दोस्तों आज के समय में लोग विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं कुछ लोग भारत में ही बहुत बड़ी बड़ी डिग्री हासिल कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी बातें रहते हैं जिन पर वह ज्यादा ध्यान नहीं देते और बहुत सारे लोगों को पता भी नहीं होता है जैसे कि अगर आपसे कोई पूछते 10 फीट में कितने इंच होते हैं तो आप लोगों को नहीं पता रहेगा तो क्या जवाब दोगे

इस तरह के जो सवाल होते हैं वह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं आज के समय में बहुत सारे लोगों को फुट और इंच के बारे में नहीं पता है आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि 10 फुट में कितने इंच होते हैं और फुट और इंच क्या होता है अगर आप लोग इससे जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे
इंच क्या होता है | What is Inch in Hindi
दोस्तों Inch एक लैटिन भाषा है जो कि “Uncia” से लिया गया है यानी कि इसका उत्पत्ति इसी भाषा से हुआ है और अगर मैं आपको इसका मतलब बताऊं तो *One Twelfth* मतलब कि 12 हिस्सों में उसी का एक हिस्सा होता है और उसे ही हम लोग इंच माप की इकाई कहते हैं
उदाहरण = 1 इंच = 1 तो वही 3 फीट 5 इंच को 2’5″
फुट क्या होता है | What is Foot In Hindi
दोस्तों फुट शब्द भी लैटिन भाषा से निकल कर सामने आया है “Pes Mannualis” है अगर मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान भाषा में समझाऊं तो जब 12 inch एक साथ मिलते हैं तो यह एक Foot बन जाता है
उदाहरण के लिए मैं आपको समझाऊं तो 1 फुट में 1′ होगा और इसी प्रकार 10 Foot में 10′ होगा जिसे आसान भाषा में हम 20ft कह सकते है
10 फुट में कितने इंच होते है | 10 Foot in Inch
दोस्तों ऊपर मैंने आप लोगों को Foot और इंच में क्या अंतर होता है मैंने आप लोगों को बता दिया है अब चलिए हम लोग बात करते हैं कि 10 फुट में कितना इंच होगा तो अगर आप लोगों ने ऊपर अच्छे से समझा होगा तो आपको पता चला होगा कि 1 Foot बराबर 12 इंच होता है यानी कि इस हिसाब से 10 फुट में 120 इंच होते हैं यह दोस्तों बहुत ही आसान सवाल है जो आप कर सकते हैं
1 फूट में कितने इंच होते है | 1 Foot In Inch in Hindi
मैंने आप लोगों को ऊपर Foot और इंच का दोनों परिभाषा समझाया है इस हिसाब से अब आप लोग पता लगा सकते हैं 1 Foot में 12 Inch होते हैं
Inch को Foot में चेंज कैसे करे ?
अगर आप लोगों को इंच को फुट में चेंज करना है तो इसके लिए आपको इंच में 12 से ( ÷ ) भाग देना है और ऐसा इसलिए करना है कि 1 फुट बराबर 12 इंच होता है तो अब आपको इसका जवाब मिल जाएगा
Foot को Inch में कैसे बदले ?
मैंने आप लोगों को इंच को फुट में कैसे बदला जाता है यह बता दिया है अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप लोग कैसे फुट को इंच में बदल सकते हैं जैसा कि मैंने आपको शुरू में बताया है 1 फुट में 12 इंच होते हैं तो उसी तरह आप लोग आसानी से कर सकते हैं चलिए उदाहरण के लिए मैं आपको समझाता हूं ।
20 Foot में कितने इंच होगें ?
20 Foot × 12 = 360 Inch
FAQ
10 Feet में कुल कितने इंच होते है ?
एक फिट में 12 Inch तो 10 Feet में 120 इंच होते हैं
1 Foot में कितने Inch होते है ?
1 फुट में 12 इंच होते हैं
1 मीटर में कितने फुट होते हैं ?
1 मीटर टोटल 3.28 फुट के बराबर होते हैं
Read More Post…
नेटफ्लिक्स क्या होता? है कैसे डाउनलोड करें
लिखावट सुधारने के 10 तरीके | handwriting tips in Hindi
नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2023
ओलंपिक खेल क्या है और इसका इतिहास
7 दिनों में 10 किलो वजन कम करें
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि “10 फीट में कितने इंच होते है | 10 Feet Me Kitne Inch Hote hai” अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें