नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है कि भारत सरकार ने यह बोला है कि हर एक भारतवासी के पास उनका अपना पहचान Aadhar card होना अनिवार्य है अगर आप लोग अपना किसी कॉलेज में admission करवाने जाएंगे या बैंक में खाता खोलने जाएंगे तो वहां पर आप लोगों से आधार कार्ड मांगा जाता है आज के समय में हर जगह आधार कार्ड ही इस्तेमाल किया जा रहा है
और वही अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं रहेगा तो उसे कोई भी सरकारी सेवा प्रदान नहीं की जाएगी ऐसा भारत सरकार ने कहा है अगर आप लोगों ने अपना Aadhar card बनवाने के लिए आवेदन किया है या उस में कुछ बदलाव किए हैं और आप लोगों को पता करना है कि आप लोगों का आधार कार्ड बन गया है या फिर नहीं तो आज मैं आपको
यही बताने वाला हूं कि आप लोग मोबाइल फोन से आराम से पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड Update हो गया है या फिर बन गया है कि नहीं अगर आप लोग या तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आप लोगों को इस Article में पूरा अंत तक जुड़े रहना पड़ेगा तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
आधार कार्ड चेक करना है कैसे करें | Aadhar Card Check Karna hai
दोस्तों अगर आप लोग आधार कार्ड का कोई भी काम देखना चाहते हैं या फिर यह देखना चाहते हैं कि Aadhar card का कोई नया नियम आया है कोई नया Update आया है कि नहीं तो आप लोग आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट UIDAI पर देख सकते हैं यह आधार कार्ड की official website है तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि मोबाइल से आधार कार्ड कैसे चेक करें बहुत आसान तरीका
आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें मोबाइल से | Aadhar Card Status Kaise Check Kare
दोस्तों अगर आप लोगों ने अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव किए हैं जैसे कि बहुत सारे लोगों का नाम या जन्मतिथि गलती रहता है तो वह लोग उसे सुधार करवाते हैं या फिर Photo खराब रहता है तो लोग उसे बदलवा देते हैं अगर आप लोगों को यह देखना है कि आपका Update हो गया है या नहीं तो कैसे आप लोग देख सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को आधार कार्ड यानी कि इसके सरकारी वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा
2• उसके बाद आप लोगों को एक ऑप्शन नजर आएगा check Aadhar Card status आप लोगों को उस पर क्लिक करना है
3• जब आप लोग किसी भी आधार सेंटर पर जाएंगे अपने आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए तो जब अप्लाई कर दिया जाएगा तो आपको एक ID दिया जाएगा जिस पर बहुत सारे नंबर लिखे होंगे
4• जो 14 अंक का ID रहता है उसी को आप लोगों को नीचे भर देना है और सबमिट वाले ऑप्शन पर Click कर देना है
5• अब आप लोगों से कुछ आपकी personal जानकारी मांग सकता है तो जो भी मांगेगा आप लोगों को बिल्कुल सही सही भर देना
6• उसके बाद आप लोगों को captcha code दिखेगा उससे सही-सही डिब्बे में डाल कर आप को submit के Option पर क्लिक कर देना है
7• अब आपके सामने नया पेज खोलकर open होगा जहां पर आप लोगों को दिख जाएगा कि आपका Aadhar card बन गया है कि नहीं
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे चेक करें | mobile number se Aadhar Card check
दोस्तों आधार कार्ड की official website पर आप लोगों को यह भी सुविधा मिलती है कि आप लोग सिर्फ अपना मोबाइल नंबर डालकर बहुत सारी जानकारियां निकाल सकते हैं तो उसके लिए आप लोगों को क्या-क्या करना होगा चलिए हम लोग नीचे जान लेते हैं यह जानकारी आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है

1• सबसे पहले आप लोगों को आधार कार्ड की ऑफिशियल Website UIDAI पर जाना होगा
2• उसके बाद आप लोगों को आधार कार्ड Download का एक Option मिलेगा उस पर आप लोगों को Click करना है
3• अब आप लोगों से आपकी कुछ पर्सनल जानकारी मांगेगा तो आप लोगों को बिल्कुल सही सही भर देना है
4• अब आप लोगों को एक Option नजर आएगा i Have a Aadhar card उस पर Click करना है
5• अब आप लोगों को अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और Next वाले ऑप्शन पर Click करना है
6• उसके बाद आप लोगों को वह मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से Link है और उसी पर एक OTP जाएगा आपको भर देना है
7• अब आप लोगों का Aadhar Card डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप लोग lamination करा कर अपने पास रख सकते हैं
आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे पता करें | Aadhar Card ka mobile number kaise check Kare
दोस्तों हम लोगों ने अपना अपना आधार कार्ड बहुत पहले ही बनवाया है और बहुत सारे लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अपने Aadhar card में कौन सा नंबर दिया है और कुछ लोगों का तो Aadhar card से नंबर ही Link नहीं होता है तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप लोग पता कर सकते हैं कि आपके Aadhar card में कौन सा नंबर लगा है
1• सबसे पहले आप लोगों को UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
2• उसके बाद आपको आधार कार्ड सर्विस के Option पर Click करके वेरीफाई मोबाइल नंबर के option पर Click करना है
3• अब आप लोगों को अपना आधार कार्ड का number डालना है और एक कैप्चा कोड आएगा उसे भरकर Submit कर देना
4• अब आप लोगों के Aadhar Card में जो भी Number है उसका Last का तीन से चार अंक दिखाई देगा तो आप लोग उसी से पता लगा सकते हैं
मेरा आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें | Aadhar Card Link Bank Account
दोस्तों आज के समय में आपका आधार कार्ड आपके bank account से लिंक होना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य हो गया है अगर आप लोग बैंक में लंबा भीड़ नहीं लगाना चाहते तो आप लोग किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर अपने Aadhar card से पैसा निकाल सकते हैं और यही सबसे बड़ी सुविधा है अगर आप लोग चेक करना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से Link है या नहीं इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा चलिए मैं बताता हूं
1• सबसे पहले आप लोगों को UIDAI की official website पर जाना होगा
2• उसके बाद एक Option मिलेगा Aadhar Card service उस पर Click करना है तो आपको नया ऑप्शन मिलेगा Bank link status
3• आप लोगों को बस उस पर Click कर देना है अब आप लोगों से आपका आधार कार्ड Number मांगेगा आपको भर देना है
4• अब आप लोगों से सुरक्षा के तौर पर Captcha Code डालने के लिए बोलेगा तो आपको सही से भरकर Submit कर देना है
5• आप आप लोगों को वह नंबर डालना है जिससे आपका Aadhar Card Link है और उसी पर एक OTP जाएगा तो आप को Verify कर लेना है
6• अब आप लोगों को नजर आ जाएगा कि आपका Aadhar card आपके bank account से लिंक है या नहीं
और भी पढ़ें..
Thop Tv App Kaise Download Kare
टेलीविजन (TV) का आविष्कार किसने किया
कोडिंग क्या है और कैसे सीखे 2022
डिजिटल मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी
कुछ आखिरी शब्द
दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग mobile Se Aadhar Card Status चेक कर सकते है अगर आपको हमारी
जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें