भारत के 10 सबसे अमीर आदमी 2021
तो दोस्तो हमारे भारत में बहुत सारे लोग हैं जो यह जानना चाहते हैं कि भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है एक मुकेश अंबानी का नाम तो सबको पता होगा पूरे भारत के सबसे अमीर आदमी है लेकिन उनके अलावा भी भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अमीरों के लिस्ट में आते हैं जो कि आज मैं आपको बताने वाला हूं आज मैं आप लोग को 10 ऐसे लोगों के बारे में बताऊंगा जो भारत के सबसे अमीर आदमी है और यह क्या काम करते हैं और इनकी कुल संपत्ति कितनी है पूरी जानकारी में दूंगा तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं
1. मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इनके बारे में कौन नहीं जानता है यह हमेशा अखबार और न्यूज़ में रहते हैं मुकेश अंबानी रिलायंस इडस्ट्रीज के मालिक है हालाकि इन्होने अभी जिओ भी लांच किया है जोकि लोगों क्या इंटरनेट चलाने का अंदाज बदल दिया है हालांकि जिओ इंटरनेट का पैसा बहुत ज्यादा कम है लोग इसलिए जिओ यूज कर रहे हैं और इसमें मुकेश अंबानी का काफी ज्यादा फायदा हो रहा है और इनकी संपति लगभग $49 बिलीयन हो गई हैं
2.अजीम प्रेमजी
अजीज प्रेमजी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और प्रेम जी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन है और आपकी जानकारी के लिए बता दें अजीज प्रेमजी को 2011 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था और आपको बता दे बिप्रो लिमिटेड भारत का तीसरा सबसे बड़ा आउटसोर्स है अगर बात करे इनकी संपति के बारे में तो ओह साल 2018 में बढ़ के $21.1 बिलियन हो गई
3.लक्ष्मी मित्तल
साल 2017 में लक्ष्मी मित्तल भारत के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में छठे स्थान पर थे लेकिन यह भी तीसरे स्थान पर आ गई लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया के सबसे बड़े इस्पात निर्माता कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ है रिपोर्टर के अनुसार लक्ष्मी मित्तल क्वींस पार्क रेजर के शेअर होल्डर भी है इनकी संपति लगभग $18.4 बिलियन है
4.हिंदुजा फैमली
कुछ साल पहले हिंदूजा फैमिली टॉप 10 में भी नहीं अाती थे लेकिन अभी यह इस साल 4 नंबर पर है हिंदुजा फैमली एक हिंदुजा एक सामूहिक कंपनी है इसके मालिक श्रीचंद हिंदूजा और इनके भाई गोपीचंद हिंदुजा है उनकी कंपनी की स्थापना लगभग 1913 में परमानंद दीपचंद हिंदूजा के द्वारा मुंबई में की गई थी वर्तमान में हिंदूजा फैमली की लगभग संपति $18 बिलियन है
5.पालोनजी मिस्त्री
यह शपूरर्जी पल्लोंजी ग्रुप के चेयरमैन हैं और इसके साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है उनकी कंपनी को बने लगभग 151 साल से भी ज्यादा हो गया और यह आयरलैंड के सबसे अमीर व्यक्ति में आते हैं लेकिन ये भारत में पांचवें स्थान पर आते हैं अगर बात करें की कुल संपत्ति के बारे में तो वह $15.6 बिलियन है
6.शिव नादर
शिव नादर HCL टेक्नोलॉजी कंपनी के मालिक है शिवनाथ HCL और इसके नाम पर बने Foundation और चेयरमैन है शिव नादर को उनके कठिन परिश्रम और अधक प्रयास के और सफलता के लिए 2008 में पदम भूषण का सम्मान की चुका है शिव नादर का एक निक नेम भी है जो मैगस के नाम से जाना जाता है फोर्ब्स के मुताबिक इनकी संपति $14.6 बिलियन है
7.गोदरेज फैमली
गोदरेज भारत की सबसे जानी मानी और पुरानी कंपनी में से एक है जिसके मालिक और अध्यक्ष आदि गोदरेज है इनकी कंपनी गोदरेज लगभग 121 साल पुरानी है इनके परिजन अद्रशिज गोदरेज और पिरोजषा गोदरेज इनकी कंपनी गोदरेज की स्थापना की थी इस कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में है इनकी संपत्ति लगभग $14.1 बिलियन है
8.दिलीप शंघवी
दिलीप सांघवी एक बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं दिलीप सांगवी भारत के आठवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं इनकी बड़ी सफलता के लिए इन्हें पदश्री से भी सम्मानित किया गया है इन्होंने अपने पार्टनर प्रदीप घोष के साथ मिलकर सन फार्मास्रायूटिल्स की स्थापना की थी जो कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जेनेरिक निर्माता कंपनियों में से एक है दिलीप सांघवी की लगभग संपत्ति $12.7 बिलियन है
9.कुमार बिरला
आदित्य बिरला भारत की जानी-मानी कंपनी कुमार बिरला जिस के चेयरमैन है और यह एक बिजनेसमैन भी हैं कुमार मंगलम बिरला institute ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के वाइस चांसलर भी है आदित्य बिरला ग्रुप भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप है कुमार बिरला की लगभग संपत्ति $12.5 बिलियन है
10. गौतम अड़ानी
अडानी ग्रुप भी भारत का सबसे ज्यादा माना बिजनेस ग्रुप है इसके अध्यक्ष गौतम अडानी है समूह कोयला व्यापार और खनन तेज और गैस की खोज बिजली उत्पादक एवं बंदरगाहों यह मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक और गैस वितरण आदि का कार्य करता है बोरिंग का व्यापार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के आगे और भी कई देशों में फैला हुआ है की लगभग संपत्ति $ 12 बिलियन हैं
तो अब आप लोग जान गए होंगे कि भारत के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है हालांकि यह जो अमीर आदमी का लिस्ट तैयार होता है यह कारोबार में हो रहे फायदे और घाटे के स्थिति देखते हुए क्या जाता है अभी तो पहले स्थान पर मुकेश अंबानी है और यह रह भी सकते हैं दूसरे स्थान पर अजीज प्रेमजी हैं और इनकी संपत्ति कम और ज्यादा होती रहती है तो ये ऊपर नीचे भी होते रहते हैं अगर आप यह मेरी पोस्ट कुछ साल बाद पढ़ रहे हैं तब मैं कुछ अंदाजा नहीं लगा सकता कि अभी कौन कितने नंबर पर चल रहा है
इसे भी पढ़ें
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया और कुछ सीखने के लिए मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं अगर आपका कोई भी प्रश्न हो तो मुझे इस आर्टिकल के नीचे कमेंट जरूर करें