नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया लेख में हमारा संसार बहुत बड़ा है अगर आप पूरी संसार घूमने जाएंगे तो आप लोग ऐसी ऐसी चीजें देखेंगे जिसे देखने के बाद आप लोग सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है और आज हम लोग ठीक इसी प्रकार का एक सवाल के बारे में जानने वाले हैं बहुत से लोगों को किसी परीक्षा में या किसी इंटरव्यू में पूछा जाता है कि आसमान नीला क्यों दिखाई देता है
जिनको जवाब पता है वह तो बता देते हैं लेकिन जिन को नहीं पता है वह कुछ नहीं बोल पाते हैं आज मैं आप लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि आखिर आसमान नीला क्यों दिखाई देता है इसका वजह जानकर आप लोग चौक जाएंगे तो अगर आप लोग विज्ञान में रुचि रखते हैं तो हमारे साथ इस लेख में पूरा जरूर बने रहिएगा ।
आसमान का रंग नीला क्यों है | Why is the Color of The Sky Blue
दोस्तों अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि आसमान का रंग नीला क्यों होता है तो सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूं कि लोग बोलते हैं कि आसमान का कोई कलर नहीं होता वह बिना रंग का होता है लेकिन अगर आप लोग अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखेंगे तो आपको कुछ नहीं दिखाई देगा एक काला गेंद की तरह नजर आएगा लेकिन अगर वही आप लोग पृथ्वी से आसमान की ओर देखेंगे तो आपको नीला कलर दिखाई देगा
तो ठीक इसी प्रकार ऐसी बहुत सी चीजें होती है जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती है चलिए मैं आप लोगों की सारी टेंशन दूर कर देता
आसमान नीला क्यों होता है | Aasman ka Rang Neela kyo hota hai 2023
दोस्तों अगर आप लोगों ने अपने स्कूल में अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको याद आएगा कि आपके सर जी ने बताया था कि जो आसमान में जो सूर्य रहता है उस सूर्य की किरणों में सात कलर मिले होते हैं यानी कि वह सात कलर का होता है आप लोग अपनी आंखों से उसे सिर्फ एक ही कलर से देख सकते हैं जो कि पीला कलर है
और ठीक इसी प्रकार पृथ्वी का जो वायुमंडल है उसमें बहुत सारे कण और पदार्थ पाए जाते हैं जो अलग-अलग तरीके के होते हैं अब आप लोग सोच रहे हैं कि कड़ और पदार्थ से क्या लेना-देना है देखिए सूर्य की किरणों में सात रंग पाए जाते हैं जिनमें से लाल पीला नीला नारंगी आसमानी और बैगनी कलर होता है और जब सूर्य की किरणें पृथ्वी की तरफ आती है
तो इनमें से जितने भी रंग का तरंग धैर्य कम होता है जैसे लाल पीला बैगनी यह सब कलर सूर्य के किरणों के साथ पृथ्वी पर आ जाती हैं लेकिन जो नीला कलर आता है और आसमानी उस का तरंग धैर्य बहुत ज्यादा रहता है इसीलिए वह वायुमंडल तक आते आते हैं चारों तरफ फैल जाता है और यही मुख्य कारण है कि आप लोगों को आसमान नीला दिखाई देता है लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो आपके दिमाग में एक और सवाल जरूर उठ रहा होगा
अगर ऐसा है तो जब सूर्य डूबने वाला रहता है तो उस समय हम लोगों को आसमान का कलर पीला या नारंगी क्यों दिखाई देता है आप लोगों ने सवाल अच्छा किया है और जवाब देना मेरा कर्तव्य है तो चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को कुछ बता देता हूं
सूर्यास्त के समय आसमान का रंग नारंगी क्यों दिखाई देता है 2022 | Sky Colour Change Orange Why
हां तो दोस्तों आप लोगों नहीं यह तो जरूर देखा होगा कि जब भी सूर्य उदय होने वाला होता है या सूर्यास्त होने वाला होता है तो इस समय आपको आसमान का रंग नारंगी कलर का दिखता है इसके पीछे का क्या रहस्य है तो विज्ञान का यह मानना है कि जब सूर्योदय व सूर्यास्त होने वाला रहता है तो सूर्य पृथ्वी के बहुत ज्यादा निकट आ जाता
और सूर्य जब पृथ्वी के निकट आ जाता है तो नीला बैगनी आसमानी यह सब रंग पृथ्वी के चारों तरफ फैल जाती है लेकिन जो संतरा कलर यानी कि नारंगी कलर होता है और पीला कलर होता है वह सूर्य के साथ ही भ्रमण करने लगते हैं और पूरे आसमान में फैल जाते हैं और इसी का कारण यह है कि सूर्यास्त के समय और सूर्योदय के समय आपको आसमान का रंग पीला आया बैगनी दिखाई देता है
FAQ
आसमान का असली रंग क्या है ?
विज्ञान और इंटरनेट की मानें तो आसमान का कोई कलर नहीं है
पानी का रंग क्या है ?
पानी का कोई रंग नहीं होता वह वेरंग होता है
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
इस लेख का आखरी निष्कर्ष
आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है कि आसमान का रंग नीला क्यों होता है अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझसे बात करना चाहते हैं या मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us पेज को देखें