Red chief company ka Malik kaun hai aur yah kis desh Ka hai ?
![]() |
Red chief ki desh Ka hai ? |
Table of Contents
रेड चीफ कंपनी के मालिक का नाम ?
रेड चीफ कंपनी के मालिक का नाम मनोज ज्ञान चांदनी है जब यह 20 साल के थे तब यह बिजनेस करना चाहते थे एक दिन इनके दिमाग में यह आया कि क्यों ना यह जूते का बहुत ही बड़ा बिजनेस खोलें फिर इन्होंने 1995 में अपना जूते का बिजनेस स्टार्ट किया जिसका नाम लियांग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड रखा लेकिन बाद में यह कंपनी बंद हो गया और 2 साल बाद मनोज ने फिर एक बार कोशिश किया और फिर एक कंपनी खोली जिसका नाम रखा रेड चीफ और वह भी भारत की टॉप शूज कंपनी में आती है
SBI बैंक Account का Balance कैसे चेक करे 2021
उन्होंने अपनी रेड चीफ की कंपनी खोली तो शुरू में बस कानपुर में ही अपनी कंपनी रखना चाहते थे बाकी शहरों में नहीं लेकिन 2010 तक रेड चीफ अन्य विभिन्न राज्यों में भी बट गया 2011 में कानपुर मे पहला एक्सक्लूसिव रेड चीफ आउटलेट शुरू किया
आज रेड चीफ भारत के सभी शहरों से गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गढ़ आंध्र प्रदेश 16 राज्यों से भी ज्यादा प्रदेश में और 180 से ज्यादा स्टोर है ये कंपनी 324 करोड़ से से ज्यादा सालाना कारोबार करती है
रेड चीफ किस देश की कंपनी है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मनोज ज्ञान चांदनी एक भारतीय उद्योगपति हैं इसीलिए रेड चीफ भी भारत की ही कंपनी है रेड चीफ का हेड ऑफिस कानपुर गुजरात मुंबई और शहरों में भी उपलब्ध है इसके बहुत ज्यादा स्टोर भी है
इसे भी पढ़ें
अब तो आप समझ गए होंगे कि रेड चीफ कहा की कंपनी है और इसके मालिक कौन है अगर यह लेख आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई भी प्रश्न है तो नीचे हमें कमेंट करें