Bollywood के टॉप 10 सबसे अमीर हीरो 2023 | Richest Actor in India

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर कौन है 2021 में वैसे तो बॉलीवुड में बहुत सारे एक्टर हैं जो करोड़ों में रुपए कमाते हैं लेकिन कुछ एक्टर ऐसे हैं जो साल में अरबों रुपए से ज्यादा कमाते हैं और वह बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में गिने जाते हैं चलिए मैं आपको उनका नाम बताता हूं

दुबले पतले शरीर को मोटा कैसे बनाएं – वजन कैसे बढ़ाएं घरेलू उपाय

• shahrukh khan [ शारूख खान ]

अमीर अभिनेता का बात करें और उसमें शाहरुख खान का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता शाहरुख खान हिंदी फिल्म के किंग खान के नाम से भी जाने जाते हैं शाहरुख खान साल में एक ही फिल्म करते हैं लेकिन उन से इनको अरबों की कमाई होती है अगर बात करेंगी कुल संपत्ति की तो लगभग 600 मिलियन यूएस डॉलर है जो इंडिया रुपए में 4200 करोड़ रूपए बनते है

• amitabh bacchan [ अमिताभ बच्चन ]

अमिताभ बच्चन को हिंदी फिल्म का महा अभिनेता कहा जाता है उन्नीस सौ दशक में इन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया जो कि सुपर डुपर हिट रहे अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ 400 मिलियन यूएस डॉलर है जो इंडियन रुपए में 2800 करोड़ होते हैं 

• hrithik Roshan [ रितिक रोशन ]

रितिक रोशन को हिंदी फिल्म में सबसे ज्यादा हैंडसम अभिनेता माना जाता है इन्होंने कृष 4 कृष 3 और कृष जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में बनाकर बहुत ज्यादा नाम कमाया है अगर बात कर इनकी कुल संपत्ति की तो वह 376 मिलियन यूएस डॉलर जो इंडिया में करीब 2640 करोड़ बनते हैं 

• Salman khan [ सलमान खान ]

बॉलीवुड में प्रसिद्ध भाईजान के नाम से यह अभिनेता का नाम सलमान खान है और यह अपने सुपर डुपर हिट मूवी के लिए जाना जाता है अगर बात करें इनके नेटवर्क की तो वह 350 मिलियन यूएस डॉलर है वह इंडिया में करीबन 2280 करोड़ बनते हैं 

• Akshay Kumar [ अक्षय कुमार ]

इस अभिनेता को कौन नहीं जानता है कोरोना के समय इन्होंने हजारों लोगों की मदद की थी साथ में इनके पिता एक आर्मी में थे इसीलिए यह हमेशा आर्मी वालों की भी मदद करते हैं अगर बात करें इनके कुल संपत्ति की तो वह 285 मिलियन यूएस डॉलर है जोकि इंडियन रुपए में 2000 करोड़ बनते हैं

• Aamir khan [ आमिर खान ]

पीके और दंगल जैसी सुपरहिट मूवी बनाने वाले किस अभिनेता को कौन नहीं जानता है इस अभिनेता का कुल संपत्ति 210 मिलियन यूएस डॉलर है अगर उसे इंडिया रुपए में बदले तो वह करीबन 1520 करोड़ होंगे 

• chiranjeevi [ चिरंजीवी ]

आप लोगों ने इस सुपरस्टार को साउथ की फिल्मों में देखा होगा इन्होंने साउथ के बहुत सारे सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और बहुत सारा कमाई किया है अगर बात करें इनकी कुल संपत्ति के बारे में तो वह लगभग 163 मिलियन यूएस डॉलर होगा जो इंडिया रुपए में 1203 करोड़ बनते हैं

• Saif Ali khan [ सैफ अली खान ]

कैमूर के पिता सैफ अली खान को तो आप लोग जानते होंगे जो हिंदी फिल्म के एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं एजेंट विनोद जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के बाद अगर बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो वह लगभग 161 मिलियन यूएस डॉलर होगा जो भारत में 1155 करोड़ बनते हैं 

• Kamal Hassan [कमल हसन ]

कमल हसन साउथ के एक सुपरस्टार के साथ-साथ डांसर डायरेक्टर प्रोड्यूसर सिंगर पॉलीटिकल और भी बहुत सारे हैं अगर बात करें तो यह हिंदी फिल्म तेलुगु कन्नड़ बंगाली जैसी फिल्मों में काम किया है इन की टोटल संपत्ति 101 मिलियन यूएस डॉलर है जो इंडियन रुपए में 745 करोड बनते हैं 

• Vijay [ विजय ]

साउथ इंडस्ट्रीज में अपने कमाल के एक्शन और डायलॉग से नाम बनाने वाले विजय है एक साउथ के सुपरस्टार हैं अगर बात करें उनकी पूरी संपत्ति के बारे में तो वह करीबन 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो इंडियन रुपए में 510 करोड बनते हैं 

चेतावनी = जिस भी एक्टर का नाम और नेटवर्थ मैंने बताया है वह समय के साथ बदलता रहता है कभी कोई ऊपर जाएगा तो कभी कोई नीचे जाएगा

इसे भी पढ़ें

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें 2021 में

आईपीएल का टिकट कैसे बुक करें 2021 में

लिवर खराब होने के लक्षण | लिवर स्ट्रांग कैसे बनाएं

उम्मीद करता हूं भारत के टॉप 10 सबसे अमीर हीरो 2023 | Richest Actor in India यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा और फिर मिलते हैं एक और बढ़िया Blog के साथ भारत के टॉप

Leave a Comment