BGMI ( Pubg ) में स्टाइलिश नाम कैसे लिखे | BGMI Stylish Name For Girls And Boys

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Blog में दोस्तों अगर मैं आप लोगों से पूछूं कि किन लोगों को पता है Pubg क्या है तो आप लोग मुझ पर हंसोगे क्योंकि आज के समय में बच्चा-बच्चा भी जानता है कि BGMI ( PUBG ) एक ऑनलाइन वीडियो Game है जिसे स्मार्टफोन में खेला जाता है और आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक इसके बहुत ज्यादा शौकीन है

जब आप लोग Bgmi यानी कि पब खेलते हैं तो आप लोग देखते होंगे कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनका Username बहुत ही अलग और Style में लिखा होता है तो आप लोगों का मन भी करता होगा कि क्यों ना Pubg में हम भी अपना Style वाला Name लिखें लेकिन Pubg में कोई भी Setting नहीं मिलता तो आप लोग निश्चिंत रहो मैं आपको बताऊंगा कैसे आप लोग Pubg Me Style Wala Naam लिख सकते हैं

BGMI Game Me Stylish Name Kaise Likhe

दोस्तो अगर आप Pubg गेम में अपना UserName बदलना चाहते हैं और उसे Style में लिखना चाहते हैं तो मैं आपको बहुत आसान तरीका बताऊंगा क्योंकि Internet पर आपको बहुत सारा तरीका बताया जाता है जिनमें से कुछ काम करता है और कुछ काम नहीं करता है और वह तरीका बहुत ज्यादा कठिन होता है लेकिन मैं आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा Style में नाम लिखने के लिए तो उसे Follow करें ।

1• सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउजर Open करना है और Search करना है Stylish Name Generator

2• अब आप लोगों के सामने बहुत सारी Website आ जाएगी अब आपको किसी एक Website पर Click करना है और उसे खोल लेना है

3• जब Website ओपन हो जाएगा तो आपको एक खाली Box नजर आएगा और उसमें आपको अपना UserName डालना है जिसे आप लोग Stylish करना चाहते हैं

4• Username लिखते ही आपको सच के Option पर Click कर देना है अब आपके सामने नीचे बहुत सारे स्टाइलिश Username बनकर आ जाएंगे

5• अब आपको जो भी पसंद आए उसकी Copy कर ले और Pubg के यूजर नेम Setting में जाएं और वहां पर Paste करके Submit कर दें आपका नाम Stylish हो जाएगा

100+ stylish Font For BGMI

हां तो दोस्तों मैं आप लोगों को ऊपर बता दिया है कि अगर आप लोग अपना stylish username लिखना चाहते हैं तो कैसे लिख सकते हैं अब चलिए मैं आपको बताता हूं की कैसे आप लोग अपने Username के आगे या पीछे स्पेशल सिंबल लगा सकते हैं यानी कि आप किसी के Username के आगे देखते होंगे कोई एक बहुत ही premium symbol लगा होता है जो आपके Mobile Keyboard में नहीं होता है तो उस तरह का symbol आप कैसे लगा सकते हैं ।

BGMI ( Pubg ) में स्टाइलिश नाम कैसे लिखे | BGMI Stylish Name For Girls And Boys

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस Google Play Store पर जाना है और वहां से किसी भी special symbol font application को Download कर लेना है अब जैसे ही आप लोग उसे Opan करेंगे आपको बहुत सारे symbols मिल जाएंगे किसी भी सिंबल को Copy कर सकते हैं और अपने Username के आगे पीछे लगा सकते हैं चाहे वह BGMI हो या कोई भी social media ऐप हो

How To Generate Unique Stylish Name In Pubg ( BGMI ) Game

Pubg में Stylish Username लिखना चाहते हैं तो Pubg Application में आप लोगों को ऐसा कोई भी Setting नहीं मिलेगा तो जैसा तरीका मैं आप लोगों को ऊपर बताया है अगर आप लोग वैसा करते हैं तो आप लोग अपने नाम का Stylish Word बन सकते हैं चलिए अब मैं आपको बताता हूं कैसे आप लोगों को Pubg Game में जाकर अपना Username बदलना है इसका बहुत ही आसान तरीका है

#1 सबसे पहले आपको Pubg App को खोलना है

#2 उसके बाद आप लोगों को Setting में Inventory का Option दिखाई देगा

#3 उसके बाद आपको एक खाली Box दिखाई देगा उसे पर Click करना है

#4 अब आप लोगों को Rename Card का Option दिखेगा उसे पर Click कर देना है और जो भी आप लोग Username कॉपी की है Stylish वाला उसे Paste कर देना है

#5 अब Bgmi में आप लोगों का साधारण नाम बदलकर Stylish Username में हो गया है

Pubg ( BGMI ) Stylish Name Copy

दोस्तो Bgmi में Stylish Username लिखने का जो सबसे आसान तरीका था वह मैंने आप लोगों को बताया है अगर आप इस Article को पूरा पढोगे तो मैं गारंटी लेता हूं आप लोग बहुत ही आसानी से पब में अपना User Name Stylish में लिख सकते हैं तो आप लोग इन तरीकों को जरूर इस्तेमाल करें

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि BGMI ( Pubg ) में स्टाइलिश नाम कैसे लिखे | BGMI Stylish Name For Girls And Boys अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment