AI ( Artificial Intelligence ) क्या है ? इसके उपयोग, फायदे और नुकसान

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं सबसे तेजी से विकास करने वाले क्षेत्र Artificial Intelligence  यानी कि AI सिस्टम के बारे में आज दुनिया के छोटे बड़े काम AI System यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ऊपर निर्भर होती जा रही हैं यह Technology हमारी सोच से भी ज्यादा बहुत आगे है या हर प्रकार के काम कर रही हैं

तो जाहिर सी बात है कि AI Technology के बारे में आप लोगों को जानना बहुत ज्यादा जरूरी है आइए इस Article में हम लोग विस्तार से समझते हैं कि AI Technology हमारे लिए कैसे एक खतरा बन सकते हैं AI Technology का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसे क्यों बनाया गया है इसका मेन कारण क्या है यह सभी जानकारी आपको इसी एक Article में मिल जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं

AI ( Artificial Intelligence )

हम लोग अपने घर में बहुत प्रकार के मशीनों का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि कपड़ा धोने के लिए वाशिंग मशीन का और पानी ठंडा रखने के लिए फ्रिज का मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन टीवी कंप्यूटर गीजर ना जाने किन किन चीजों का इस्तेमाल करते हैं और इन सभी मशीनों को इंसानों की जरूरत पड़ती है चलाने के लिए तो AI ( artificial Intelligence ) इसी का निवारण करने वाला है वह ऐसा मशीन बनाने वाला है जिसको इंसानों की जरूरत ना पड़े वह खुद से ही Operate हो जाए

हालांकि कुछ लोगों ने ऑटोमेटिक मशीन बनाई है लेकिन वह उतना लेवल तक काम नहीं किया जितना कि वह लोग चाहते हैं और कुछ लोग एक पूरी तरह से Automatic Machine बनाने के पीछे लगे हुए हैं जिसको इंसान की जरूरत नहीं पड़ेगी वह अपना अच्छा बुरा फैसला खुद ले सकता है और इसीलिए ARTIFICIAL INTELLIGENCE की मदद लेनी पड़ेगी हालांकि यह करना खतरनाक भी हो सकता है कैसे चलिए मैं आपको आगे बताता हूं

AI ( artificial intelligence क्या है 2023

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है अगर मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान भाषा में बताओ तो यह विज्ञान का एक ऐसा Computer है जिसका काम होता है कि मशीनों के अंदर खुद से सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता को डाल दिया जाए यानी कि मशीनों को चलाने के लिए किसी इंसान की आवश्यकता ना लगे मशीन खुद ही अपना निर्णय ले सके कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए जिसे हम लोग Automatic operating भी बोल सकते हैं

जिस तरह एक इंसान बिना किसी के मदद के अपने खुद के परेशानियों को हल कर सकता है और अपना क्या अच्छा है क्या गलत है सोच सकता है ठीक इसी प्रकार विज्ञान एआई यानी कि AI ( artificial intelligence ) के जरिए Machine को भी बनाना चाहता है मशीन भी इंसानों की तरह सोच पाए हैं

AI ( Artificial Intelligence ) का इतिहास और खोज

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में दुनिया को सबसे पहले जॉन मैकार्थी नाम की एक Scientists ने बताया था और इतना ही नहीं हम लोग उन्हें father of artificial intelligence के नाम से भी जानते हैं John McCarthy अमेरिका के एक बहुत ही प्रसिद्ध कंप्यूटर वैज्ञानिक और शोधकर्ता थे 1956 में उन्होंने Artificial Intelligence के बारे में विस्तार से जानकारी बताया था उनका कहना है कि

Artificial Intelligence विज्ञान का एक उच्च कोटी का भाग है जिसकी मदद से हम लोग मशीनों में बुद्धिमता और विकास पैदा करवा सकते हैं अर्थात हम लोग ऐसे Robot और Computer बना सकते हैं जो अपने मन से निर्णय ले सकते हैं

AI ( Artificial Intelligence ) कितने प्रकार के होते है

पूर्णतः प्रतिक्रियात्मक ( Purely Reactive )
सीमित स्मृति ( limited Memory )
मस्तिक सिद्धांत ( Brain Theory )
आत्म चेतन ( Self Conscious )

1• Purely Reactive

इस तरह के AI मैं वह मशीनें शामिल होती हैं जो केवल वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रजेंट डाटा पर ऑपरेट की जाती है और इस तरह की मशीनें पूर्व निर्धारित कार्यों को एक समय सीमा तक ही पूरा कर सकते हैं 

2• limited Memory

किस Category में ऐसे मशीनों को रखा जाता है जिनके पास थोड़ी बहुत मेमोरी होती है अब जैसे की आप लोग Elon Musk की Tesla कार को ही देख ले वह अपने अनुभव से चलती है आपातकालीन स्थिति में Brack भी लगा सकती है और भीड़भाड़ इलाकों में संभल के चल सकती है हालांकि इस तरह की मशीन लंबे समय तक अपने Memory में Data Store करके नहीं रख सकती और समय आने पर यह Data को Delete कर सकती हैं और फिर New Data को Store कर लेंगी

3• Brain Theory

इसे हम लोग advance level की AI तकनीकी बोल सकते हैं इसमें मशीनो को इस तरह बनाया जाएगा कि वह सूचनाओं को समझने और Process करने के लिए मानव मस्तिष्क का इस्तेमाल कर सके यानी की मशीन एक इंसानी दिमाग की तरह सोचने और समझने लगे हालांकि अभी तक ऐसी कोई भी Machine नहीं बनी है जो पूरी तरीके से सिद्धांतों पर काम करें Brain Theory AI एक Concept है और अभी इस पर बहुत काम करना है इंसानी दिमाग को Copy कर पाना इतना आसान काम नहीं है

4• Self Conscious

Self Conscious AI को हम लोग बहुत ही दूर की या फिर Future Technology भी बोल सकते हैं इसमें मशीनों को सिर्फ इंसानों की तरह सोचना नहीं बल्कि सुख-दुख खुशी गम ईश्या और जलन सुंदरता जैसी सभी Felling को पता करना सिखाया जाएगा और यह भी सिखाया जाएगा कि सामने वाला इंसान अभी क्या सोच रहा है

हालांकि ऐसी Machine & Technology तक इंसान पहुंच नहीं पाया है लेकिन इस पर कई सालों से काम हो रहा है और अगर ऐसी Machine बन गई तो समझो हम जीवन का रहस्य सुलझाने में कामयाब हो सकते हैं

Artificial Intelligence ( AI ) का उपयोग कहां कहां होता है

शिक्षा ( Education )

शिक्षा के क्षेत्र में Artificial Intelligence का बहुत ही जोर शोर से इस्तेमाल किया जाता है बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ Computer चलाना Coding करना और Programing सिखना ऐसे बहुत सारे तरीके बताए जाते हैं और उतना ही नहीं विश्वविद्यालय उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर Career लक्ष्यों के अनुसार Online कोर्स और Digital Application जैसे शिक्षा प्रदान करता है

बैंकिंग ( Banking )

पहले के समय में Internet पर और अखबारों में ज्यादा से ज्यादा यह न्यूज़ आता था कि इस इंसान के Account से इतना पैसा निकाल लिया गया है या फिर OTP की मदद से ATM में चोरी हो गया है लेकिन Artificial Intelligence इसको बहुत हद तक कम कर दिए हैं आजकल हर Banking अपना खुद का Online App प्रदान कर रहा है अपना खुद का Security रख रहा है और उसी के साथ Master Card, ATM जैसे चीजों पर अपना खुद की सिक्योरिटी प्लेट भी लगा रहे हैं

स्वास्थ्य ( Health )

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी AI काफी हद तक लोगों की मदद कर रहा है अगर आपके शरीर में कोई परेशानी है तो उसे Machin द्वारा देखा जा सकता है और उसका उपचार भी किया जा सकता है Health Sector के लिए Artificial Intelligence किसी वरदान से कम नहीं है आज के समय में Robot द्वारा Surgery की जाती है और इंसान की जरूरत भी नहीं पड़ रही है हालांकि आगे चलकर या और भी Improve होने वाला है

डेली लाइफ ( Daily Life )

अब रोजमर्रा के कामों में भी हम लोग AI का इस्तेमाल कर रहे हैं हम लोग Smartphone इस्तेमाल कर रहे हैं हम लोग Laptop का इस्तेमाल कर रहे हैं TV देख रहे हैं या फिर Amazon Alexa या फिर Google Voice Assistance इन सब का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह सब Artificial Intelligence पर निर्भर है घर को बचाने के लिए हम लोग AI द्वारा निर्मित Alarm लगा रहे हैं Automatic Drivers Less Car बन गई है यानी कि अब इंसानों की जरूरत धीरे-धीरे पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा

AI ( Artificial Intelligence ) का भविष्य कैसा है

दोस्तों यह बात तो आप लोग भी जानते होंगे कि आने वाले भविष्य में Artificial Intelligence का भविष्य बहुत ज्यादा उज्जवल होने वाला है इंसान धीरे-धीरे मशीनों पर निर्भर होते जा रहे हैं उदाहरण के तौर पर मैं आपको बता रहा हूं पहले के समय में लोग अपने हाथों से कपड़े को धोते थे लेकिन AI ने यानी कि Artificial Intelligence ने उनका काम आसान कर दिया है

AI ( Artificial Intelligence ) क्या है ? इसके उपयोग, फायदे और नुकसान

और आज लोग Washing Machine में अपने कपड़े को धो रहे हैं आपको बस Command देने की जरूरत है आपका काम हो जाएगा और यही तो डर है कि अगर लोगों को काम करने की आदत छूट जाएगी तो आगे चलकर पता नहीं क्या होगा

AI ( Artificial Intelligence ) क्यों बन सकती हैं खतरा

Artificial Intelligence को लेकर शुरू से ही बड़े बड़े वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि आगे चलकर या इंसानों के लिए खतरा हो सकता है Artificial Intelligence सबसे पहले लोगों की नौकरियां खा जाएगा क्योंकि तब सब काम Laptop से Computer से और Robot द्वारा किया जाएगा और इतना ही नहीं अगर Artificial Intelligence के जरिए इंसानी दिमाग वाला Robot बना दिया जाए तो वह खुद का फैसला करने लगेगा इंसानों की बात नहीं सुनेगा

आप लोगों ने ऐसी फिल्में जरूर देखेंगे जिसमें या दिखाया जाता है कि Robot इंसानों को अपना गुलाम बना रहे हैं जो उनकी बात नहीं सुन रहा है उसे मार दे रहे हैं हालांकि या काल्पनिक है लेकिन भविष्य में ऐसा हो सकता है Robots इंसानों को अपना गुलाम बना सकते हैं और पूरी मानव जाति पर हमला कर सकते हैं रोबोट अपना खुद का Union बना लेंगे

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि AI ( Artificial Intelligence ) क्या है ? इसके उपयोग, फायदे और नुकसान अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment