10+ Best Video Banane Wala Apps Download 2023 | वीडियो बनाने वाला ऐप

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का नए Post में आज मैं आप लोगों को Video Banane Wala App 2023 के बारे में बताने वाला हूं आप लोग अगर Internet पर Search करते हैं वीडियो बनाने वाला ऐप्स तो वहां पर आप लोगों को कई तरह तरह के Application के बारे में बताया जाता है लेकिन उनमें से कुछ ही एप्लीकेशन Video Edit करने लायक होती हैं

लेकिन आज मैं आप लोगों को Best Video Editing Apps के बारे में बताऊंगा जिनसे आप लोग किसी भी प्रकार का वीडियो एडिट कर सकते हैं अगर आप लोगों का YouTube Channel है और Short Video बनाते हैं तो उसके लिए भी Video Edit कर सकते हैं Max TakaTak पर वीडियो बनाते हैं

तब भी आप लोग Video Editing कर सकते हैं और भी बहुत सारे जैसे WhatsApp Status, Instagram Reels, Moj App है जो इन सब के लिए आप लोग वीडियो एक Click में Edit कर पाएंगे बहुत ही उपयोगी Application है चलिए इस लेख को शुरू करते हैं

2023 Best Video Banane Wala App Download

अगर आप लोग कोई एक बहुत बढ़िया Video Banane Wala App Download  करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं इस तरह के एप्लीकेशन आप लोगों को Play Store पर मिल जाएंगे बस आप लोगों को खुद से निर्णय लेना है कि कौन सा Application आप लोगों के लिए बढ़िया है जिससे आप बहुत आसानी से वीडियो को Edit कर सकते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं किस तरह का Video Editing आप लोगों के लिए अच्छा रहेगा और वीडियो एडिटिंग App में कौन-कौन से Feature होने चाहिए ।

#1 आप लोग किसी ऐसे Video Editing App का चुनाव करें जिसमें वीडियो एडिट करना बहुत ज्यादा आसान हो

#2 उस वीडियो एडिटिंग में Croma Key की का Option जरूर दिया जाए ताकि अगर आप लोग कभी अपना Background हटाना चाहे तो हटा सकते हैं

#3 किसी भी ऐप में High Resolution Export का Option जरूर होना चाहिए ताकि आप वीडियो अपनी मर्जी से Quality सिलेक्ट कर सकें

#4 फोटो से वीडियो बनाने का Feature हर एक वीडियो एडिटिंग Application में जरूर होना चाहिए

#5 कॉपीराइट Free Music लाइब्रेरी यह एक बहुत ही Main Point है किसी भी वीडियो Application के लिए ताकि आपके वीडियो के ऊपर कोई Copyright ना आए

Photo Se Video Banane Wala Apps Download 2023

अब चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को बताता हूं Internet के कौन से ऐसे वह 10+ Best Video Banane Wala Apps हाय जिनका इस्तेमाल आप लोगों को जरूर से करना चाहिए अगर आप लोग फोन से Video Edit करते हैं ना करना चाहते हैं तो Application का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है

1• Power Director | Video Banane Wala App

पावर डायरेक्टर एक बहुत ही खास Application है वीडियो को Edit करने के लिए अगर आप लोग कोई Premium Application नहीं खरीदना चाहते हैं और Free में ही काम चलाना चाहते हैं तो Power Director आप लोगों के लिए एक बेस्ट Application होगा इसकी मदद से आप लोग बहुत ही बढ़िया Video Edit कर सकते हैं इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के सारे Feature Free में मिल जाएंगे जैसे Non Copyright Music, Croma key, Video Effect, Stabilizer और यह सब Feature आप लोगों को बिल्कुल Free में मिलेंगे

यह Application खासकर उन लोगों के लिए है जो YouTube पर Video बनाते हैं या फिर अन्य सोशल मीडिया के लिए अपना खुद का Short Video बनाते हैं तो उनसे या बहुत ही बढ़िया वीडियो Edit कर सकते हैं आप लोग इससे अपने चैनल के लिए intro भी बना सकते हैं

Video Banane Ka Application Download 2023

2• VideoShow

अगर आप लोग Video Edit करने के लिए किसी सिंपल Application की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं Videoshow एक बहुत ही सिंपल Application है जहां से आप किसी भी Short Video को या Long Video को Edit कर सकते हैं और उसे HD Quality में Save कर सकते हैं आप लोग इसमें छोटे-मोटे Effect और Stylish Taxt जैसे चीजें भी Add कर सकते हैं जिससे आपका वीडियो और अच्छा दिखेगा

Android Best Video Editor App

3• InShot Editor

InShot एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसे प्ले स्टोर पर 12 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है इसे हम लोग All In One Video Maker भी बोल सकते हैं इसमें आप लोगों को Video Editing के सारे Feature मिल जाएंगे जैसे कि आप लोग फोटो में गाना लगाकर Video बना सकते हैं अपने फोटो को Edit कर सकते हैं Background Remove कर सकते हैं और बहुत सारे छोटे मोटे Effect भी लगा सकते हैं

20+ Best Video Banane Wala Apps Download 2023 Free

4• Kinemaster

अगर आप लोग मोबाइल से वीडियो एडिट करते हैं तो आप लोगों ने Kinemaster का नाम जरूर सुना होगा यह एक बहुत ही Popular Application है जिसे $100 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं यहां पर आप लोग एक बहुत ही शानदार Video Editing कर सकते हैं इसमें आप लोगों को वीडियो एडिटिंग के सारे Feature मिलेंगे वह भी Free में जैसे कि

Slow Motion & Fast Motion Effect
Chroma Key Features
Add Voice And Music
Layers Add on Video
Video Export HD, 4k, 1080p

जितना भी फीचर मैंने आपको ऊपर बताया है Kinemaster Video Editing Application  में आप लोगों को यह सब Feature मिलेगा वह भी Free Version में अगर आप लोग Kinemaster का Premium Version खरीद लेते हैं तब आप लोगों को इससे भी कई ज्यादा फीचर मिलेगा जिस तरह आप Laptop में एक Professional Video Editing  कर पाएंगे ठीक उसी प्रकार आप लोग मोबाइल से KineMaster पर भी कर सकते हैं बस आप लोगों को Video Editing आना चाहिए

Best Video Editing Software

5•  Alight Motion

अगर आप लोग किसी ऐसे Application की तलाश कर रहे हैं जिसकी मदद से आप लोग Video Edit कर सकें और उसमें Colourful Effect लगा सके Alight Motion आप लोगों के लिए एक बेहतरीन Application साबित होने वाला है Play Store पर इस Application को 50 Million से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है यह Application आपके मोबाइल में बिल्कुल अच्छे से काम करेगा इस Application से आप लोग Video Edit करते हैं तो ऐसा लगेगा आप लोगों ने किसी प्रोफेशनल वीडियो एडिटर से Video Edit करवाया है

Video Banane Wala App | Video Maker App 2023

6• Adobe Premiere Rush

अगर आप लोग Video Editing सीख गए हैं और किसी ऐसे Application की तलाश कर रहे हैं जिससे आप लोग प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकें तो Adobe Premiere Rush एप्लीकेशन आप लोगों के लिए बहुत बढ़िया साबित होने वाला है हालांकि इस Application का इस्तेमाल ज्यादा लोग नहीं करते

क्योंकि या चलाने में थोड़ा कठिन है लेकिन अगर आप लोग इसका Tutorial YouTube पर देख लेंगे तो आप लोग सीख जाएंगे और बहुत ही आसानी से किसी भी वीडियो को Edit कर पाएंगे Play Store पर इस Application को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है

YouTube Video Edit Karne Wala App 2023

7• YouCut Video Maker

इस Application को खास मोबाइल वर्जन के लिए बनाया गया है अगर आप लोग इस Smartphone में वीडियो Edit करना चाहते हैं YouCut एप्लीकेशन आप लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया होने वाला है इस Application को Play Store पर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है इस Application की खास बात यह है कि इसमें आप लोगों को ज्यादा Feature नहीं मिलेंगे आप लोग बहुत ही आसानी से अपने किसी भी वीडियो को सिंपल तरीके से Edit कर सकते हैं यह उन लोगों के लिए है जो YouTube Short पर या Instagram Reels पर Short वीडियो बनाकर Upload करते हैं

Video Editor Without Watermark

8•  VITA

VITA एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग Application है आप लोग इसे Play Store से Download कर सकते हैं VITA App को लगभग 10 करोड से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है इस Application की खास बात है कि आपको Watermark देखने को नहीं मिलेगा और इतना ही नहीं इस Application की मदद से अब

10+ Best Video Banane Wala Apps Download 2023  वीडियो बनाने वाला ऐप

किसी भी वीडियो को Colouring कर सकते हैं उसमें अलग-अलग प्रकार के Effect लगा सकते हैं और Music भी Add कर सकते हैं पूरा बिल्कुल सिंपल तरीका है इस Application का इस्तेमाल आप लोग एक बार जरूर करें

वीडियो बनाने वाला ऐप्स खतरनाक | Video Banane Wala Gana

9• Filmora Video Edit – Video

दोस्तों अगर आप लोग Laptop का इस्तेमाल किए होंगे तो आपको पता है कि फिल्मोड़ा नाम का एक Software आता है जिसकी मदद से आप लोग Laptop में किसी भी वीडियो को Edit कर सकते हैं लेकिन अभी Filmora का एक Android Version भी आ चुका है जिसे आप लोग अपने Smartphone में Download करके किसी भी वीडियो को बिल्कुल Professional तरीके से Edit कर सकते हैं देखने में ऐसा लगेगा जैसे आप लोगों ने Laptop से किया है तो अभी जाओ और Play Store से इस Application को Download करो इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है और इस्तेमाल किया है

Video Banane Wala App Kaun Sa Hai 2023 New

10• Node Video Pro Video

अगर आप लोग एक Click में अपने वीडियो को Edit करना चाहते हैं तो Node Video Pro Video एप्लीकेशन आप लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया साबित होने वाला है खासकर इस Application का इस्तेमाल मैं खुद करता हूं इसमें आप लोगों को ढेर सारे फीचर मिल जाते हैं वीडियो को Edit करने के लिए आपको ऐसा लगेगा कि

आप एक Premium Application से अपने वीडियो को Edit कर रहे हैं जितना भी Feature और Effect आता है Video Edit करने के लिए वह सब आपको इस Application के Free Version में मिल जाएगा तो एक बार आप लोग इस Application को जरूर से इस्तेमाल करिएगा

FAQ

Mobile Me Video Edit Kaise Kare ?

मोबाइल में वीडियो Edit करने के लिए आप KineMaster का इस्तेमाल कर सकते हैं

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि 10+ Best Video Banane Wala Apps Download 2023 | वीडियो बनाने वाला ऐप अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment