Table of Contents
होटल में हिडन कैमरा है या नहीं कैसे पता करें / HOW DETECT HIDDEN CAMERA IN HOTEL ROOM
दोस्तों कई बार हम लोग के साथ होता क्या है कि जब हम लोग कोई लंबे ट्रिप पर जाते हैं तो हम लोग एक रूम बुक करते हैं वहां पर आने के लिए अब वह कोई सा भी होटल हो लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ होटल वाले आपकी प्राइवेसी को लीक करने के लिए होटल में हिडेन कैमरा या फिर स्पाई कैमरा लगवा देते हैं तो अगर आप भी इस चीज से डरते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किसी भी होटल में बाथरूम में जा फिर रूम में कैसे पता कर सकते हैं कि वहां पर कोई हिडन कैमरा या फिर स्पाई कैमरा है या नहीं यह आजकल आप लोग लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है !
![]() |
How To Find Hidden Camera in Hotel Room |
होटल के कमरे में कैमरा कैसे ढूंढे
अगर आप लोग किसी होटल में जाते हैं तो वहां पर बहुत सारी मांगी चीजें रखी रहती हैं जैसे कि कोई म्यूजिक बुफर हो गया या फिर MP3 सॉन्ग सुनने के लिए छोटा डीजे रखा जाता है वह हो गया आप लोगों को उसमें अच्छे से चेक कर लेना है ताकि स्पाई कैमरा बहुत ज्यादा छोटा होता है और वह इन चीजों में आसानी से छुप जाएगा और आपकी गतिविधियां रिकॉर्ड कर सकता है !
होटल के कमरे में हिडन कैमरा है या नहीं कैसे पता करें
जब भी आप लोग किसी मांगे होटल में जाते हो तो आपके रूम में बहुत सारे अगल-बगल लाइट लगी रहती हैं और कई लाइट्स अलग-अलग कलर की रहती है तो आपको क्या करना है कि आपको अपने पूरे रूम की लाइट को बंद कर देना है साथ में आपको अपने रूम की खिड़की भी बंद कर देनी है और फाटक भी ताकि कहीं से भी सूरज की रोशनी या फिर कहीं से भी कोई भी रोशनी ना आए उसके बाद आप लोगों को ध्यान से पूरा रूम चेक करना है अगर कहीं भी हरा कलर का लाइट या फिर रेड कलर का लाइट थोड़ा सा भी आ रहा है तो समझ जाइए उस रूम में कहीं ना कहीं हिडेन कैमरा या फिर स्पाई कैमरा जरूर लगा हुआ है !
और आप लोग को एक जरूरी काम और करना है आप लोगों के रूम में जो भी घड़ी वॉलपेपर या फिर कोई फूल का गुलदस्ता रखा हुआ है तो उसमें ध्यान से चेक करिएगा क्योंकि फूल के गुलदस्ते में भी कैमरा बिल्कुल फिट आ जाएगा और घड़ी में भी आ जाएगा तो कुछ लोग वहां पर भी कैमरा को लगा सकते हैं
दोस्तों एक बार एक न्यूज़ सामने आया था कि एक कपल एक होटल में गए थे वहां पर उनकी कुछ अनदेखी फोटो और वीडियो होटल वालों ने रिकॉर्ड कर लिया और उस लड़के और लड़की को ब्लैकमेल करने लगे तो होटल में यह सब भी होते हैं जब भी आप लोग जाइए पूरा चेक कर लीजिए रूम तब जाकर उसने रहिए
जो सभी जानकारी मैंने आपको प्रदान किया है उसको ध्यान से पढ़िए गा और जरूरत पड़े तो इस्तेमाल करेगा अगर आपको लेख पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो मुझे नीचे कमेंट कर दीजिएगा फिर मिलते हैं एक और बढ़िया आर्टिकल के साथ