ATM क्या है? और ATM से पैसे कैसे निकाले | ATM Full Form in Hindi

क्या आप जानते हैं कि एटीएम(ATM) मशीन क्या होती है इसका उपयोग क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है अगर आपको नहीं पता है कि एटीएम (Atm) का उपयोग कैसे किया जाता है तो आप इस ब्लॉग के साथ बने रहे हम आपको ब्लॉक में पूरी जानकारी देंगे 

आज के समय में ज्यादातर लोगों को एटीएम का उपयोग करना नहीं आता है और इसी कारण लोगों को बैंक में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जब बैंक में हड़ताल हो जाए या फिर किसी कारणवश बैंक का अवकाश है और

उस दिन आपको पैसे निकालने पड़े और आप ऐसे ना निकल पाए तो आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है तो इसी बात को एटीएम मशीन में आपके लिए आसान बना दिया है  जिससे कि लोगों को बैंक ना जाना पड़े और लोग आसानी से पैसे निकाल सके और लाइन में भी ना लगना पढ़े

अगर आपको भी एटीएम का उपयोग करना सीखना है तो आप हमारे ब्लॉक के साथ बने रहे हमारी टीम ने और मैंने एटीएम क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है इस जानकारी को अच्छे से इस आर्टिकल के माध्यम से आपको समझाने का प्रयास किया है और 

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको एटीएम के बारे में पूरी जानकारी मिल जाए मैं आपको गारंटी देता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एटीएम का पूरा ज्ञान प्राप्त हो जाएगा और एटीएम क्या है और उसका उपयोग कैसे करते हैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से समझ में आ जाएगा।

एटीएम क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं इसके लिए हमने बहुत जगह से रिसर्च करी है और उसी रिसर्च को आपके लिए हमने यहां पर प्रस्तुत किया है

एटीएम क्या है | What is ATM in Hindi

एटीएम की फुल फॉर्म ऑफ ऑटोमेटिक टेलर मशीन एटीएम मशीन को पैसे निकालने के लिए उपयोग किया जाता है एटीएम मशीन का प्रयोग बैंक कस्टमर है वही उपयोग करते हैं

एटीएम मशीन का उपयोग कैसे करें ?

उपयोग करने के लिए बैंक अपना एक स्पेशल प्लास्टिक का कार्ड अपने कस्टमर को देती है जिससे कि वह पैसे निकाल सके पैसे निकालने के लिए वह वह प्लास्टिक का कार्ड उसको एटीएम मशीन में डालना पड़ता है एटीएम मशीन में डालने के बाद उस कार्ड के पीछे एक मैग्नेटिक स्ट्रिप (Magnetic strip )लगी हुई होती है 

जिसको एटीएम मशीन एक्सेस कर लेती है एटीएम मशीन एक्सेस करने के बाद कस्टमर का पिन पूछती है और कस्टमर को अपना पिन डालना पड़ता है जैसे ही कस्टमर पर डालता है तो वहां उसे कुछ जानकारी ली जाती है जैसे उसको एटीएम मशीन को कैसे इस्तेमाल करना है 

इंग्लिश का हिंदी में फिर उसके बाद कस्टमर को जितनी रकम निकाल नहीं होती है उस रकम को एटीएम मशीन में टाइप करता है और वह रकम एटीएम मशीन द्वारा बाहर आ जाती है और उसे एक रिसिप्ट भी प्राप्त होती है जिसमें उसके जो बचे हुए हैं पैसे हैं बैंक में उसकी जानकारी उसे मिल जाती है |

ATM क्या है? और ATM से पैसे कैसे निकाले | ATM Full Form in Hindi

1. सबसे पहले आपको अपने निकट में जो एटीएम मशीन है उसे ढूंढना पड़ेगा वाह जाकर आपको अपना एटीएम कार्ड उस मशीन में डालना पड़ेगा और मशीन में डालने के बाद आपको मशीन की स्क्रीन के ऊपर कुछ भाषा चयन करने का मौका दिया जाएगा और आपको वहां अपनी भाषा चयन करनी है एटीएम मशीन में जो भाषा दिखाई जाती है पहली इंग्लिश और दूसरी हिंदी .

2. इसके बाद एटीएम मशीन आपसे आपका पिन पूछेगी और आपको अपना पिन मशीन में टाइप करना पड़ेगा जैसे ही आप मशीन में पेंट टाइप कर लेते हैं उसके बाद आपको मशीन के अंदर आपको अकाउंट का ट्राय पूछा जाएगा कि आपका अकाउंट किस टाइप का है करंट  अकाउंट है या सेविंग अकाउंट है .

3. जैसी आप अपना अकाउंट चयन करते हैं तो उसके बाद आपको कितनी राशि निकालनी है उस राशि को आपको वहां पर टाइप करना पड़ेगा टाइप करने के बाद ओके बटन पर क्लिक कर आप अपने पैसों को बाहर निकाल सकते हैं 

4.यदि आप ओके बटन पर क्लिक करेंगे मशीन के अंदर प्रोसेसिंग होगी और आपके पैसे एटीएम से बाहर आ जाएंगे और उसी के साथ आपको  रसीद  दी जाएगी जिसमें आपके जो बची हुई राशि है वह लिखा हुआ रहेगा.

एटीएम(ATM) पिन 4 अंकों का क्यों होता है ?

हम सबको पता है कि एटीएम पिन चार अंको का होता है लेकिन हमें यह नहीं पता कि वह 4 अंकों का ही क्यों होता है 5 या 6 अंक का क्यों नहीं होता क्योंकि इसके पीछे एक कारण है की एटीएम मशीन को बनाने वाले बैरन ने पहले एटीएम पिन 6 अंक के रखे थे लेकिन उनकी जो पत्नी थी उन्हें चयन को याद करने में समस्या होती थी इसलिए उन्होंने बाद में इस अंक को 4 अंक का कर दिया ।

इसे भी पढ़ें

नेटफ्लिक्स क्या होता? है कैसे डाउनलोड करें 

लिखावट सुधारने के 10 तरीके | handwriting tips in Hindi

नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं 2023

7 दिनों में 10 किलो वजन कम करें 

इस पूरे आर्टिकल में मैंने आपको ATM के बारे में जानकारी दी है कि एटीएम क्या होता है और उसका उपयोग कैसे किया जाता है अगर आपको कुछ भी पूछना हो तो आप नीचे एक कमेंट कर सकते हैं और हम उसका 

रिप्लाई जरूर करेंगे मुझे लगता है कि आपके सारे प्रश्न का उत्तर आपको अब तक मिल गया होगा अगर आपको हमारी पोस्ट से कुछ भी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें कमेंट करके रिव्यू कर सकते हैं और हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद

Leave a Comment