है तो आप लोग आप अपने फोन को एक बार रिसेट करके देख सकते हो आप लोग अपने सेटिंग में जाना होगा सेटिंग में जाने पर आप लोग अपने पूरे डाटा को बैकअप बना लेना है बैकअप बनाने के बाद आपको अपने फोन को रिसेट कर देना एप से बैकअप वापस ले लेना है तब आप लोग आप देखेंगे तो आप लोग का फोन थोड़ा अच्छा चलेगा और गर्म नहीं होगा !
गर्म मोबाइल को ठंडा कैसे करे
एक मैं आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताता जब भी आपका फोन गर्म होता है तब आपको किसी फैन या कूलर के पास अपने फोन को लेकर खड़ा हो जाना है और दूर से ही ताकि आपका फोन सुरक्षित रहे और ऐसा तभी करें जब आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो आप देखेंगे 2 मिनट बाद ऑटोमेटिक हुआ ठंडा हो जाएगा और यह मेरा खुद का एक्सपीरियंस है
फोन ठंडा का एप्स
आप लोग अपने फोन में गेम खेलते हैं और आप लोग का फोन गर्म हो जाता है तो आप लोग को गेम नहीं खेलना है क्योंकि अगर आप लोग बड़ा बड़ा गेम खेलोगे अपने फोन में तो आपका फोन वैसे ही गर्म हो जाएगा और गर्म के साथ-साथ आपका फोन काफी ज्यादा हैंग करने लगेगा आपका स्क्रीन भी ब्लॉक हो जाएगा तो आप लोग को जितना कम हो सके उतना कम आप लोगों गेम खेलना है !! जियो फोन गर्म क्यों होता है
कभी जब आपके फोन का स्टोरेज भर जाता है उसकी वजह से आप लोग का फोन गरम होने लगता है तो आप लोग अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर स्टोरेज में जाकर देखो कहीं आपका स्टोरेज तो नहीं भरा है अगर आप लोग का स्टोरज भरा है तो उसे 2GB तक हमेशा खाली रखें 2GB तक खाली रखेंगे तभी आपका फोन सही चलेगा और गर्म और है नहीं करेगा ;:!!!
मोबाइल का तापमान कैसे कम करें
आप लोगों का जिस कंपनी का फोन है उसी कंपनी का आप लोग को चारजर यूज़ करना चाहिए कई बार अगर आप लोग बाजार में जाते हैं वहां पर आप लोग को डुप्लीकेट चार्जर मिल जाते हैं जो कि आपकी फोन की बैटरी लाइफ कम कर देते हैं और अगर आप लोग उससे अपने फोन को चार्ज करते तो आपकी बैटरी गर्म हो सकती जिसके साथ बैटरी फोन भी सकती है और आपका फोन गर्म होगा और खराब भी हो सकता है इसलिए आप लोग को बिल्कुल ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करना है जो कि आपकी फोन की कंपनी के ही रिलेटेड हो :!!
मोबाइल फोन गर्म होने से कैसे बचाएं 10 उपाय नया तरीका
तू यही यह कुछ तरीका है जिससे आप लोग ध्यान दोगे तो आप लोग का जो मोबाइल फोन है वह कभी भी गर्म नहीं होगा आप लोग को यार आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट जरूर करिएगा ?!!!!