Amazon का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है

Amazon Company Ka Malik Kaun Hai अगर आप लोग इंटरनेट पर इस चीज का जवाब खोज रहे हैं तो आप लोग बिल्कुल सही Article पर आए हैं दोस्तों आज के समय में आप लोग Online घर बैठे कुछ भी सामान अपने घर मंगा ले रहे हैं चाहे वह खाना हो या फिर कपड़े Android Smartphone या फिर कोई भी चीज हो और आजकल भारत में Online Shopping का Craze बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है

ऐसे में जब ऑनलाइन Shopping की बात आती है तो सबसे पहला नाम आता है Amazon का और आप लोगों में से बहुत सारे लोग जानते हैं कि Amazon एक ऐसी Company है जो आप लोगों को सबसे तेज Order deliver करती है और उसी के साथ Amazon पर बहुत सारे Offers भी चलते रहते हैं यानी कि ज्यादा से ज्यादा लोग भारत में Amazon का ही इस्तेमाल करते हैं

अगर आप लोग अमेजन का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस Article में अंत तक जरूर बने रहिएगा आज मैं आप लोगों को amazon का पूरा इतिहास आपको बताने वाला हूं यह Company किसकी है और यह किस देश की है तो चलिए इस Article को शुरू करते हैं

Amazon .Com क्या है ?

दोस्तों अमेजन क्या है आज के समय में मुझे यह आपको बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आजकल भारत में Online Shopping का क्रेज बहुत बढ़ गया है लोग घर बैठे अमेजन से और Flipkart से सामान मगाते हैं अमेजॉन अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है

अमेजॉन एक eCommerce Website है जहां से आप लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं यह बहुत ही भरोसेमंद Company है इसलिए लोग ज्यादातर इसी का इस्तेमाल करते हैं दुनियाभर में प्रतिदिन लाखों लोग इस Website से सामान मंगाते हैं और सामान सीधे उनके घर Deliver होता है और इतना ही नहीं कुछ लोग Amazon पर अपना सामान बेचकर भी पैसा कमा रहे हैं

अगर आप लोग Amazon से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप लोग Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं घर बैठे Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा जानने के लिए YouTube पर tutorial वीडियो देख सकते हैं

अमेजन का मालिक कौन है | Amazon Ka Malik Kaun Hai

अगर आप लोग इंटरनेट पर सर्च करेंगे दुनिया का सबसे अमीर आदमी तो पहले नंबर पर आप लोगों को Jeff Bezos और यही है अमेजॉन कंपनी के मालिक और सीईओ Jeff Bezos का जन्म 12 जनवरी 1964 में अमेरिका में हुआ था यह 60 साल के हैं Jeff Bezos के पिता का नाम Ted Jorgensen और माता का नाम Jacklyn Bezos है

Jeff Bezos ने 5 जुलाई 1994 में वाशिंगटन अमेरिका यानी कि अपने घर से अमेज़न की शुरुआत किए थे Jeff Bezos ने अपने Website के लिए एक नाम चुना जो Amazon था शुरुआती समय में अमेजॉन सिर्फ किताब बेचा करता था लेकिन जैसे-जैसे Jeff Bezos को बिजनेस के बारे में पता चलने लगा वैसे वैसे इन्होंने अपने काम को आगे बढ़ाया

और आज वही वेबसाइट Jeff Bezos को दुनिया की सबसे अमीर आदमी बनाती है अमेजन अपने Customers को अच्छी सुविधा देने लगा और साथ ही में अपने कस्टमर के लिए अच्छे-अच्छे Offer लाने लगा जिससे कि लोग Amezon की तरफ बहुत प्रभावित हुए हैं और आज अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स Website है

अमेजन किस देश की कंपनी है | Amazon Kis Desh Ki Company Hai

Jeff Bezos का जन्म अमेरिका में हुआ था और उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत अमेरिका से ही किए थे इसीलिए हम लोग बोल सकते हैं कि अमेजॉन यूनाइटेड स्टेट अमेरिका की कंपनी है जिसकी सेवाएं सिर्फ अमेरिका में ही नहीं अपितु पूरे ही दुनिया में चलती हैं आज भारत में भी सत्तर परसेंट लोग Amazon का ही इस्तेमाल करते हैं Online Shopping करने के लिए क्योंकि लोग इस पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं

Amazon का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है

Jeff Bezos अपने कस्टमर का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं वह हमेशा कोशिश करते हैं कि उनके कस्टमर सेटिस्फेक्शन रहे और उसी की वजह से आज यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है और जिसके वजह से Jeff Bezos  दुनिया के सबसे अमीर आदमी है

Amazon द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं

वैसे अमेजॉन तो एक Online शॉपिंग वेबसाइट है लेकिन उसी के साथ अमेजन अपने Customer के लिए और भी बहुत सारी सेवाएं प्रदान करता है जिनके List आपको नीचे मिल जाएगी

अमेज़ॅन फ्रेशअमेजन प्राइम
अमेजन वेब सेवाएँएलेक्सा
ऐप स्टोरअमेजन ड्राइव
फायर टीवीवीडियो
किंडल स्टोरसंगीत
संगीत असीमितअमेजन डिजिटल गेम स्टोर
अमेज़ॅन स्टूडियोअमेज़ॅन वायरलेस

अमेजन का इतिहास | History of Amazon

दोस्तों आप लोगों ने यह तो सुना ही होगा कि दुनिया के जितने भी अमीर इंसान हैं उन्होंने ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया था Jeff Bezos शुरू से ही एक बहुत ही इंटेलिजेंट और होनहार बच्चे थे Jeff Bezos bachelor of science अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और उसके बाद वह ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया और खुद की कंपनी बिजनेस शुरू करने के लिए सोचे

Jeff Bezos कि माता-पिता उनको बहुत ज्यादा Support करते थे किसी भी काम को करने के लिए Bezos ने अमेज़न नाम की कंपनी खोली जिसका नाम उन्होंने अफ्रीका के सबसे बड़े नदी अमेजॉन पर रखा Jeff Bezos किताबों में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट था इसलिए शुरू में वह अपनी कंपनी में सिर्फ किताब है बेचते थे लेकिन जैसे-जैसे उन्हें Business का ज्ञान होता गया वह अपने आपको सुधारें

अमेजन कंपनी की स्थापना कब हुई थी ?

अमेजन कंपनी को Jeff Bezos 5 जुलाई 1994 को वाशिंगटन संयुक्त राज्य अमेरिका से किए थे

Amezon का हेड क्वार्टर कहां स्थित है ?

अमेजन का हेड क्वार्टर वाशिंगटन यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में है

एमेजॉन कंपनी किसकी है ?

अमेजन Jeff Bezos की कंपनी है यह अमेजन के मालिक है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Amazon का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment