भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप लोगों ने कभी ना कभी तो भारत के सात अजूबे के बारे में जरूर सुना होगा यह क्या है और अजूबा किसे कहते हैं आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा या एक बहुत ही जरूरी जानकारी है जो आपके एग्जाम में आ सकती है और यह ज्यादा करके जनरल नॉलेज के प्रश्न में आते हैं तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं

और आपको शुरू से बताते हैं कोणार्क सूर्य मंदिर का रहस्य में ऐसा माना जाता है कि श्री कृष्ण के पुत्र सांबा को कोढ़ रोग हो गया था और वह उसे ठीक करने के लिए सूर्य भगवान को प्रसन्न करने के लिए इस मंदिर का निर्माण करवाएं क्योंकि सूर्य देवता सभी रोगों के मुक्तिदाता होते हैं

Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

भारत के सात अजूबे फोटो सहित : आज के जमाने में हम इंसानों के पास ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी है कि हम कुछ भी बना सकते हैं लेकिन पहले के समय में जब कोई भी टेक्नोलॉजी नहीं हुआ करती थी तो तब यह अजूबों का निर्माण हुआ आखिरकार यह लोग इस चीज को कैसे बनाए होंगे पहले के समय में टेक्नोलॉजी भी इतनी मजबूत नहीं थी और इसी को देखते हुए इन्हें अजूबों का नाम दिया गया है 

भारत के सात अजूबों की लिस्ट | seven wonders of the India list

कोणार्क सूर्य मंदिर

स्वर्ण मंदिर पंजाब

गोमतेश्वर श्रवणबेलगोला 

हम्पी मंदिर कर्नाटक

खजुराहो मध्य प्रदेश

ताजमहल उत्तर प्रदेश

नालंदा विश्वविद्यालय

कोर्णाक सूर्य मंदिर उड़ीसा

यह मंदिर अपने आप में काफी रहस्यमई मंदिर है इस मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिंह देव ने करवाया था यह मंदिर हिंदू समाज के मान्यता से सूर्य देवता के आराधना पर बनाया गया है यहां पर सूर्य देव का एक मंदिर है और उसे खींचने के लिए सात घोड़े रथ में बांधे गए हैं 

भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

स्वर्ण मंदिर पंजाब

स्वर्ण मंदिर पंजाब में स्थित है और यह भारत की सबसे बड़ी सोने की मंदिर है सिख धर्म के लोग इस मंदिर को अपना बहुत ही पूजनीय स्थल मानते हैं यह मंदिर भारत का सबसे बड़ा किचन भी कहा जाता है इस मंदिर का निर्माण चौथे सिख गुरु गुरु रामदास जी द्वारा शुरुआत हुई थी यहां पर रोजाना लाखों लोग खाना खाते हैं जिसे हम लोग लंगर भी गाते हैं 

भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

गोमतेश्वर श्रवणबेलगोला

कर्नाटक के मैसूर में स्थित गोमतेश्वर श्रवणबेलगोला एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहां पर हर साल लाखों भक्त आते हैं ऐसा कहा जाता है कि यह वही जगह है जहां पर ऋषभदेव के पुत्र बाहुबली को मोक्ष मिली थी यह जैन धर्म का एक बहुत ही प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां पर 883 ही में एक पत्थर तराशा गया और यही एक मूर्ति का निर्माण भी हुआ जो 60 फीट ऊपर है

भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

हम्पी मंदिर कर्नाटक

यह मंदिर भारत के उत्तरी कर्नाटक में स्थित है यह मंदिर पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है हंपी मंदिर को विष्णु भगवान के वाहन गरुड़ के याद में बनाया गया था गरुड़ जो पक्षियों के राजा माने जाते हैं इस मंदिर के ऊपर एक गरुड़ का बहुत ही बड़ा मूर्ति भी था जो एकदम गरुड़ पक्षी जैसा दिखता था

और इस मंदिर का संस्थापक हरिहर एवं बुक्का थे हैप्पी की खोज 1800 में हुई और इसको कर्नल कोली नाम के व्यक्ति ने खोजा था 

भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

खजुराहो मध्य प्रदेश

खजुराहो मंदिर का इतिहास 1000 साल पुराना है खजुराहो मंदिर का निर्माण एक शराब के कारण हुआ था और इन्हें चंदेल राजाओं के द्वारा बनवाया गया था यहां पर एक दीवाल है जिस पर कुछ अप्सराएं बनाई गई हैं रात को देखने में ऐसा लगता है कि यह बाहर निकल कर नृत्य कर रही हैं यह मंदिर विश्व धरोहर है जिसे हर साल लाखों लोग देखने आते हैं 

भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

राजमहल उत्तर प्रदेश

आप लोगों ने ताजमहल का नाम तो जरूर सुना होगा ताजमहल भारत के सबसे खूबसूरत अजूबों में गिना जाता है ताजमहल को आगरा के यमुना नदी के तट पर बनाया गया है सफेद संगमरमर से बना यह महल देखने में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है इसे 1632 में शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी की याद में बनवाया गया था और आज भी लोग ताजमहल को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं इसकी प्रसिद्धि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे देशों में है 

भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

नालंदा विश्वविद्यालय बिहार

नालंदा विश्वविद्यालय बिहार राज्य पटना में स्थित है यह राजगीर गांव के पास बनवाया गया यह कैसा विश्वविद्यालय है जिसे एलेग्जेंडर कनिंघम द्वारा खोजा गया था नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्तकाल के दौरान 15वीं सदी में हुई थी तुर्की शासक बख्तियार खीजली ने इस विश्वविद्यालय में आग लगवा दिया था और इस विश्वविद्यालय में इतनी किताबे थी कि यहां पर 3 महीना तक आग जलती रही

भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi

और भी पढ़े …


CA क्या होता है कैसे बने
फ्रीलांसर कौन होते हैं और कैसे करोड़ों कमाते हैं
लाभ और हानि | फार्मूला ट्रिक और उदाहरण
एनिमेशन क्या है और कैसे सीखें
RIP का मतलब क्या होता है कब बोलते है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि भारत के 7 अजूबे फोटो सहित देखिए | Seven Wonders Of The India With Photo in Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment