भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है 2023 | Total Railway Station in India

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और नए लेख में और आज हम बात करने वाले हैं रेलवे स्टेशन के बारे में अच्छा आप लोगों ने इस महीने में कितना घूमा है क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं और उसके साथ आप लोगों को यह भी याद होगा कि आप लोग ज्यादातर जो लंबी यात्रा करते हैं वह रेलवे यानी कि ट्रेन से करते हैं या बस से करते हैं तो आप लोगों में से ज्यादातर लोग बोलेंगे ट्रेन से करते हैं क्योंकि इसमें खर्चा भी कम लगता है और आपको सेफ्टी तथा कंफर्ट भी ज्यादा मिलता है

जितनी तेजी से हमारी भारत की जनसंख्या बढ़ रही है मुझे नहीं लगता कि अगर भारत देश में 20 या 25 ट्रेन होंगे तो हमारे भारत के यात्रियों के लिए काफी होगा और सरकार के नियम अनुसार मैंने टेक्नोलॉजी के ट्रेन और रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है ताकि एक समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना यात्रा पूरा कर सकें क्या कभी आप लोगों ने सोचा है कि हमारे पूरे भारत देश में कितना रेलवे स्टेशन होगा और उसके साथ कितना ट्रेन होगा अगर नहीं तो आप लोग सही लेख पर आए हैं

आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि हमारे भारत में कितने रेलवे स्टेशन है 2022 में और उसके साथ सबसे पहला स्टेशन कहां पर बना था और सबसे पहले रेल भारत में कब चलाया गया था कहां से कहां तक यानी कि आप लोगों को पूरी जानकारी मिलेगी इसके साथ भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है तो चलिए इस लेख को शुरू करते है

ट्रेन क्या है | What is Train

सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कि ट्रेन क्या होता है अगर मैं आप लोगों से यह सवाल पूछो कि क्या आप लोग जानते हैं कि ट्रेन क्या होता है तो आप लोग मुझे पागल समझेंगे बोलेंगे भाई यह कैसा सवाल पूछ रहे हो लेकिन चलिए तब भी मैं आपको बताता हूं कि ट्रेन को हिंदी में हम लोग लोह पथ गामिनी कहते हैं इसका यह मतलब होता है कि लोहे की बनी ट्रेन लोहे की पटरी पर चलती है और इसे देसी भाषा में हम लोग रेलगाड़ि या ट्रेन बोलते हैं

ट्रेन का आविष्कार और इतिहास इसे क्यों बनाया गया | The Invention and History of the Train Why It Was Made

अगर आप लोगों को ट्रेन का इतिहास समझना है कि ट्रेन को क्यों बनाया गया तो आप लोगों को मेरे साथ कई सो वर्ष पीछे चलना पड़ेगा तो चलिए सबसे पहले मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि ट्रेन का आविष्कार किसने किया और कब किया अगर मैं सच बताऊं तो ट्रेन का आविष्कार किसी

एक वैज्ञानिक ने नहीं किया बल्कि बहुत सारे अलग-अलग वैज्ञानिकों ने मिलकर किया लेकिन सबसे पहले जिस वैज्ञानिक ने इसका नीव रखा उसका नाम Richard Trevithick ने किया इन्होंने सबसे पहले यह कैसा रेल बनाया जो भाप के इंजन से चलता था लेकिन दुर्भाग्यवश ये इस अविष्कार में विफल रहे

और जब कई देशों के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी गाड़ी को देखा जिसमें एक साथ ढेर सारे लोग सफर कर सकते हैं तब उनका भी मन किया इस तरह का खोज करने के लिए और उन्होंने फिर से एक नई शुरुआत की और 27 सितंबर 1825 को एक सफल ट्रेन का निर्माण हुआ जिसको George Stephenson जो कि एक ब्रिटिश के वैज्ञानिक थे उन्होंने किया और जब इन्होंने ट्रेन को बना दिया तब इन्होंने इसका नाम लोकोमोशन रखा

एक सफल ट्रेन बनकर तैयार तो हो चुकी थी लेकिन यह जो ट्रेन थी वह भाप से चलती थी इसमें ज्यादा मेहनत लगता था इसीलिए वैज्ञानिकों ने इसको अपडेट करना चाहा और उन्होंने सोचा कि इससे हम या तो कोयले से चलाएंगे और नहीं तो बिजली चलाएंगे और ऐसा ही हुआ 1912 में स्विट्जरलैंड के एक इंजीनियर ने ऐसा ट्रेन बनाया जो डीजल से चलता था और उसके बाद वह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया और जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे बिजली से चलने वाला कोयला से चलने वाला ट्रेन बनाया गया 

भारत में ट्रेन कब आया और कहां से कहां तक चला था | When did the train arrive in India and from where did it run

इंग्लैंड अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में ट्रेन आ चुका था और उसमें लोग सफर भी कर रहे थे हालांकि उस समय हमारे देश में इंग्लैंड का यानी कि अंग्रेजों का राज चल रहा था और जो अंग्रेज हमारे देश में रह रहे थे उन्हें यह नहीं पता था कि उनके प्रजाति के लोग उनके देश में एक ट्रेन बना चुके हैं जिसमें 100 से भी ज्यादा लोग एक साथ सफर कर सकते हैं और जब उनको यह बात पता चली तो भारत में भी ट्रेन मगाया गया और वह दिन था 16 अप्रैल 1853 का

जब भारत में मुंबई से ठाणे के बीच पहली बार ट्रेन को चलाया गया था और यह काम अंग्रेजों ने किया था उस समय भारत के लोग ट्रेन को देखे नहीं थे इसीलिए उनके मन में डर बैठ गया और वह लोग इसे लोहे का भूत मारने लगे और कुछ लोग इसे लोहे का बना राक्षस भी करते थे लेकिन धीरे-धीरे समय बदलता गया और लोग इसे समझ गए और इस पर यात्रा करने लगे  अगर साफ शब्दों में बोला जाए और देखा जाए तो भारत में ट्रेन का इतिहास काफी पुराना है 

भारत में कुल कितने ट्रेन हैं | How many trains are there in India by 2022

हमारा भारत देश बहुत बड़ा है जिसमें जनसंख्या भी अत्यधिक है और लगभग 1 दिन में दो करोड़ से भी ज्यादा लोग 160 से दूसरे शहर तक जाते हैं और इसके लिए वह टैंपू ट्रेन बस आदि का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोग इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि 1 दिन में कितना लोग ट्रेन से सफर करते होंगे 

इंटरनेट के हिसाब से भारत में कुल ट्रेनों की संख्या 12,618 है और 7,349 मालगाड़ी है हालांकि भारत में इस समय कितना है ट्रेन है लेकिन ट्रेन बनाने का काम भारत में जोरों शोरों से किया जा रहा है और इसके साथ-साथ अलग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है अगर आपको बुलेट ट्रेन के बारे में नहीं पता है तो इसके लिए मैं आपको अलग से एक आर्टिकल लिख कर बताऊंगा बुलेट ट्रेन का इतिहास क्या है इसे कैसे बनाया गया था और इसके नुकसान क्या है इसके फायदे क्या है पूरी जानकारी

भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है 2022 में | How many railway stations are there in India in 2023

जब मैंने इंटरनेट पर सर्च किया कि भारत में कितने रेलवे स्टेशन है तो वहां पर मुझे अलग-अलग जानकारी मिल रहे थे फिर मैंने और ज्यादा सर्च किया तब मुझे पता चला कि भारत में इस समय लगभग 8340 रेलवे स्टेशन है और यह जानकारी गलत भी हो सकती है और सही भी हो सकती है क्योंकि मैंने आप लोगों को लगभग में बताया है रेलवे स्टेशन इससे ज्यादा भी हो सकते हैं और कम भी हो सकते हैं 

भारत का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कहा है 2023  | longest Railway station in india 2023

भारत में सबसे लंबा रेलवे स्टेशन गोरखपुर में है जिसकी लंबाई लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर है और गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक शहर है पहले के समय में भारत में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की संख्या बहुत ज्यादा कम थी लेकिन जैसे-जैसे जनसंख्या में वृद्धि होते गया वैसे वैसे इन सब चीजों का चलन भी तेज हो गया और इनको बनाना पड़ा

इसे भी पढ़े

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023

2 step verification क्या होता है

Jio phone Me Free Fire Kaise Khele 

आईपीओ क्या होता है | What is IPO

गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे

लेख का आखरी निष्कर्ष 

आप लोगों को हमारा लेख कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है कि भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है और ट्रेन का इतिहास और भी बहुत सारी जानकारी

अगर जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us पेज को देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *