नमस्कार दोस्तों आज के समय जब रिश्तेदार आप लोगों के घर आते हैं तो सबसे पहले आपके बच्चे से पूछते हैं कि बेटा तुम्हारा रिजल्ट कैसा आया है और उसके बाद पूछते हैं कि क्या तुम इंग्लिश जानते हो या इंग्लिश बोल लेते हो अगर आपका बच्चा हां बोल दें और उनको थोड़ा बहुत इंग्लिश सुना दे तो वह बहुत आगे जाएगा ऐसा बोलते हैं अगर वह इंग्लिश ना बोल पाए तो रिश्तेदार कहते हैं कि इस बच्चे को अच्छे से पढ़ाओ
हां यह सही बात है कि आज के जमाने में इंग्लिश सीखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है लेकिन क्या हम लोग एक बच्चे के काबिलियत को इंग्लिश जैसे भाषा के साथ कंपेयर कर सकते हैं यह आप लोग मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा तो आज हम लोग बात करने वाले हैं कि आप लोग 7 दिन में इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं आज के समय में अगर आप लोग
देश-विदेश कहीं भी घूमने के लिए जाओगे तो वहां पर आप लोगों को अंग्रेजी आना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि भारत को छोड़कर और जितनी भी दुनिया में देश है वहां पर ज्यादातर इंग्लिश बोला जाता है ऐसे में अगर आपको इंग्लिश नहीं आएगा तो आप लोग किसी भी देश में सरवाइव नहीं कर पाओगे चलिए मैं आप लोगों को इंग्लिश सीखने के तरीके बताता हूं जो आप लोगों को बहुत ज्यादा मदद करेंगे इंग्लिश बोलने में और समझने में
7 दिन में फराटेदार अंग्रेजी बोलना सीखें 2023 | English Bolne Ka Tarika
जब कुछ लोग इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो वह सबसे पहले कोशिश नहीं करते हैं उनको लज्जा आती है दूसरों के सामने इंग्लिश बोलने में तो सबसे पहले आप लोग इस डर को बाहर निकाल दीजिए क्योंकि जब तक आप लोग इंग्लिश नहीं बोलेंगे तब तक
आप लोग इंप्रूवमेंट नहीं ला पाएंगे खुद में आप लोगों ने यह कहावत तो सुनी होगी कि घर बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है न्यू खड़ा करना है ठीक इसी प्रकार अंग्रेजी सीखने के लिए और बोलने के लिए जरूरी है कि आप लोग उसका अभ्यास करें
आप लोग अंग्रेजी गलती बोल रहे हैं या सही बोल रहे हैं इससे मतलब नहीं पड़ता आप लोग बस कोशिश कर रहे हैं यही बहुत है और आप लोगों ने सुना होगा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती तो आप लोगों को भी इंग्लिश बोलना है और सीखना है तो हार का सामना तो करना पड़ेगा
इंग्लिश बोलने के तरीके | 10+ Tips For learn spoken English in Hindi
अंग्रेजी सीखने के लिए आप लोगों को सबसे पहला जो तरीका अपनाना है वह है कि रोजाना आपको 2 से 3 घंटे इंग्लिश का किताब पढ़ना है आप लोगों को कहीं पर शांत जगह चले जाना है और वहां पर आप लोगों को ग्रामर या जनरल नॉलेज इंग्लिश का किताब लेना है
और उसे पढ़ना है अगर आपको नहीं पढ़ने आ रहा है तो आप लोग कोशिश करिए धीरे धीरे धीरे धीरे आप लोग उस किताब को पढ़ने लग जाएंगे क्योंकि अंग्रेजी का शब्द आपके दिमाग में जितना जाएगा उतना ही बोलने में आपको मदद मिलेगी
आप लोग एक चीज का ध्यान देना जब भी आप लोग टीवी के सामने बैठते हैं और कोई गाना या मूवी देता है तो कुछ ही सेकेंडओं के अंदर आप लोगों को उसका स्क्रिप्ट याद हो जाता है यह जादू कैसे होता है और क्या यह जादू हम लोग पढ़ाई में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जी हां दोस्तों चलिए मैं आपको बताता हूं
English Bolna Kaise Sikhe FREE Me 2023 | How To Learn English
दूसरा तरीका सबसे असरदार तरीका है इंग्लिश सीखने के लिए आप लोगों को अपने टीवी पर या मोबाइल पर किसी ऐसे गाने या फिल्मों को चलाना है जो इंग्लिश भाषा में हो और उसके बाद आपको उसके सामने बैठ जाना है अब आप लोग देखेंगे कि उस फिल्म में जो आवाज रहेगा वह इंग्लिश में रहेगा लेकिन नीचे कैप्शन में हिंदी शब्द भी लिख कर आएगा उस इंग्लिश का अब आप लोगों को उसे बिल्कुल ध्यान से देखना है

अगर आप लोग नियमित रूप से इसे कुछ दिन करते हैं तो यकीन मानिए आप लोगों को बहुत फायदा होगा इसके साथ-साथ आप लोग चाहे तो अंग्रेजी गाने भी सुन सकते हैं यदि आप लोगों के लिए बहुत फायदा कर सकता है
घर बैठे 30 दिनों में इंग्लिश बोलना सीखे | Angreji Sikhane ka Tarika
कुछ लोगों को अगर इंग्लिश बोलने भी आता है तुम वालों घबराने लगते हैं और इसी कारण वह लोग बोल नहीं पाते और कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अंग्रेजी बोलना चाहते हैं सीखना चाहते हैं लेकिन घबराहट की वजह से वह कुछ नहीं कर पाते लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है अगर आपको इंग्लिश सीखने में जब बोलने में घबराहट होती है शर्म आती है तो आप लोग एक शीशे के सामने चले जाइए
और आपके मन में अंग्रेजी में जो शब्द आ रहा है आप लोगों को बस शीशे के सामने बोलना है आप लोगों को हमेशा पांच से 10 मिनट इसी तरह करना है अगर आप लोग ऐसा रोजाना करेंगे तो आपके अंदर का तो डर है भाग जायेगा और कॉन्फिडेंस है वह धीरे-धीरे बाहर आने लगेगा और उसके बाद आप लोग अंग्रेजी सीख सकते हैं
इंग्लिश बोलने का शुरुआत कहां से करें | How To Start Spoken English
जब भी आप लोग इंग्लिश बोलने की शुरुआत करते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को छोटा ग्रामर से स्टार्ट करना है जैसे कि अगर दो लोग आपस में मिलते हैं तो वह क्या बातें करेंगे उसके हिसाब से आपको इंग्लिश सीखना पड़ेगा चलिए मैं आप लोगों को इंग्लिश में कुछ सबसे ज्यादा बोले जाने वाले वाक्य को बताता हूं इन्हें आप लोगों को जरूर से सीखना होगा शुरुआती समय में आप लोग इससे सीखो और धीरे-धीरे बड़े शब्दो के ऊपर जाना
नमस्कार कैसे हो तुम
मैं बढ़िया हूं तुम बताओ
कहां जा रहे हो
कब तक वापस आओगे
मेरी बात ध्यान से सुनो
यहां से हिलना भी मत
बहुत मारूंगा
चलो कुछ खाने चलते हैं
तुम क्या कर रहे हो
कुछ नही टाइम पास कर रहा हूं
फिल्म देखने चलो गे
मैं तुमसे प्यार करता हूं
मैं तुम्हें पसंद करता हूं
आप लोगों को ठीक इस प्रकार के इंग्लिश शब्द पर ज्यादा ध्यान देना है अगर एक बार आप लोग छोटे छोटे शब्द बोलना सीख गए तो बड़ा बोलना या सीखना आप लोगों के लिए कठिन नहीं होगा
FAQ
इंग्लिश बोलने की शुरुआत कैसे करें ?
इंग्लिश पेपर पढ़े | इंग्लिश डिक्शनरी पढ़े | इंग्लिश फिल्म देखें या इंग्लिश गाने सुने
इंग्लिश सीखने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?
vedantu and byju’s
कम समय में इंग्लिश कैसे सीखे 2022 ?
आप लोगों को एक दूसरे से इंग्लिश में ही बातें करना होगा अगर जल्दी इंग्लिश सीखना चाहते हैं तब
7 दिनों में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?
देखिए सिर्फ 7 दिन में आप इंग्लिश नही सिख सकते इसमें थोड़ा वक्त लगता है
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का आखिरी निष्कर्ष
आज की इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग कम समय में इंग्लिश बोलना और समझना सीख सकते हैं अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझसे बात करना चाहते हैं या मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे पेज Contact Us को देखें