1 डॉलर में कितने रूपये होते है 2023 में | $1 Dollar To INR

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं डॉलर के बारे में आप लोगों ने कभी ना कभी न्यूज़ पर या फिर इंटरनेट पर डॉलर मुद्रा के बारे में जरूर सुना होगा तो आप लोग के अंदर भी यह जानने की इच्छा जरूर उठी होगी कि डॉलर किस देश की करेंसी है या फिर $1 में कितने रुपए होते हैं तो अगर आप भी यह सब जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए

आज पूरी दुनिया पैसे के पीछे भाग रही है और उसी पूरी दुनिया के साथ रहने वाले लोग भी पैसे के साथ भाग रहे हैं अगर आपको कुछ भी काम कराना है तो उसमें पैसे जरूर लग रहे हैं यानी कि पैसे के बिना आप इस पृथ्वी पर एक दिन भी जिंदा नहीं रह सकते पैसा हमारे लिए बहुत जरूरी हो चुका है और उसी पैसे में एक पैसे का नाम सबसे ऊपर आता है जिसे हम लोग डॉलर के नाम से जानते हैं 

वैसे तो डॉलर बहुत सारे देशों में चलता है और उस देश की करेंसी है लेकिन डॉलर मुद्रा के बारे में जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना रहता है उस देश का नाम अमेरिका है आप लोगों ने यह तो सुना होगा कि अमेरिका बहुत ही ताकतवर देश है और मुद्रा के मामले में भी वह अव्वल नंबर पर आता है

$1 में कितना रुपया होता है – 1 Dollar me Kitne Rupye Hote hai 2023

आप लोग यह तो जानते होंगे कि हर एक देश की मुद्रा का उसका एक अलग पहचान रहता है जिस तरह भारत की मुद्रा का पहचान ₹ है ठीक उसी प्रकार अमेरिका की मुद्रा डॉलर की पहचान $ है और ऐसे ना जाने कितने हैं देश है जिनकी अलग-अलग पैसे की पहचान है अमेरिका में लोग डॉलर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं अगर वही डालर हमारे इंडिया में आ जाए तो उसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है 

यानी की 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत हमारे इंडिया में 75 रुपया है और यह कोई ठीक नहीं है डॉलर की कीमत इंडिया में बढ़ती घटती रहती है यह कभी निश्चित नहीं रहता है कि इंडिया में डॉलर की कीमत कितनी होगी कभी ऊपर तो कभी नीचे होता रहता है 

डॉलर का इतिहास क्या है | Dollar currency History in Hindi

अब चलिए मैं आप लोगों को डॉलर का इतिहास बताता हूं जैसा कि आप जानते हैं आज के समय यानी कि 2022 में $1 की संख्या 75.60 रुपए है मतलब आप अगर $1 अमेरिका से लेकर इंडिया में आएंगे तो उसकी कीमत बढ़ जाएगी जो कि हमारी करेंसी से बहुत ज्यादा कीमती है 

लेकिन शायद आप लोग यह भी जानते हैं कि हमारे देश की करेंसी मुद्रा का इतिहास कितना पुराना है जब हमारे देश में अंग्रेजों का शासन चलता था उस समय $1 एक रुपए के बराबर था यानी कि अगर आप लोग अमेरिका से $1 लेकर आएंगे तो इंडिया में ₹1 होता था और ऐसा बहुत सालों तक चला जब देश आजाद हुआ तब वह बहुत आर्थिक तंगी से गुजरने लगा उस समय अंग्रेज भारत छोड़कर भाग चुके थे 

आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए भारत की सरकार ने विदेशी सरकार से पैसे लोन लेंगे और उसके बाद हमारे देश की मुद्रा धीरे-धीरे नीचे गिरने लगी और एक समय ऐसा आया जब मुद्रा उतना ही रह गया और डॉलर की कीमत आसमान छू गई चलिए मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समय तक डॉलर कितने घटा और बढ़ा पूरी जानकारी

1 डॉलर कितना रुपया 2022 | Dollar क्या होता है और यह कहाँ की मुद्रा है

भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री का नाम जवाहरलाल नेहरू था और उन्होंने 1947 से लेकर 1964 तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहें और उस समय $1 की कीमत इंडिया में ₹1 से 4.76 रुपया तक पहुंच गया था 

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री 2 साल भारत के प्रधानमंत्री बने रहे और उस समय एक डॉलर की कीमत 4.76 की कीमत से बढ़ कर 6.36 हो गया था

भारत के तीसरे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी 1967 से 1976 तक भारत की प्रधानमंत्री बनी रहे और उस समय एक डॉलर की कीमत इंडिया में 8.96 रुपए हो गई थी 

और उसके बाद 1977 से 1979 तक भारत के प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई बने रहे और इन के समय में $1 की कीमत इंडिया में 8.13 रुपये पहुंच गई थी

और इसके बाद फिर इंदिरा गांधी की सरकार आई तब 1980 से 1984 तक इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री बनी रहे और उस समय एक अमेरिकी डॉलर की कीमत भारत में 11.36 रुपया हो गया था 

इंदिरा गांधी के बाद राजीव गांधी की सरकार आई और उस समय 1985 से 1989 तक राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री बने रहे और उस समय डॉलर की कीमत इंडिया में 16.23 रुपए पहुंच गया था

और उसके बाद श्री वी पी सिंह और पीवी नरसिम्हा राव और उसके बाद श्री एचडी देवे गौड़ा और श्री आई जे गुजराल इन सब लोगों की सरकार में 1 डॉलर की कीमत इंडिया में 41.06 रुपया पहुंचा गया था 

डॉलर की सबसे ज्यादा कीमत अटल बिहारी वाजपेई जी की ए समय में बड़ा अटल बिहारी बाजपेई 1999 से 2003 तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहे और 2003 तक एक अमेरिकी डॉलर की कीमत भारत में 46.58 रूपया हो गया था

और उसके बाद 2004 से 2013 तक श्री मनमोहन सिंह जी की सरकार रहे और उनके समय में एक अमेरिकी डॉलर की कीमत भारत में 57 रुपया तक पहुंच गया था 

और उसके बाद सरकार आई नरेंद्र मोदी जी की नरेंद्र मोदी जी 2014 से 2020 तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहे और अभी भी है और 2020 तक एक अमेरिकी डॉलर की कीमत भारत में ₹70 हो गया था और आज के समय में यानी कि 2022 में यह ₹75 से भी ऊपर है 

FAQs

अमेरिका का $1 इंडिया में कितना होगा ?

74.63 रुपया और यह घटता और बढ़ता रहता है 

अमेरिका की करेंसी क्या है ?

अमेरिका की करेंसी डॉलर है 

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौन सी है ?

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कुवैत दिनार है

सबसे बड़ा नोट कौन से देश का है ?

इस समय दुनिया का सबसे बड़ा नोट दक्षिण कोरिया में चल रहा है 50,000 का एक नोट

और भी पढ़ें 

आईपीओ क्या है इसमें पैसा लगाना चाहिए या नहीं

शरीर में खून और प्लेटलेट्स कैसे बढ़ाए 2022

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के तरीके 2022 में

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें पूरी जानकारी 

इस लेख का निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है कि $1 में कितना भारतीय रुपया होता है और डॉलर का इतिहास अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा धन्यवाद

Leave a Comment