नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं एक Cryptocurrency के बारे में जिसका नाम है Bitcoin जब इंडिया में लॉक डाउन चल रहा था तब Bitcoin बहुत ज्यादा चर्चे में आया क्योंकि उस समय इंडिया में बहुत सारे लोग Bitcoin में पैसा लगा रहे थे और उन्हें बहुत ज्यादा फायदा भी हो रहा था
लेकिन आज के समय में देखकर तो Bitcoin का market थोड़ा सा नीचे गिर गया है तो ऐसे में बहुत सारे लोग Google पर जाकर search कर रहे हैं कि Bitcoin का future क्या होने वाला है आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि 2022 में आप लोगों को Bitcoin में पैसा लगाना चाहिए या फिर
नहीं और Bitcoin क्या है कैसे काम करता है इसके बारे में भी पूरी जानकारी बताऊंगा तो आप लोग मेरे साथ इस post पर पूरा जरूर बने रहिएगा चलिए विस्तारपूर्वक जानने की कोशिश करते हैं
क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन क्या है और यह कैसे काम करता है | What is the crypto currency bitcoin and how does it work
Bitcoin का भविष्य आगे क्या होने वाला है यह जाने से पहले आप लोगों का यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी है कि Bitcoin क्या है इसकी शुरुआत कब हुई थी और Bitcoin कैसे काम करता है अगर आप लोग यह सब बातें जान लेते हैं तो आप लोग थोड़ा-बहुत
अनुमान लगा सकते हैं कि बिटकॉइन का भविष्य आखिर आगे क्या होने वाला है और क्यों दुनिया के सबसे अरबपति लोग Bitcoin में पैसा invest करते हैं आखिर कुछ तो कारण होगा चलिए इसे ही जानने की कोशिश करते हैं
चलिए सबसे पहले मैं आप लोगों को समझाता हूं कि Bitcoin क्या होता है या cryptocurrency क्या है जिस तरह हमारे देश में रुपया चलता है अमेरिका जैसे देशों में dollar चलता है कुवैत में दिनार
चलता है ठीक उसी प्रकार से इंटरनेट का एक अलग पैसा है जिसे हम लोग cryptocurrency या फिर Bitcoin बोल सकते हैं इस पैसे को हम लोग कभी छू नहीं सकते सिर्फ इसे महसूस कर सकते हैं
Bitcoin peer to peer काम करता है जैसा कि मैंने आपके laptop पर कुछ Bitcoin भेजें अब आप लोग अनुमान लगाएंगे कि हां मेरे computer में Bitcoins है अब आप लोग किसी और को भी भेज सकते हैं मतलब कि इससे आप लोग छोड़ नहीं सकते बस यह समझ सकते हैं कि हां मेरे पास Bitcoin है या फिर cryptocurrency और इसका value धीरे धीरे बढ़ता रहेगा और यह रुकने वाला नहीं है ।
अभी हाल ही में Tesla के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk ने कहा था कि अब वह बिटकॉइन से Tesla car नहीं देंगे और उसी समय Bitcoin की कीमत लगभग आधे पर आ गई थी लेकिन अभी Bitcoin धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठ रहा है यानी कि Bitcoin कब गिरेगा कब उठेगा इसका सबसे ज्यादा control अमीर लोगों के पास रहता है जो भारत के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गिने जाते हैं
क्या भारत में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी बैन हो जाएगा 2023 | Will crypto currency bitcoin be banned in India
बिटकॉइन और cryptocurrencies एक ऐसी मनी है जिस पर किसी का control नहीं रहता है यहां तक कि सरकार का भी नहीं इसीलिए सरकार Bitcoin को लेकर काफी गंभीर हो गई है क्योंकि उस देश के नागरिक के पास कितने पैसे हैं
यह सरकार पता लगा सकती है लेकिन एक बंदे के पास कितने Bitcoin है यह सरकार कभी पता नहीं लगा सकती जिससे कि अपराधिक मामले और भी ज्यादा पड़ेंगे जिनके पास काला धन रहेगा वह उसे Bitcoin बना लेंगे और
अपने पास रख लेंगे इस तरह की और भी बहुत सारी अपराधिक मामले बढ़ने लगेंगे इसीलिए सरकार ने इंडिया में Bitcoin बैठ तो नहीं किया है लेकिन crypto currency और बिटकॉइन से जुड़ी कुछ नियम और कानून को जरूर बदला है और अभी भी इस पर चर्चा चल रही है आगे क्या होने वाला है किसी को नहीं पता लेकिन हां इतना जरूर पता है कि Bitcoin Ban नहीं हो सकता और होगा भी नहीं
जब Bitcoin शुरू हुआ था तब उसकी कीमत मात्र 2000 से लेकर 9000 तक थी लेकिन आज के समय में Bitcoin 35 लाख से भी ऊपर उठ गया है क्या इस चीज का किसी ने अंदाजा लगाया था नही न ठीक उसी प्रकार हम लोग अभी कैसे अंदाजा लगा सकते हैं कि
Bitcoin का भविष्य आगे क्या होने वाला है अगर आगे चलकर Bitcoin का भविष्य खराब होने वाला रहता तो जो बड़े-बड़े इन्वेस्टर है वह Bitcoin में पैसा निवेश करते इसीलिए आपको बिल्कुल अच्छा सोचना है और Bitcoin में पैसा निवेश करने का journey शुरू कर देना है ।
बिटकॉइन कैसे खरीदे और बेचे | How to Buy And Sell Bitcoin
अब आप लोगों को नहीं यह तो बिल्कुल अच्छे से समझ लिया होगा कि आगे चलकर Bitcoin का future क्या होने वाला है अब चलिए हम लोग बात कर लेते हैं कि आप लोग Bitcoin कैसे खरीदें और बेच सकते हैं इसमें आप लोगों को किन-किन बातों का जानना जरूरी है और कौन सी सावधानियां बरतनी पड़ेगी पूरा विस्तार से जाते हैं
अगर आप लोगों को Bitcoin खरीदना है और Bitcoin में पैसा इनवेस्ट करता है तो आप लोग प्ले स्टोर से किसी भी एक crypto currency application को download कर सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को कुछ फेमस क्रिप्टो करेंसी application के बारे में बताता हूं जो इस समय इंडिया में काफी प्रचलित है ।
1• CoinDCX
CoinDCX अभी के समय में भारत का सबसे पसंदीदा crypto currency exchange Application है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मैं भी करता हूं इस एप्लीकेशन में Account बनाना बहुत ज्यादा आसान है Account बनाकर आप लोग तुरंत Bitcoin खरीद
सकते हैं और उसका दाम बढ़ने के बाद भेज भी सकते हैं अगर आपको इसका इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी होती है तो आप इनके customer care से बात भी कर सकते हैं बहुत बढ़िया application है
2• Wazirx
WazirX यह application भी काफी बढ़िया है Play Store पर इस application को लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है इस download में demat account बनाना बहुत आसान है demat account बनाकर आप लोग इसमें पैसा ऐड कर सकते हैं
और crypto currency बिटकॉइन और किसी भी क्रिप्टो करेंसी को आसानी से खरीद सकते हैं और उसे भेज भी सकते हैं इसलिए आप लोगों को अलग-अलग नया फीचर देखने को मिलता रहता है इसे आप Play Store या Google Chrome से download कर सकते हैं
बिटकॉइन का भविष्य क्या है हमें इसमें पैसा लगाना चाहिए या नहीं | what is the future of bitcoin should we invest money in it or not
अब कुछ लोग यहां पर बहुत ही ज्यादा confused हो रहे होंगे कि क्या मुझे Bitcoin में पैसा लगाना चाहिए या फिर नहीं तो चलिए इसका जवाब मैं आप लोगों को देता हूं
अगर आप लोग Bitcoin में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको शुरुआती रकम बहुत ज्यादा छोटा रखना पड़ेगा कुछ लोग इसके बारे में ज्यादा research नहीं करते हैं और वह Bitcoin में ज्यादा पैसा लगा देते हैं तो
उन्हें नुकसान भी ज्यादा हो जाता है इसीलिए आपको amount छोटे से चालू करना है जब आपको Bitcoin के बारे में cryptocurrency के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाए पकड़ मिल जाए तब आप लोग इसमें ज्यादा पैसा लगा सकते हैं
और हां आप लोग पैसा अपने pocket से लगाइए गा जितना आपको pocket money घर से मिलता है नहीं तो कुछ लोग बैंक से लोन ले लेंगे या फिर अपने दोस्तों से उधार लेकर Bitcoin में पैसा लगा देंगे और बाद में उन्हें नुकसान हो जाएगा तो
पैसे की भरपाई उन्हीं को करने पड़ेगी आपको ऐसा नहीं करना है जितना पैसा आप लोग अपने birthday के पार्टी में खत्म कर देते हो उतना ही पैसा आपको लगाना है ताकि अगर पैसा डूब भी जाए तू आपको आगे चलकर कोई भी दिक्कत और financial problem ना हो अब तो आप लोग जान ही गए होंगे
FAQs प्रश्न और उत्तर
शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत कितनी थी ?
बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में हुई थी और तब इसकी कीमत लगभग 3 हजार रूपय थी
फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए 2022
आप लोग Play Store से किसी भी बिटकॉइन exchange एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं
बिटकॉइन क्या होता है ?
बिटकॉइन एक digital करेंसी है जिसे हम लोग छू नहीं सकते बस महसूस कर सकते हैं
क्रिप्टो करेंसी से पैसा कैसे कमाए ?
crypto currency से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को इसका पूरा जानकारी पता रहना चाहिए
इसे भी पढ़ें
फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए 2022
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें 2022
कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताए 2022
पर्सनल लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी
श्रमिक कार्ड क्या है कैसे बनवाएं इसके फायदे
इस लेख का निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है कि Bitcoin का भविष्य भारत में कैसा होने वाला है अगर आप लोगों को यह जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करिएगा ~धन्यवाद ~