नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं Bitcoin के बारे में आज के समय में अगर आप लोग Internet या न्यूज़ खोलते हैं पढ़ने के लिए तो आप लोगों को सबसे ज्यादा जो Trending न्यूज़ देखने को मिलता है वह Bitcoin से जुड़ा हुआ रहता है आखिर या Bitcoin होता क्या है अगर आप लोगों को यह जानना है तो मैंने इस पर एक Article लिखा है नीचे लिंक पर Click करके आप लोग पढ़ सकते हैं
आज के इस Article में हम लोग यह जानने वाले हैं कि एक बिटकॉइन कितने रुपए का आता है अगर आप लोगों को नहीं पता है कि Bitcoin क्या है तो चलिए सबसे पहले मैं आप लोगों को थोड़ा सा समझाता हूं कि बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करता है आखिर क्यों करोड़ों लोग आज बिटकॉइन के पीछे भाग रहे हैं और ऐसा क्या कारण है कि एक Bitcoin लाखो रुपए का बन चुका है
बिटकॉइन क्या होता है | what is bitcoin in Hindi
अगर मैं आप लोगों को देसी भाषा में समझाऊं तो बिटकॉइन एक Internet की currency होती है जैसे कि भारत देश में रुपया चलता है और रुपया को ही हम लोग करेंसी मानते हैं ठीक उसी प्रकार अमेरिका में Dollar चलता है और उस देश के नागरिक डॉलर को ही अपना करेंसी मानते हैं वैसे ठीक इंटरनेट का भी एक अपना करेंसी है जिसे हम लोग Bitcoin कहते हैं हम इसे कभी भी छू नहीं सकते बस इसे हम महसूस कर सकते हैं कि हां हमारे पास बिटकॉइन है
1 बिटकॉइन कितने रुपए का आता है
अगर आप लोगों को यह जानना है कि एक बिटकॉइन कितने रुपए का आता है तो उसका सटीक जवाब है कि आप लोग गूगल के बिटकॉइन Table से यह पता लगा सकते हैं कि एक Bitcoin अभी कितने रुपए का चल रहा है इसके लिए आपको क्या करना होगा मैं आप लोगों को नीचे बताता हूं
आप लोगों को Goggle पर जाना है और Search करना है कि 1 Bitcoin Price in Inr जैसे ही आप लोग इतना सर्च करेंगे आप लोगों के सामने एक graph आ जाएगा जहां पर यह दिखाएं गा की अभी के समय में एक Bitcoin की कीमत कितनी चल रही है और उसके साथ-साथ आज से एक महीना पहले या 6 महीना पहले या फिर 1 साल पहले Bitcoin की कीमत कितनी थी पूरा जानकारी आपको मिलेगा
1 बिटकॉइन प्राइस इंडिया में कितने रुपए हैं
अगर मैं आप लोगों को बताओ एक बिटकॉइन का प्राइस इंडिया में कितना है तो यह लगभग 16 लाख के आसपास है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि Bitcoin cryptocurrency या फिर अन्य cryptocurrency का जो Price रहता है वह एक समय पर स्थिर नहीं रहता है वह हर मिनट में या हर घंटे में बदलता रहता है अगर आज BTC की कीमत ₹16 Lakh है तो कल वह 20 lakh रुपए तक भी जा सकता है यह किसी के हाथ में नहीं होता है
1 बिटकॉइन का दाम कितना बढ़ेगा
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है कि इस साल कभी Bitcoin की कीमत बहुत ही ज्यादा हो जा रही है तो कभी Bitcoin की कीमत बहुत ही ज्यादा नीचे गिर जा रही है इसी बीच जो बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी में पैसा Invest करने वाले हैं उनके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर Bitcoin कितना रुपए तक ऊपर जाएगा चलिए इसके बारे में थोड़ा सा मैं आपको बताता हूं
भविष्य में क्या होगा यह किसी को नहीं पता लेकिन जो बड़े-बड़े पैसा निवेशक है या Criptocurrency निवेशक है उनका यह मानना है कि एक bitcoin की कीमत future में लगभग $100000 तक ऊपर जा सकता है अगर बात करें इंडियन रुपया में यह लगभग 75 लाख रुपए के आस पास होगा
FAQ
बिटकॉइन में पैसा इन्वेस्ट कैसे करें ?
अगर आप लोगों के पास CoinDC या Groww ऐप है तो उसकी मदद से आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते है
बिटकॉइन क्या होता है ?
बिटकॉइन एक Digital currency होता है जो इंटरनेट टू इंटरनेट या Pear To Pear काम करता है
1 बिटकॉइन कितने रुपए का आता है ?
अभी के समय में 1 बिटकॉइन 15 लाख के आस पास ह
और भी पढ़ें
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023
2 step verification क्या होता है
Jio phone Me Free Fire Kaise Khele
आईपीओ क्या होता है | What is IPO
गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे
कुछ आखिरी शब्द
दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि Bitcoin kya hota hai और 1 बिटकॉइन की कीमत भारत में कितना है पूरी जानकारी
जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें