काफी सारे लोग हवाई उड़ान तो करना चाहते हैं और हमारे भारत देश में कई सारी हवाई उड़ान करने के लिए एयरलाइंस भी है लेकिन हमको जानकर हैरानी होगी कि लोगों को यह नहीं पता कि एयरलाइंस के टिकट यानी
जो हवाई उड़ान करने के लिए जो टिकट होते हैं वह कैसे बुक किए जाते हैं लेकिन यह जितना तो उसने मैं आपको मुश्किल लगता है यह उतना ही आसान काम है हवाई उड़ान करना और हवाई यात्रा करने के लिए जो टिकट लगता है वह आप बहुत ही आसानी से बुक कर सकते हैं
काफी सारे लोगों को कई सारे दिक्कत है आती है टिकट बुक करते संस्थाएं की टिकट के पैसे ज्यादा तो नहीं लगेंगे कुछ टेक्स्ट तो नहीं कटेगा या फिर उनका खाता खाली तो नहीं हो जाएगा तो आप परेशान ना हो यह मैं आज आपके लिए ऐसा आर्टिकल लेकर आया हूं जिसको पढ़ने के बाद आप सारी परेशानियों से दूर हो जाएंगे जो भी आपकी परेशानियां हवाई उड़ान से रिलेटेड होगी
जब बात आती है कंफर्टेबल ट्रैवलिंग की तो हम हमेशा चुनते हैं हवाई उड़ान को क्योंकि हवाई उड़ान एक ऐसा माध्यम है जहां से हम कुछ ही समय में अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाते हैं जिसके लिए पैसा तो अवश्य ज्यादा लगता है लेकिन हवाई उड़ान जो होती है वह बहुत ही कंफर्टेबल होती है हमारे भारत देश में कई लोग हैं
जो कि हवाई उड़ान करते है और कई सारे तो ऐसे लोग हैं जो हवाई उड़ान तो करना चाहते हैं लेकिन वह सोच रहे हैं कि हम टिकट बुक कहां से करें उन्हें यह नहीं पता कि हवाई उड़ान के लिए टिकट कैसे किया जाता है तो यह आर्टिकल आज उन लोगों के लिए है अब आप लोगों को परेशान बिल्कुल होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हवाई यात्रा करने का टिकट है वह हम आपको बताएंगे कि कैसे बुक किया जाता है

आप लोगों को पता ही होगा कि हवाई जहाज का प्रयोग ज्यादातर लोग इसलिए करते हैं क्योंकि उनको अपने निर्धारित समय पर जल्दी पहुंचना हूं क्योंकि हवाई जहाज बहुत ही कम समय में पैसेंजर को अपनी जगह पहुंचा देता है अगर आपको हवाई उड़ान करनी है तो सबसे पहले आपको अपना टिकट बुक करना होगा उसके उस steps आपको हमारी पोस्ट में आगे देखने को मिल जाएंगे
बहुत ही आसान से स्टेप्स में आप हवाई यात्रा करने के लिए जो टिकट है वह बुक कर पाएंगे फ्लाइट बुक करने के लिए एक चीज की आवश्यकता होती है एक तो होता है या तो कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन हां जी आपने सही सुना आप अपने मोबाइल फोन से भी एयरलाइन का टिकट या नहीं हवाई जहाज का टिकट बुक कर सकते हैं
Paytm
पेटीएम का उपयोग तो कराई होगा और ज्यादातर लोग पेटीएम का उपयोग सिर्फ रिचार्ज करने के लिए और दुकानों में पेमेंट करने के लिए ही यूज करते हैं लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता कि इस ऐप के माध्यम से हम कई सारे और काम भी कर जाते हैं जैसे रेलवे टिकट बस टिकट हवाई जहाज का टिकट ऐप के माध्यम से हवाई जहाज का टिकट पेटीएम के माध्यम से कैसे लें
• पेटीएम के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम पर अकाउंट बनाना होगा पेटीएम पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है जहां से आप पेटीएम अकाउंट बना लेंगे
पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद आपको पेटीएम सेक्शन के अंदर टिकट बुकिंग का ऑप्शन भी दिखाया जाएगा वहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन होंगे लेकिन आपको हवाई यात्रा करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसका नाम होगा फ्लाइट टिकट पर आपको क्लिक करना है
• जैसे ही आप Fligh booking वाले पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपको वहां पर 2 option को होंगे एक तो होगा From और एक होगा Where , From वाले option पर आपको click करना है और जिस
जगह से आप फ्लाइट बुक कर रहे हैं उस जगह का नाम आपको from वाले में डालना है और जैसे आप फ्रॉम वाले ऑप्शन को भर दें उसके बाद वेयर वाले ऑप्शन पर वह जगह डालें जहां पर आपको अपने निर्धारित समय पर पहुंचना है
• यह सब होने के बाद आपके सामने आपकी स्क्रीन के ऊपर डेट दिखाई जाएगी कि आपको किस डेट के ऊपर हवाई यात्रा करनी है जैसे आप अपना डेट सिलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद आपके सामने फ्लाइट के ऑप्शन सो जाएंगे जो कि अलग-अलग airline से होंगी जिस से आपको ऑनलाइन के aeroplane से यात्रा करनी है उसको आप को select करना होगा
• यह सब होने के बाद आपको अपनी फ्लाइट सिलेक्ट कर लेनी है और आपका टिकट बुक हो जाएगा और जो टोटल अमाउंट है वह आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा यह सब क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिस पर आपका पर्सनल इंफॉर्मेशन फील करनी होगी जैसे कि Name , email id , mobile no.
• यह सब होने के पश्चात आपको पेमेंट ऑप्शन दिखाए जाएंगे यह आपका आखरी स्टेप है टिकट बुक करने का जिसके अंदर आपको बैंक अकाउंट डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शन दिए जाएंगे जहां से आप अपनी फ्लाइट के लिए पैसे भर सकते हैं
• अंत में जब आप यह सब काम एकदम सही से कर लेते हैं आपके ऊपर टिकट कन्फर्मेशन का नोटिफिकेशन जो होगा और साथ ही आपने जो नंबर दिए हुए होंगे उस पर भी कन्फर्मेशन मैसेज आएगा और आपकी ईमेल आईडी पर भी कंफर्मेशन मैसेज भेज दिया जाएगा
• आप लोग बिल्कुल भी नहीं डरे यह सब जो ऑप्शन है एकदम से ऑप्शन है आपके पैसे कहीं भी नहीं जाएंगे काफी सारे लोग यह सोचते हैं कि हम अगर ऑनलाइन पेमेंट करेंगे तो हमारे खाते से पैसे निकाल लिए जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होता है आप बिना किसी के डर के यह सब काम आसानी से कर सकते ह
FAQ
हवाई जहाज का टिकट कैसे बुक की जाती है ?
आप लोग आसानी से पेटीएम ऐप की मदद से हवाई जहाज का टिकट बुक कर सकते हैं |
हवाई जहाज का टिकट कब बुक करना चाहिए ?
हवाई जहाज का टिकट आपको अपनी यात्रा से 4 महीने पहले ही बुक कर लेना चाहिए अगर आपको सस्ता टिकट चाहिए तो क्योंकि अगर आप इसे जितना लेट करेंगे उसके इतना महंगा होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं धन्यवाद
निष्कर्ष
आपने देखा टिकट बुक करना कितना आसान था अभी अब आप भी कर सकते हैं अगर आप यह सब स्टेप अच्छे से फॉलो करते हो तो अगर
आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं , मैं उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको अच्छे से समझ आ गया होगा धन्यवाद