आजकल बैंक में खाता होना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है अगर आप लोग किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो बैंक के अकाउंट में आपका खाता जरूर होना चाहिए ऐसे में बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि Bank me Khata kaise Khole तो आज के इस लेख में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं कि कैसे आप लोग बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं खाता खोलने के लिए आपके पास किन चीजों का होना अनिवार्य है क्या-क्या कागजात लगेंगे पूरी जानकारी दूंगा तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं | What are the Types of Bank Accounts 2023
अगर आप लोग बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं चाहे वह कोई सा भी बैंक हुआ तो आप लोगों को सबसे पहले यह पता चलना चाहिए कि बैंक में खाता कितने प्रकार के होते हैं चलिए मैं आप लोगों को इसके बारे में बताता हूं ।
वैसे तो बैंक में खाता निम्न प्रकार के होते हैं लेकिन उनमें से ज्यादा लोग बस दो ही प्रकार के खाता खुलवाते हैं
saving account और current account चाहिए इसके बारे में हम लोग पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक समझते हैं
सेविंग अकाउंट क्या है | What is Savings Account in Hindi
सेविंग अकाउंट का यह मतलब होता है कि अगर आपके पास थोड़े ज्यादा पैसे हैं तो उन पैसों को आप लोग बैंक में अपना एक saving account खोलकर उसमें जमा कर सकते हैं और उसके बाद अगर कभी आपको उन पैसों की जरूरत पड़ती है अपने घर खर्च के लिए या फिर बेटी के शादी करने के लिए घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए तो आप लोग उस पैसे को निकाल सकते हैं और इस पर बैंक आपको थोड़ा-बहुत ब्याज भी देता है
करंट अकाउंट क्या होता है | What is Current Account in Hindi
आप लोगों ने सेविंग अकाउंट क्या होता है इसके बारे में तो जान लिए होंगे चलिए अब हम लोग बात करते हैं कि करंट अकाउंट क्या होता है इसके बारे में भी जानकारी इकट्ठा करते हैं
करंट अकाउंट ज्यादातर वह लोग ओपन करवाते हैं जो किसी बड़ी कंपनी के मालिक होते हैं या फिर बिजनेसमैन होते हैं क्योंकि करंट अकाउंट में आप लोग 1 दिन में लाखों रुपए transfer कर सकते हैं और मंगा सकते हैं इसमें आपको कोई भी limit नहीं मिलेगी और रोजाना जितना मन करें उतना पैसा भी निकाल सकते हैं इसे ज्यादातर व्यवसाय और बड़े लोग इस्तेमाल करते हैं और इस पर बैंक आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देता है
ज्यादातर भारतीय अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं क्योंकि अगर उनके पास ज्यादा पैसा रहता है तो वह बैंक में जमा कर देते हैं और जरूरत लगने पर उसे निकाल लेते हैं तो इसीलिए चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप लोग अपना सेविंग अकाउंट कैसे खोल सकते हैं
बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें | How To Open Savings Account in Bank
अगर आप लोग बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसका दो रास्ता है पहला आप लोग अपने नजदीकी बैंक में जाकर फॉर्म भरकर खोल सकते हैं और दूसरा आप लोग ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से भी खोल सकते हैं ।
बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required To Open Bank Account
अगर आप लोग बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए जाओगे तो वहां पर आप लोगों से कुछ सरकारी दस्तावेज मांगेंगे उनमें से आप को किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी मैंने आप लोगों को नीचे विस्तार पूर्वक बताया है
सबसे पहले आप लोग अपना खुद का रंगीन फोटो ले लीजिएगा
आप लोगों को अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड या फिर पासपोर्ट अपने साथ लेकर जाना है
अगर आप लोगों के पास बिजली का बिल है पानी का बिल है तो उसे भी साथ रख लीजिए
आप लोग अपने साथ वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड भी ले जा सकते हैं जरूरत पड़ सकता है
SBI Bank Me Khata kaise khole | एसबीआई में खाता कैसे खोलें 2023
सबसे पहले आप लोगों को अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच पर चले जाना है और वहां से खाता खोलने वाला फॉर्म ले लेना है
फॉर्म में आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर और अपना आधार कार्ड नंबर अपना जो भी पर्सनल जानकारी है उसे बिल्कुल ध्यान पूर्वक फील कर देना है
फॉर्म के बिल्कुल ऊपर मैं आप लोगों को अपना फोटो लगाने का ऑप्शन मिलेगा वहां पर आप लोगों को अपना फोटो लगा देना है
अगर आप लोगों को खाता खोलने के बाद पासबुक और चेक बुक की सुविधा चाहिए तो उसके लिए वहां पर नीचे ट्रिक लगा दीजिएगा कुछ दिनों बाद आपको यह मिल जाएगा
जब आप लोग फॉर्म को बिल्कुल अच्छे से भर देंगे तो उसे आप लोगों को एक बार बिल्कुल ध्यान से जांच पड़ताल कर लेना है और उसके बाद फॉर्म ले जाकर कर्मचारी को दे देना है
कर्मचारी आप लोगों से बोलेगा कि अपने अकाउंट में कुछ पैसा जमा करना है तो आपको कुछ राशि अपने बैंक अकाउंट में जमा कर देना है
जैसे ही आप लोग इतना पूरा काम कर देंगे तो आपका बैंक के अकाउंट लगभग 2 से 3 दिनों के अंदर खुल जाएगा अब आप लोग उसमें पैसे जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं
और जो भी आप लोगों का एटीएम है या फिर चेक बुक है वह आपके दिए गए पते पर कुछ दिनों बाद पहुंच जाएगा आप लोग डाकिया द्वारा उसे प्राप्त कर सकते हैं
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें | How To Open Bank Account Online From Mobile
अगर आप लोग अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी आप लोग उसे विस्तारपूर्वक से पढ़िएगा ।
1• आप लोग जिस बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं ऑनलाइन मोबाइल की मदद से तो आप लोग उसके official वेबसाइट पर जा सकते हैं Google Chrome की मदद से
2• जैसे ही आप लोग website पर जाएंगे उसके बाद वह आप लोगों से पूछेगा कि आप लोग किस प्रकार का खाता खोलना चाहते हैं तो आपको सेविंग अकाउंट के option पर क्लिक कर देना है
3• अब आप लोगों के सामने एक फॉर्म आ जाएगा और उस फोन पर आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर जरूरी जानकारी जितना भी मांगेगा आप लोगों को बिल्कुल ध्यान से भरना है याद रखिए थोड़ा सा भी गलत नहीं करना है
4• जब आप लोग फॉर्म भरकर send कर देंगे submit पर क्लिक करके तब आप लोगों के सामने एक scan डॉक्युमेंट का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है और documents का PDF फाइल भेज देना
5• अब आप लोगों का पूरा process पूरा हो चुका है लेकिन एक लास्ट का प्रोसेस है जिसे हम लोग Kyc कहते हैं Kyc आप लोगों का 2 से 3 दिन बाद बैंक अधिकारियों द्वारा video conference के जरिए पूरा कर लिया जाएगा
6• kyc पूरा होते ही 2 से 3 दिन के अंदर आप लोगों का उसी बैंक में अकाउंट खुल जाएगा अब आप लोग चाहे तो पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं बिल्कुल आसानी से बहुत बढ़िया तरीका है
जब आप लोगों का बैंक में खाता खुल जाएगा तो जो भी आप लोगों ने नंबर दिया रहेगा फॉर्म भरते समय उस पर एक मैसेज आ जाएगा कि आपका खाता खुल चुका है
FAQs
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें ?
सबसे पहले आप जिस भी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं उसका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए
ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें ?
आप लोगों को उसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अपना पूरा दस्तावेज अपलोड करना है अपना केवाईसी करवाना है और आपका अकाउंट खुल जाएगा
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या उम्र होना चाहिए ?
अगर आप लोग 18 वर्ष से ऊपर हैं तब आप लोग बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का निष्कर्ष
आज के इस लेख में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप लोग बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं ऑनलाइन मोबाइल की मदद से और ऑफलाइन बैंक पर जाकर अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~