2 Step Verification क्या होता है | इसके फायदे और नुकसान

दोस्तों आज के समय में जहां हमारी दुनिया की technology इतनी ज्यादा तरक्की कर रही है और हमें इसका फायदा मिल रहा है उतना ही हमें नुकसान हो रहा है अगर हम लोग अपने फोन में किसी भी जरूरी documents को सेव करके रख रहे हैं तो वह कब Hack हो जाए और दूसरों के हाथ में चले जाए इसका कोई भरोसा नहीं है ठीक इसी प्रकार अगर आप लोग

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और उस पर अपने अलग-अलग दोस्तों बनाकर रखे हुए हैं और कभी आप लोग अपने दोस्तों के पास फोटो भेजते हैं तो क्या आप लोगों ने सोचा है कि अगर आपका कोई social media का अकाउंट Hack कर लेगा तो वह आपकी सारी जानकारी पता कर सकता है और इतना ही नहीं इस दुनिया में कुछ भी चीज बिल्कुल 100% Safe नहीं है

और इसीलिए Internet की लगभग सब कंपनियां जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम और WhatsApp और इसी तरह की लाखों कंपनियां अपना एक feature provide करती है लोगों को जिसका नाम है two step verification आज हम लोग इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि यह काम कैसे करता है और कैसे यह हमारे सारे डाक्यूमेंट्स को फोटो को सेफ रखने में हमारी मदद करता है 

टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या होता है | What is 2 Step Varification 2023

अगर आप लोग टू स्टेप वेरिफिकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप लोगों को इस Article को बिल्कुल ध्यान से पढ़ना है तभी आप लोगों को समझ में आएगा देखिए मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान भाषा में समझाना चाहता हूं कि two step verification क्या होता है जब आप लोग अपने Gmail का पासवर्ड और नंबर डालकर कहीं अपना जीमेल दूसरे मोबाइल में खोलते हैं

तो वह तुरंत Open हो जाता है इसका मतलब यह है कि अगर कोई इंसान आपका पासवर्ड और नंबर पा जाए तो वह आपके जीमेल का इस्तेमाल कर सकता है और यही देखते हुए कंपनियों ने सोचा कि हमें और ज्यादा security तगड़ी करनी चाहिए तब उन्होंने टू स्टेप वेरीफिकेशन को बनाया 

टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे काम करता है | How Two Step Verification works

हां तो दोस्तों टू स्टेप वेरीफिकेशन काम कैसे करता है चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को बिल्कुल विस्तार में समझाता हूं पहले के समय में क्या होता था अगर आप लोग सोशल मीडिया पर अपना कोई भी Account बना रहे हैं तो उसमें सिर्फ अकाउंट आईडी और पासवर्ड दिया जाता था यानी कि अगर आप लोग अपना Account I’d और पासवर्ड किसी को दे देंगे 

तो वह इंसान आपके अकाउंट को अपने मोबाइल में बिलकुल आसानी से खोल सकता है और आप लोगों को पता भी नहीं चलेगा और जब कंपनी ने इस पर Research किया तो उन्हें पता चला कि लाखों लोग इसी तरह के फ्रॉड का शिकार होते हैं हर साल तब उन्होंने बनाया two step verification

जब आप लोग अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट या जीमेल पर टू स्टेप वेरीफिकेशन enable करेंगे तो आप लोगों से सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर लिया जाएगा और उस पर एक ओटीपी जाएगा जिसे आप को verify कर लेना है अब जब आप किसी भी इंसान को अपना आईडी पासवर्ड दे देंगे तभी भी वह आपके अकाउंट को नहीं ओपन कर पाएगा अपने मोबाइल में 

जब वह आपका आईडी password से साइन अप करेगा तो टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर confirmation के लिए ओटीपी जाएगा जब तक वह इंसान वह किसी को नहीं वेरीफाई करेगा तब तक आपके किसी भी अकाउंट को वह access नहीं कर पाएगा और जब यह निकाला गया तब जाकर Hacking और फ्रॉड थोड़ा कम हुआ

जीमेल में टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे लगाएं | enable to step verification in Gmail

दोस्तों टू स्टेप वेरीफिकेशन आप लोग आज के समय में हर social media अकाउंट पर लगा सकते हैं लेकिन आज मैं आप लोगों को खासतौर पर यह बताने वाला हूं कि कैसे आप लोग two step verification अपने जीमेल पर लगा सकते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा इसकी जरूरत आपके जीमेल अकाउंट पर ही होती है

1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में Gmail एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद बगल में फोटो के ऑप्शन पर Click करे manage Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है

2• अब आप लोगों के सामने बहुत सारे Option नजर आएंगे तो जब आप लोग साइड में scroll करते हुए जाएंगे तो आपको सिक्योरिटी का एक Option नजर आएगा

3• आप लोगों को उस पर Click करना है और जब आप लोग नीचे जाएंगे तो आप लोगों को टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन नजर आएगा

4• आप लोगों को उस पर Click करना है अब आप लोगों को टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल के ऑप्शन पर Click करना है 

5• अब आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर देना है उसी पर एक OTP जाएगा आप को Verify कर लेना है अब आपका टू स्टेप वेरीफिकेशन ON हो चुका है

टू स्टेप वेरीफिकेशन कहां कहां लगाया जा सकता है  | 2 Step Verification in Hindi

दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग जीमेल पर टू स्टेप वेरिफिकेशन लगा सकते हैं लेकिन आप लोग सिर्फ Gmail पर ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे ऐसे platform है जिन्हें आप लोग इस्तेमाल करते हैं उस पर भी आप लोग 2 step verification लगा सकते हैं 

जैसा कि हमने आप लोगों को बताया है कि हर एक चीज को security देने के लिए two step verification का इस्तेमाल किया जाता है यह आप लोग बैंक में सोशल मीडिया पर किसी भी application में इसका इस्तेमाल और इसका उपयोग कर सकते हैं 

इसे भी पढ़े

Nifty 50 और Bank Nifty क्या होता है 2023

Free Me iPhone 14 Pro Max kaise Le

नेटफ्लिक्स क्या होता है, डाउनलोड कैसे करें 

1 डॉलर में कितना रुपया होता है 2023 में

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि Two step verification kya hota hai और कैसे यह हमारे प्राइवेसी को सुरक्षित रखता है अगर आपको हमारी 

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें

Leave a Comment