आज के इस आर्टिकल में आप लोग जानोगे की ATM Se Paise Kaise Nikale 2023 में दोस्तों आज के समय में सब लोग अपने अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त होते हैं और किसी के पास इतना Time नहीं होता है कि वह पैसा निकालने के लिए Bank में जाए और लाइन में खड़ा हो इसीलिए सब लोग अपने पास एटीएम कार्ड रखते हैं कि ATM से पैसा निकालने के लिए इससे उनको बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनका टाइम भी बचेगा

और एटीएम के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे आपके शहर में ATM तो जरूर होगा जो दिन रात खुला रहता है अगर आप लोग ATM से पैसा निकालना नहीं जानते हैं तो घबराइए मत इस Article को आप लोग पूरा पढ़ें मैंने आप लोगों को बहुत ही आसान तरीका बताया है ATM से पैसे निकालने के लिए कुछ ही सेकेंड के अंदर आप लोग पैसा निकाल सकते हैं.
एटीएम क्या है | ATM Kya Hai
आज के समय में यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि Atm क्या है एटीएम के बारे में सब लोगों को पता है लेकिन तब भी आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं ATM पैसे निकालने की मशीन होती है और वह आपके चौराहे पर या शहर में लगा रहता है आप लोग ATM Card लेकर जाएंगे और एटीएम से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं इससे सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बैंक में नहीं जाना पड़ेगा और लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा
एटीएम का आविष्कार 1967 में जान शेफर्ड बैरन ने किया था और वही भारत में एटीएम 1887 में आया और उसके बाद भारत के लोग भी ATM का इस्तेमाल करने लगे ATM Ka Full Form ( Automatic Teller Machine ) होता है एटीएम कार्ड मुख्य रूप से 2 तरह के होते हैं पहला Debit Card होता है और दूसरा Credit Card होता है
एटीएम से पैसे कैसे निकाले | Atm Se Paise Kaise Nikala Jata hai
अगर आप लोग ATM से पैसा निकालना चाहते हैं और आप लोगों को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं पता है तो आप लोग टेंशन ना लीजिए चलिए मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप लोग ATM की मदद से पैसा निकाल सकते हैं जो मैं आपको तरीका बताऊंगा वह बहुत ज्यादा आसान है बस आप लोगों को ध्यान से पढ़ाना है ।
अगर आप लोग ( Atm Se Paise Kaise Nikale Step By Step ) सीखना चाहते हैं तो आप लोगों के पास एटीएम से जुड़ा कुछ जानकारी होना चाहिए जैसे कि आप लोगों के पास एक ATM होना चाहिए और उसका जो Secret Pin होता है वह आपको पता होना चाहिए बिना गुप्त भी इनके आप लोग पैसा नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि ATM आपको Access नहीं देगा ।
1• सबसे पहले आप लोगों को एटीएम मशीन के अंदर अपने ATM Card को डालना है
2• कुछ सेकंड जब आप लोग इंतजार कर लेंगे तो आपको बोलेगा भाषा का चुनाव करने के लिए तो आप इंग्लिश या हिंदी Select कर सकते हैं
3• जैसे ही आप लोग अपना भाषा Select कर लेंगे उसके बाद आपके सामने बहुत सारे Option आएंगे जैसे कि Net Banking , Cash Withdraw, Balance Enquiry, Transfer, Pin Generate Etc
4• तो आप लोगों को बस Cash Withdrawal के Option पर Click कर देना है उसके बाद आप लोगों से आपका गुप्त Pin मांगा जाएगा जो 4 अंक का होता है
5• जैसे ही आप लोग गुप्त Pin डाल कर Click कर देंगे तो वह आप से बोलेगा कि आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना इस Screen पर लिख दे
6• अब मान लीजिए मैं 500 निकालना चाहता हूं तुम्हें Screen पर लिख दूंगा और Withdraw की Option पर Click कर दूंगा कुछ सेकेंड के अंदर आपका पैसा बाहर निकल आएगा
7• पैसा निकलती ही Atm आप से पूछेगा कि आप लोग इसका Receipt निकालना चाहते हो या नहीं तो आपको हां कर देना है यह वह पर्ची है जिस पर बताता है कि आपके Bank Account में कितना पैसा है और आज आपने कितना निकाला है हालांकि इसकी कोई खास जरूरत नहीं होती है
8• जब आप लोग ATM से अपने पैसे निकाल लेंगे तब आप लोगों को Cancle बटन को जरूर दबाना है ताकि इससे आपका लेन-देन Complete हो जाएगा और आपका ATM Card बाहर आ जाएगा कुछ लोग Cancel Button को नहीं दबाते हैं तो उनके साथ धोखाधड़ी हो जाता है तो आपको ऐसा नहीं करना है आपको कैंसिल बटन को अवश्य दबाना है
और भी पढ़े
आईफोन क्या है ? इसका इतिहास
फिल्म डायरेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी
ताजमहल का इतिहास किसने बनवाया और कब
Yo WhatsApp डाउनलोड करने का तरीका 2023
भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है 2023 पूरी लिस्ट
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले आसान तरीका | ATM Se Paise Kaise Nikale 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें