नमस्कार दोस्तों हमारे जीवन में पैसों का महत्व बहुत है बिना पैसों के व्यक्ति जिंदगी जीत सकता है लेकिन उसकी जिंदगी थोड़ी कठिन हो जाती है और जब हमारे पास पैसा होता है तो वह पैसा अगर हम किसी को दे यानी कि कुछ सामान खरीदें और उसके बदले में हम किसी व्यक्ति को पैसा दें और वह व्यक्ति आपसे कहे कि यह नोट तो नकली है तो
आपको कैसा लगेगा मैं जानता हूं आपको यह सुनकर बहुत ही ज्यादा बुरा लगेगा लेकिन कई बार हमारे सामने कुछ ऐसे एक जैसे दिखने वाले नोट आ जाते हैं जिससे कि हम नकली और असली में फर्क नहीं कर पाते हैं, हमारे देश में जब से हमारी सरकार ने ₹2000 और ₹500 के नोट में बदलाव किया है यानी कि जब से नए नोट आए हैं
तब से नक़ली नोट भी बनने लगे कई सारी जगह पर नकली नोटों के बहुत सारी बंडल भी मिले हैं, क्योंकि यह बहुत ही मुश्किल हो जाता है हमारे लिए हमारे लिए बहुत ही कठिन परिस्थिति बन जाती है लेकिन आज मैं आपको कुछ 7 आसान ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि असली नोट कौन सा है और नकली नोट कौन सा है
अगर कोई व्यक्ति आपको नकली नोट पकड़ा दे तो आपको कितना ज्यादा गुस्सा आएगा है ना तो अगर आप यह चाहते हैं कि आपको नकली नोट मिलने पर आप उसकी पहचान करें और उस व्यक्ति से असली नोट ले तो उसके लिए आज मैं आपको 7 ऐसे आसान तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से असली और नकली का फर्क कर सकते हैं
तो आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आया हूं जिसकी मदद से आप आसानी से या पता लगा सकते हैं कि नोट नकली है या असली जो तरीके बहुत ही आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप आसानी से एक पता लगा पाएंगे तो आइए अब हम जानते हैं कि वह कौन से ऐसे ही 7 तरीके हैं जिनकी वजह से आप पता लगा सकते है
1. सिक्योरिटी थ्रेड़
सिक्योरिटी थर्ड एक ऐसा भरोसेमंद तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन सा नोट असली है और कौन सा नोट नकली है यह पता लगाने के लिए आपको अपने नोट पर लेफ्ट साइड में जहां पर महात्मा गांधी की फोटो होती है वहां पर आपको यह थ्रेड दिख जाएगा

भारत और आरबीआई जहां लिखा होता है वहां पर आपको मिल जाएगा और इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जो 5 से लेकर ₹50 तक का जो नोट है उस पर सिर्फ भारत लिखा रहेगा यानी कि जहां पर तार होगा वहां पर सिर्फ भारत ही लिखा रहेगा तो जब भी आप असली और नकली नोटों की पहचान करें तो यह तरीका जरूर अपने तो आइए अब हम दूसरे तरीके के बारे में जानते हैं
2. वाटर मार्क
जब भी आप असली या नकली नोट की पहचान कर रहे हो तो आप यह बात जान लीजिए कि नोट के लेफ्ट साइड में महात्मा गांधी का हल्का सा फोटो आपको शेडेड में दिखाई देगा महात्मा गांधी का शेडेड फोटो देखने के लिए आपको अपने नोट को शेडेड करना होगा अगर आपको महात्मा गांधी का फोटो दिख जाए तो वह नोट असली नोट होगा तो आइए अब हम तीसरी तरीके के बारे में जानते हैं
3. रजिस्ट्रेशन
हमेशा यह बात का ध्यान रखें कि जब भी आप असली नोट की पहचान कर रहे हो तो उस नोट के गांधीजी की शेडेड फोटो के लेफ्ट साइड में आपको दो फूल दिखाई देंगे जो कि सामने से तो खाली होंगे
लेकिन अगर आप उसको पीछे से देखेंगे तो वह आपको भरे हुए दिखाई देंगे जब बैक टू बैक बने हुए होते हैं जब आप इस नोट को रोशनी में रख कर देखेंगे तो आपको यह फूल दिखाई देंगे तो आप यह तरीका हमेशा अपना एवं चौथे तरीके के बारे में बात करते हैं
4. ऑप्टिकल इंक
अगर हमको ₹500 के नोट के बारे में जानना है कि यह असली है या नकली तो हम या बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं क्योंकि इस नोट के अंदर ऑप्टिकल बेरियल इंक प्रयोग किया जाता है
जब हम इस नोट को सीधा पकड़ते हैं तब यह में हरा दिखाई देता है लेकिन अगर हम इस नोट को तिरछा कर दें तो यहां उनको नीला दिखाई देगा आप इस तरीके का भी उपयोग कर सकते हैं यह तरीका सिर्फ ₹500 के नोट के लिए ही है आइए अब हम पांचवें तरीके के बारे में जानते हैं
5. उभरा प्रिंट
₹10 ₹20 के मूल्य से ज्यादा वाली नोट जोड़ते हैं उन नोटों पर फ्लोरल प्रिंट, अशोक स्तंभ, पहचान चिन्ह, मूल्य अदा करने का वचन , रिजर्व बैंक के गवर्नर हस्ताक्षर , महात्मा गांधी की तस्वीर और रिजर्व बैंक की सील आपको उभरी हुई दिखाई देगी यह बहुत ही आसान तरीका है तो आइए अब हम छठे नंबर के तरीके के बारे में जानते हैं
6. चिन्ह
जब भी हम असली और नकली नोटों की पहचान करें तो यह बात जान ले कि जो कि ₹20 का नोट होता है और इससे अधिक मूल्य वाला जो नोट है उसमें जो फ्लोरल प प्रिंट होता है उसके नीचे आपको एक अलग ही प्रकार का चिह्न दिखाई देगा जो कि कुछ इस प्रकार है 20 रुपये में यह वर्टिकल रेक्टेंगल, 50 रुपए में चकोर, 100 रुपये में ट्राइएंगल, 500 रुपये में गोल और 1000 रुपये में डायमंड शेप में होता है
7. जब भी आप ₹500 का नोट को 45 डिग्री एंगल पर अपनी आंखों के सामने रखते हैं तो आप को आप के नोट पर ₹500 की झलक दिखाई देगी यह तरीका केवल सिर्फ ₹500 के नोट के लिए ही है
● कृपया इन बातों का ध्यान रखें
मैंने आपको जो भी तरीके बताए हैं यह तरीके एकदम असली तरीके हैं अगर आपके पास कोई नोट है तो आप यह तरीका अपना कर पता लगा सकते हैं कि यह असली नोट है या
नकली नोट है और जो तरीका मैंने जिस नोट के लिए बताया है वह उसी पर ही लागू होगा जैसे मैंने कुछ तरीका ₹500 के नोट के लिए बताया है वह सिर्फ ₹500 के नोट के लिए ही लागू है आप हमेशा लूट लेते वक्त इन 7 बातों का हमेशा ध्यान रखेगा
FAQ
1. 500 के नोट के पीछे किसका चित्र है?
₹500 के नोट के पीछे आपको महात्मा गांधी का चित्र केंद्र में दिखाई देगा |
2. वाटर मार्क की पहचान कैसे करें?
जब भी आप नोट को रोशनी में तिरछा करके देखेंगे तो वहां आपको महात्मा गांधी की तस्वीर दिखाई देगी और साथ में आपको कई सारी अलग-अलग दिशाओं में लाइन दिखाई देगी जिस पर ₹500 का नोट हुआ तो ₹500 लिखा हुआ दिखाई देगा अंको में
3. 20 के नोट पर किसका चित्र है?
₹20 के नोटों के ऊपर एलोरा की गुफाओं का चित्र है , एलोरा की गुफाएं एक जगह है जो कि औरंगाबाद , महाराष्ट्र से 30 किलोमीटर दूर स्थित है
4.नकली नोट मिले तो क्या करें?
जब भी आपको अगर नक़ली नोट मिल जाए तो आप उसे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर जमा कराएं और उन्हें इसके बारे में जानकारी दें कि वह आपको नोट कहां से मिला है
और भी पढ़े …
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023
2 step verification क्या होता है
Jio phone Me Free Fire Kaise Khele
आईपीओ क्या होता है | What is IPO
गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे
निष्कर्ष
मैंने आपको आज ऐसे कुछ साथ तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप असली नोटों की पहचान कर सकते हैं कई बार जब हम सामान लेने जाते हैं तो वहां बहुत ही ज्यादा भीड़ होती है तो इस भीड़ में आपको अगर कोई नकली नोट दे दे तो आपको बहुत ही भारी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ेगा
लेकिन आप चिंता ना करें मैंने आज आपको कुछ 7 तरीके बताएं जिनकी मदद से आप आसानी से असली और नकली नोटों की पहचान कर सकते हैं आज के पूरे आर्टिकल में मैंने आपको अच्छे से जानकारी दी है
अगर आपने पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको यह बातें समझ आ गई होगी और अगर फिर भी आपको कुछ बात नहीं समझ आई हो तो आप नीचे कमेंट में हमें पूछ सकते हैं धन्यवाद