नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग भी मेरी तरह आईपीएल देखने के दीवाने हैं तो आप लोग भी इंतजार कर रहे होंगे कि आईपीएल कब शुरू होगा 2022 न्यू वाला अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 2022 में आईपीएल कब शुरू होगा और आईपीएल में कौन सी टीम कब खेलेगी पूरा टाइम टेबल तो आप लोग बिल्कुल सही लेख पर आए हैं आईपीएल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही जोरों शोरों से देखा जाता
लेकिन जैसा कि आपको पता है कि आईपीएल एक प्रीमियम क्रिकेट जैसा है यानी कि मेरे कहने का मतलब है कि अगर आपको आईपीएल देखना है तो उसके लिए आप लोगों को प्ले स्टोर से हॉटस्टार का प्रीमियम वर्जन लेना पड़ता है तब जाकर उसमें आईपीएल चलेगा हिंदी भाषा में और फुल एचडी में लेकिन अगर किसी के पास पैसा नहीं रहेगा तो वह क्या करेगा
मैंने नीचे आप लोगों को एक लिंक दिया है जिस वीडियो में मैंने आप लोगों को बताया है कि आप लोग हॉटस्टार से आईपीएल फ्री में देख सकते हैं आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उसके साथ साथ पांच और बढ़िया एप्लीकेशन के बारे में बताया हूं जहां से आप आईपीएल देख सकते हैं हिंदी भाषा में और फुल एचडी में बिल्कुल लाइव वह भी फ्री में
Table of Contents
IPL 2022 Me Kab Shuru Hoga | ipl 2022 Time Table
कोरोना के समय जब आईपीएल चल रहा था तब ज्यादा लोगों ने आईपीएल पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि उस समय लोगों की हालत बहुत ज्यादा खराब थी कोरोनावायरस की वजह से लेकिन इस समय लोग आईपीएल का धूमधाम से इंतजार कर रहे हैं और इसीलिए इंटरनेट पर जाकर सर्च कर रहे हैं आईपीएल कब शुरू होगा चलिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं ।
1• जब मैं ने खोजबीन किया और इंटरनेट पर सर्च किया तब मुझे पता चला कि 2022 आईपीएल 26 मार्च को शुरू होगा खत्म हो जाएगा अगर आप लोग आईपीएल के दीवाने हैं तो आप लोगों को जरूर से इस दिन का बेसब्री से इंतजार होगा मैं आप लोगों को इस वेबसाइट पर आईपीएल से जुड़ी हर एक खबर देता रहूंगा
2022 आईपीएल टीम की लिस्ट | IPL 2022 team list
दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि आज से पहले जितना भी आईपीएल मैच खेला गया था उसमें बस 8 टीम थी लेकिन इस समय जब आई पी एल 2022 खेला जा रहा है तो इसमें दो टीम और बढ़ गई है अब आप लोग सोच रहे होंगे कि यह कौन सी नई टीम आ गई चल गई हम लोग इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं
2022 आईपीएल में खेलने वाली 2 नई टीम कौन है | IPL 2022 2 New Team Name
अभी तक दोस्तों आप लोग जब भी आईपीएल देखते थे तो आप लोगों को बस 8 दिन नजर आती थी लेकिन अभी 2 टीम बढ़ चुकी है और जिनमें से एक टीम का नाम है लखनऊ और दूसरी टीम का नाम है अहमदाबाद हालाकी जब आईपीएल की नई टीम में सिलेक्ट हो रही थी तब लखनऊ उड़ीसा गुवाहाटी और रांची जैसे शहर के टीम थी लेकिन उनमें से सिर्फ अहमदाबाद और लखनऊ टीम को चुना गया
और आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि अब तक के सबसे महंगे बिल्डिंग का रिकार्ड यह दोनों टीमें तोड़ चुकी है आगे मैं आप लोगों को बताऊंगा कि इस दोनों टीम को किसने खरीदा है और कितने रुपए में खरीदा है अगर आप लोगों को जानना है तो हमारे साथ जरूर बने रहिएगा
आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम किसकी है | Lucknow IPL team 2022 Onwer And Price
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि लखनऊ की टीम अब तक की आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन चुकी है क्योंकि इस टीम को संजीव गोयंका ग्रुप द्वारा खरीदा गया है और इसे 7090 करोड़ रुपए में खरीदा गया है जो कि आई पी एल का अब तक का सबसे महंगा टीम
IPL 2022 Ahmedabad team owner and price
और अगर वही बात करें हम लोग अहमदाबाद टीम की तो उसे 5600 करोड़ रुपए में CVC कैप्टन ले खरीदा है और इसके साथ-साथ इसमें यह बताया जा रहा था की इन दोनों टीमों को खरीदने के लिए आगे आ रहे थे जिसमें रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर और भी बहुत सारे दिग्गज अभिनेता के नाम सामने आ रहे थे लेकिन किसी ने भी इन भी इन टीमों को नहीं खरीद पाया
आईपीएल 2022 के सभी टीमों के नाम लिस्ट | IPL 2022 All Team Name List in Hindi
- CSK
- MI
- RCB
- KKR
- SRH
- RR
- PBKS
- DC
- LUCKNOW
- AHMEDABAD
FAQs
आईपीएल में आज किसका मैच है ?
आईपीएल का सबसे पहला मैच 26 मार्च को है और उसमें CSK Vs KKR की टीम होगी
आईपीएल का मालिक कौन है ?
पहले आईपीएल के मालिक ललित मोदी थे लेकिन आज के समय में आईपीएल का मालिक बीबीसीआई है
आईपीएल का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
आईपीएल का मेन हेड क्वार्टर यानी मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में
आईपीएल कब शुरू हुआ था ?
आईपीएल की शुरुआत 2008 में की गई थी
लेख का आखिरी निष्कर्ष
आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है कि आईपीएल कब शुरू होगा और आईपीएल के मालिक कौन है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग नीचे कमेंट कर सकते हैं या हमारे contact us पेज को देख सकते है