नमस्कार दोस्तों मान लीजिए आप लोग अपने दोस्तों के साथ किसी पहाड़ी इलाके में अपने घर से 300 किलोमीटर दूर पार्टी करने जाने वाले हैं और आज रात आप लोग प्लान करके सोने चले गए कि कल सुबह उठकर सब लोग चलेंगे लेकिन जैसे ही आप लोग सुबह उठेंगे वैसे ही आप लोग देखते हैं चारों तरफ बारिश ही बारिश हो रही है वैसे मैं आपका पूरा प्लान खराब हो जाएगा और आप लोग निराश हो जाएंगे लेकिन क्या होगा
अगर आपको पता चल जाए Kal ka Mausam kaisa rahega तो कितना अच्छा बात है या फिर आप लोग यह चेक कर सके की Aaj ka Mausam kaisa rahega तो आप लोग कभी भी कहीं भी पार्टी करने के लिए जा सकते हैं आपको कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की किस तरह live weather report check करती हैं तो आप लोग बिल्कुल सही लेख पर आए है
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रकार का मौसम रहता है कभी किसी राज्य में बारिश होगा तो कभी किसी राज्य में अधिक गर्मी होगा अगर आप लोग पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली मुंबई बैंगलोर हैदराबाद गुड़गांव छत्तीसगढ़ झारखंड जैसे बड़े-बड़े राज्यों में रहते हैं और आप लोगों के शहर में बारिश होने वाली है या फिर धूप होगी या फिर ज्यादा ठंडी पड़ेगी यह सारी जानकारी आपको लाइव देखने को मिल जाएगी
और एक बात मैं आप लोगों को इमानदारी से बता दूं की जितनी भी ऐसी website हैं या फिर news वाले रहते हैं जो आप लोगों को कल का मौसम कैसा रहेगा या फिर आज का मौसम कैसा रहेगा यह बताते हैं वह सब लोग अनुमान लगाकर बताते हैं ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि
अगर वह लोग बोले कल Rain होगा तो कल बारिश ही होगा नहीं कल धूप भी हो सकता है तो उनका लगाया हुआ अनुमान कहीं हद तक सही होता है आप लोग को Play Store पर बहुत सारी ऐसी application मिल जो आपको today weather report दिखाते हैं
तो अगर आप लोगों को भी अपने मोबाइल की मदद से real-time weather report जानना है तो आप लोग मेरे साथ इस लेख में पूरा जरूर बने रहिएगा चलिए मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताता हूं जिससे आप लोग बहुत ही आसानी से आज का मौसम कैसा रहेगा यह पता कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से ही तो चलिए शुरू करते हैं और थोड़ा विस्तार में जानने की कोशिश करते हैं
गूगल से मौसम की जानकारी कैसे देखें | Find Out What the Weather Will be Like From Google
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो यह जानना चाहते हैं कि Aaj ka Mausam kaisa rahega इसके लिए वह अखबार खरीद आते हैं और पढ़ते हैं लेकिन क्या होगा अगर मैं आपको बताऊं कि आप लोग अपने smartphone की मदद से यह जान पाएंगे कि kal ka Mausam kaisa rahega या फिर Aaj ka Mausam kaisa rahega वह भी बिल्कुल Free में और आसान तरीके से चलिए मैं आप लोगों को कुछ ऐसी website के बारे में बताता हूं जो आप लोगों को live weather दिखाती हैं
1• तुम्हें जिस website की बात करने वाला हूं उस वेबसाइट का नाम है weatherbug.com यह एक बहुत अच्छी website है अगर आप लोग इस website पर जाएंगे तो आपको सबसे पहले नंबर पर search का एक option मिलेगा आपको उस पर click करके आप जिस भी state में रहते हैं उस राज्य को select करना है और उसके बाद आपको यह निश्चय करना है कि आप किस शहर में रहते हैं जैसे आप लोग
select करेंगे आपको आपके शहर का live weather दिखा देगा और इतना ही नहीं साथ में यह भी दिखाएगा कि आपके शहर में कितना ठंडी पड़ रहा है और कितना गर्मी है और बारिश कब आने वाली है यानी आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी बहुत आसान तरीके से
कल का मौसम कैसा रहेगा पता करें | Find out How Tomorrow’s Weather Will Be
आप चलिए मैं आप लोगों को एक और तरीका बताता हूं जिसकी मदद से आप लोग यह पता कर सकते हैं कि आज का मौसम कैसा रहेगा आज क्या क्या होने वाला है या फिर कल का मौसम कैसा रहेगा अगर आप लोग यह पता कर लेंगे तो आप कहीं घूमने जा रहे हैं या फिर कहीं पार्टी करने जा रहे हैं तो आपको बारिश या फिर ज्यादा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा तो इसे पता करना भी बहुत ज्यादा आसान है यह काम आप लोग अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं
1• तो सबसे पहले आप लोगों को अपने फोन में Google assistant को Opan कर लेना है अगर आप लोगों के फोन में Google का यह फीचर नहीं है तो Play Store पर जाकर Google assistant डाउनलोड कर सकते हैं जब आप लोग इसे download कर लेंगे तो आपको आगे क्या करना पड़ेगा ताकि जी आप लोगों को kal ka Mausam kaisa rahega इसके बारे में जानकारी दे पाए तो चलिए मैं आपको बताता हूं
तो जैसे ही आप लोग Google assistant को ओपन करेंगे तो बीच में आप लोगों को एक Mic का option दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है और जब आप लोग उस पर Click करेंगे तो आपको बोलना है कि कल का मौसम कैसा रहेगा जैसे आप लोग इतना बोलेंगे आपको Google बता देगा कि
कल का मौसम कैसा रहेगा या फिर अगर आपको यह जानना है कि आज का मौसम कैसा रहेगा तो आपको यही बोलना है और उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके शहर में आज का मौसम कैसा है बारिश आएगा या फिर नहीं या फिर ठंड कितनी पड़ रही है
किसी भी जगह का मौसम पता करे | Know the Weather of Any Place
अब जैसे कि मान लीजिए आप लोग रहते हो आगरा में और आप लोग आगरा का मौसम का हाल देख लिए हो और नेट पर भी सर्च कर लिए हो कि आगरा में मौसम कैसा है बारिश होगा या फिर नहीं लेकिन आप लोगों को आगरा से मुंबई जाना है तब आप लोग क्या करोगे तब आप लोगों को क्रोम ब्राउज़र पर जाना है और सर्च करना है Mumbai weather today जैसी आप
लोग इतना सर्च करोगे मुंबई में मौसम का क्या हाल है आपको दिखा देगा वहां पर बारिश होगा या फिर कितना तेज धूप हुआ है जितना जितना रहेगा आपको ग्राफ के हिसाब से बताता जाएगा अब ठीक इसी प्रकार आप लोगों को सबसे पहले किसी भी राज्य या शहर का नाम लिखना है और उसके बाद weather today लगा देना है उस शहर का या उस राज्य का मौसम की जानकारी आपको मिल जाएगी दूसरे राज्य में बैठे-बैठे ही
मौसम की जानकारी बताने वाला ऐप | best app for weather information 2023
अब मान लीजिए कि आप लोग Google में जाकर search करना है मौसम की जानकारी और यह तरीका आप लोगों को बहुत ज्यादा लंबा लग रहा है तो मैं आप लोगों के लिए एक बहुत ही shortcut और आसान तरीका भी लेकर आया हूं आपको Play Store पर ऐसे बहुत सारे application मिल जाते हैं जो आपको आपके City या आपके राज्य का मौसम का पूरा जानकारी प्रदान करते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं कि कौन सा application आपको download करना चाहिए जो आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा आसान हो इस्तेमाल करने के लिए
1• The Weather Channel यह Play Store का बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है इस application पर आप लोगों को हर शहर के मौसम की जानकारी मिल जाती है आप लोगों को इस application को download करना है और अपने शहर का नाम Set कर देना है अब जब भी आप लोग अपने mobile को खोलो गे तो यह notification
भेजेगा कि आपके शहर में कब बारिश होने वाली है कब कितना धूप होगा सारा कुछ graph के हिसाब से आपको बताएगा आप लोग चाहे तो इस notification को बंद भी कर सकते हैं इस application को पूरी तरीके से आप लोग अपनी तरह customise कर सकते हैं तो आप लोग इसे जरूर से एक बार इस्तेमाल करिएगा आप लोग को बहुत ज्यादा पसंद आएगा ।
2• Weather App Live यह बहुत ही पुराना application है जो आप लोगों को मौसम की हर एक जानकारी प्रदान करता है इस application का interface बहुत ही ज्यादा साधारण है बस आप लोगों को अपने राज्य का और शहर का नाम Set कर देना है और उसके बाद जब भी आप लोग इस application को खोलोगे
तो यह आपको बता देगा कि आपके शहर में कितनी ठंडी पड़ रही है आपके शहर में बारिश होने का कितना percent chance है मतलब कि आपको सारा जानकारी इसी application में मिल जाएगा आपको दूसरा application Try करने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो इसको भी एक बार जरूर से इस्तेमाल करिएगा
FAQ
बारिश का पता कैसे लगाएं ?
इसके लिए आप लोग किसी भी लाइव वेदर application का इस्तेमाल कर सकते हैं
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा
आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है किस तरह से आप लोग Aaj ka Mausam kaisa rahega इसके बारे में पूरी जानकारी निकाल सकते हैं अगर article पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करिएगा ~ धन्यवाद ~