एनिमेशन क्या है? और कैसे बनाये – What is Animation in Hindi

नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग भी एनिमेशन के बारे में नहीं जानते हैं आपने कई बार नाम तो सुना ही होगा कि एनिमेशन लेकिन आपको समझ नहीं आता यह चीज होती क्या है आप जानना चाहते हैं कि एनिमेशन क्या है ? एनिमेशन के फायदे क्या है

एनिमेशन के नुकसान क्या है ? एनिमेशन कैसे सीखे हिंदी में ? या फिर What is animation ? तब आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आज का हमारा जो यह आर्टिकल है या आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि इस पूरे आर्टिकल में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं एनिमेशन से रिलेटेड वह भी इन हिंदी

हमने एक आर्टिकल के लिए हमारी जितनी भी जानकारी हो सकती थी पूरी रिसर्च के साथ आर्टिकल आपके सामने लाया है और हमने जो भी सीखा है एनिमेशन से रिलेटेड हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास करेंगे

अगर आप एनिमेशन सीखना चाहते हैं तो आप हमको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा एनिमेशन का बेसिक जानना चाहते हैं तो इस पूरे आर्टिकल को अच्छे से पड़ेगा ऐसा नहीं कि आप आर्टिकल को शार्ट में पढ़ने के प्रयास करें और जो आप देखना चाहते हैं

वह आपकी कि नहीं पाए तो इसलिए ध्यान दीजिए जितना आप किस चीज को टाइम देकर पड़ेंगे या फिर टाइम देकर सीखेंगे वह चीज उतनी ज्यादा आपके दिमाग में बैठेगी अगर आप किसी चीज को कम समय में

या तो शार्ट ट्रिक अपना के या फिर शॉर्टकट से सीखना चाहेंगे तो वह तरीका आपके लिए फायदेमंद होगा आपका समय तो जरूर बचाएगा लेकिन आप जो चीज देखना चाहते हैं

वह चीज आप अच्छे से नहीं देख पाएंगे तो फिर तो आपका आर्टिकल पढ़ने का क्या मतलब निकलेगा तो इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूं एनीमेशन क्या है इन हिंदी

एनीमेशन क्या है ? | What is Animation

दोस्तों हमारे आजकल के इस डिजिटल जमाने में आपने कहीं ना कहीं तो एनिमेशन का नाम सुना ही होगा लेकिन आपको समझ नहीं आया होगा यह होता क्या है ना तो चिंता मत करिए मैं आपको बताऊंगा कि एनीमेशन क्या है

एनिमेशन क्या है और कैसे बनाये - What is Animation in Hindi

आपने कई बार देखा हुआ कि आपके घर में कोई छोटा बच्चा है वह टीवी पर कार्टून देखता है या फिर यूट्यूब पर कार्टून देता है या फिर कोई ऐसी चीज है देता है बच्चों वाली चीज देता है जहां पर एनिमेशन का ज्यादा प्रयोग किया जाता है हमारे घर में जो बच्चे होते हैं

वह कार्टून देखते हैं वह कार्टून एनीमेशन की मदद से ही बनाया जाता है क्योंकि एनिमेशन ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप किसी भी इंसान को पूरे अच्छी तरीके से जानकारी दे

सकते हैं एनिमेशन समझने के लिए बहुत ही आसान चीज होती है क्योंकि कोई भी बच्चे को अगर किसी भी चीज के बारे में जानकारी देनी है तो अगर आप उसका एनिमेशन बनाकर चल जाएंगे तो वह बच्चा बहुत ही उस चीज को जल्दी केचप करेगा

एनिमेशन हमारी किस प्रकार मदद करता है ?

तो आइए अब हम किसी उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं कि  किस प्रकार से एनिमेशन हमारी बहुत सहायता करता है मगर आप से कुछ चीज को पढ़ रहे हैं कोई कहानी पढ़ रहे हैं कोई टॉपिक समझ रहे हैं

बहुत देर से आप पढ़ रहे हैं तो वह आपके दिमाग में तो समझ आ जाएगा क्या टॉपिक क्या पड़े तो कुछ तो समझ में आएगा ही आएगा क्योंकि आप 1 घंटे से जो को पढ़ रहे हैं देख रहे हैं लेकिन मान लीजिए जो कहानी एजोट्रॉपिक अब पढ़ रहे हैं उसको आप एनिमेशन के माध्यम से

जाकर ग्राफिक के माध्यम से आपको समझाया जाए तो आपके दिमाग में कितनी सही से बैठ जाएगी हमारी साइंस भी यही मानती है कि जिस चीजों का फोटो के माध्यम से देखते हैं फोटो तो मदद से समझने का प्रयास करते हैं वह चीजें आपके दिमाग में

अच्छे से बैठ जाती है और वह आपके ज्यादा से ज्यादा दिमाग में रहने की कोशिश करती है अगर आपको कोई चीज नहीं समझ में आती है तो आप एनिमेशन की मदद से समझ सकता है वह बहुत ही आसान होता है और आपके दिमाग उसको ज्यादा देर तक अपने अंदर रखने का प्रयास करता है

अब हम आसान शब्दों में समझते हैं कि Animation क्या है ?

एनिमेशन का मतलब होता है किसी भी चीज को एक जगह से दूसरी जगह हिलाना यानी किसी भी object को जब हम move कराते हैं तो वह object हमारे लिए animated object कहलाता है या फिर उस ऑब्जेक्ट को हम animated charcter भी कहते हैं

एनिमेशन के लिए हमें क्या सीखना पड़ेगा ?

अगर कोई व्यक्ति ही एनिमेशन बनाना चाहता है तो उसे Designing ,layout ,graphics , object के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी वह एक animated  object तैयार कर सकता है

● Animation का future

अगर आप लोग Animation के बारे में यह सोचते हैं कि इसका फ्यूचर तो कुछ भी नहीं है तो आप ही बहुत ही गलत है मैं आपको बता दूं कि आने वाले कुछ समय में जब हमारी जो मूवी इंडस्ट्री है या फिर ड्यूटी बरसने वीडियोस क्रिएट करते हैं

वह सब एनिमेशन के तौर पर लाना चाहते हैं जिससे कि लोगों की रूचि बड़े हमारी बॉलीवुड मूवीस में भी कई बार ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो कि एक एनिमेशन के बारे में जानता हूं अगर आप ही एनिमेशन में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं तो आप आगे जाकर उसमें अपना profession बना सकते हैं

● Animation के प्रकार | Types of animation

1. TRADITIONAL ANIMATION

यह एनिमेशन मिस्ट्री सेंचुरी में इस्तेमाल किया जाता था इस एनिमेशन में हमें इस पेपर पर पेंसिल से बनाए गए चित्र द्वारा कोई चीज को समझा जाता था उसे हम  ट्रेडिशनल एनीमेशन कर सकते हैं आप जानते ही होंगे कि हमारे पुराने समय में Disney cartoon जो आते थे वह कुछ इसी प्रकार आते थे
लेकिन समय काफी बदल चुका है और आज हमें यह सब डिजिटल तौर पर देखने को मिलता है

2. 2d animation

वेक्टर पर आधारित है यह 2D एनीमेशन यह एनिमेशन भी ट्रेडिशनल एनिमेशन जैसा ही है 2D एनीमेशन का ” टू डाइमेंशनल एनिमेशन ” है  इस एनिमेशन का उपयोग हमारे मोबाइल फोन वेबसाइट इत्यादि में यूज किया जाता है

3. 3d animation


इस एनिमेशन का नाम तो आपने सुना ही होगा यह एनिमेशन आजकल हर मूवी में आपको देखने को मिल जाता है सुना ही होगा आपने 3D मूवीस या फिर 3D गेम आजकल के समय में या एनीमेशन बहुत ही ज्यादा कॉमन है लेकिन इस एनिमेशन में बहुत ही ज्यादा मेहनत लगती है इस पूरे

एनिमेशन का नाम है थ्री डाइमेंशनल एनिमेशन जिसमें इमेज होती है रियलिटी में आपको दिखती है उदाहरण के तौर पर हम मान लीजिए अगर आप कोई मूवी देख रहे हैं और उसमें जो व्यक्ति है वह फुटबॉल खेल रहा है और वह फुटबॉल को लात मार रहा है तो

आपको एक चश्मा पहना जाएगा जिसकी मदद से आप को ऐसा लगेगा कि वह फुटबॉल सीधा आपकी तरफ ही आ रही हो पूरा 3D इमेज आपके सामने शुरू हो जाएगा ऐसा लगेगा कि आपके सामने कोई व्यक्ति खेल रहा हूं आपको टीवी जैसी फीलिंग वह नहीं आएगी

4. Motion Graphic animation

यह जो एनिमेशन होता है या अन्य एनिमेशन से एकदम अलग ही है इस एनिमेशन का प्रयोग मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट के लिए किया जाता है

5. Stop motion animation.

स्टॉप मोशन एनीमेशन एक ऐसी टेक्निक है जो कि फिल्म में प्रयोग की जाती है इसे हम stop frame animation के नाम से भी जानते हैं

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि हम कहीं सारी मूवीस फिल्मों में तो एनीमेशन देखते ही देखते हैं लेकिन हमें कभी एहसास नहीं होता या एनीमेशन क्या हो रहा है आप उनसे भी चीज है क्या लेकिन अगर आपने हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा तो अब

आपको एनिमेशन के टाइप समझ आ गए होंगे कि एनिमेशन कितने प्रकार के होते हैं जो अब आप जब भी मूवी देखने जाए तो अगर आपको कोई एनिमेशन देखता है अब आप आसानी से जान सकते हैं कि क्या  एनिमेशन है और कौनसा एनीमेशन है

Animation किस प्रकार कर सकते हैं (COURSE)

• एनिमेशन आप कैसे सीख सकते हैं ?

आजकल के समय में एनिमेशन सीखना बहुत ही आसान कार्य हो चुका है आप Youtube या फिर paid course लेकर एनिमेशन सीख सकते हैं लेकिन मेरी राय तो यही है कि अगर आप अच्छे से एनिमेशन फ्री में देखना चाहते हैं कभी यूट्यूब की मदद से एनिमेशन सीख सकते हैं यूट्यूब पर कई सारे ऐसे प्लेलिस्ट बने हुए हैं जहां पर आपको पूरा का पूरा एनिमेशन फ्री में दिखाया जाएगा और सिखाया भी जाएगा

तो दोस्तों मेरा तो मानना यही है कि आप एनीमेशन ठीक है अगर आपकी रुचि है तो इसमें आगे पढ़िए इसको और मतलब अपने कैरियर बनाने का सोचे अगर आप की हॉबी एनीमेशन है तो  आप आने वाले समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और यह आपको बहुत ही फायदेमंद साबित होगा

FAQ

1. Animation क्या है और कैसे बनाये?

एनिमेशन का मतलब होता है किसी भी चीज को एक जगह से दूसरी जगह हिलाना यानी किसी भी object को जब हम move कराते हैं तो वह object हमारे लिए animated object कहलाता है या फिर उस ऑब्जेक्ट को हम animated charcter भी कहते हैं

2. एनिमेशन कितने प्रकार के होते हैं?

अगर मुख्य तौर पर देखा जाए तो एनीमेशन दो प्रकार के होते हैं,  2d or 3d

3. एनिमेशन कैसे होता है?

एनिमेशन में बहुत सारी फोटोज का प्रयोग किया जाता है जिसे हम हाई स्पीड पर चलाते हैं अलग-अलग रिएक्शन फोटोस हमें हाई स्पीड पर चलाने पर हमें एक वीडियो के तौर पर देखते है

4. एनिमेशन कैसे सीखे ?

अब यूट्यूब की मदद से एनीमेशन सीख सकते हैं या फिर गूगल पर क्या यूट्यूब पर आपको कई सारे ऐसे पैड कोर्सेज दिख जाएंगे जहां पर आप एनिमेशन पैसे देकर भी सीख सकते हैं

5. एनिमेशन में कितनी कमाई है ?

करीबन ₹700000 आप एनिमेशन की मदद से आसानी से कमा सकते हैं

और भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

निष्कर्ष


अगर आप लोग भी एनिमेशन में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं तो आप एनिमेशन के बारे में जानिए इस एससी की अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छे से

समझ में आया हो सा कमेंट करके बता सकते हैं या फिर आपको कुछ प्रश्न हो एनीमेशन से रिलेटेड या किसी भी टॉपिक से रिलेटेड तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते हैं धन्यवाद

Leave a Comment