दोस्तों आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल तो हर कोई कर रहा है अगर आप लोग किसी से पूछेंगे कि आप मोबाइल चला लेते हैं या फिर नहीं तो आपको ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा जो बोले की मैं मोबाइल नहीं चला पाता हूं आज के समय में बच्चे से लेकर बूढ़े मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में भारत में बहुत सारी मोबाइल कंपनियां है लेकिन आज हम बात करने वाले हैं

Bharat Me Sabse Jyda Bikne Wala Mobile 2023 दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल भारत में बिकते हैं और यही कारण है कि कोई भी स्मार्टफोन की कंपनी भारत में आकर अपना बाजार स्थापित कर लेती है और उसकी कंपनी करोड़ों अरबों रुपए कमाती है क्योंकि भारत के लोग मोबाइल के सबसे ज्यादा शौकीन है चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
Top 10 Mobile Companies in India 2023 | सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल
देखिए दोस्तों अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि भारत में कौन सी ऐसी कंपनी है जो सालाना सबसे ज्यादा मोबाइल बेचती है तो मैं आप लोगों को एक-एक करके ऐसी 10 कंपनियों के बारे में बताऊंगा जो भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भेजती है और लोग उसे पसंद भी करते हैं क्योंकि कम दाम में वह कंपनी मोबाइल में अच्छा फीचर आपको देती है ।
1 • Samsung
दोस्तों सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है और भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग सैमसंग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है इसका खास कारण यह है कि सैमसंग कम पैसों में आपको एक अच्छा स्मार्टफोन अच्छे फीचर के साथ देता है सैमसंग का स्मार्टफोन 8000 से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपया तक मिलता है जिसमें अलग-अलग फीचर होते हैं जैसा पैसा देंगे वैसा Feature मिलेगा
2• Apple ( Iphone )
आप लोगों ने iphone के बारे में तो जरूर सुना होगा हर किसी का सपना होता है कि एक बार वह भी iphone चलाएं जब आप लोग Internet पर किसी ऐसे मीम को देखते हैं जहां पर आप को दिखाया जाता है कि लोग किडनी बेचकर iphone फोन खरीद रहे हैं हालांकि यहां सिर्फ मजाक और लोगों को हंसाने के लिए किया जाता है इसका मेन कारण है कि आईफोन बहुत ही ज्यादा महंगे मिलते हैं लेकिन इंडिया में या काफी Popular भी है और इसी वजह से आईफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Mobile के दूसरे स्थान पर शामिल है
3• Xiaomi ( MI )
आज के समय में अगर आप लोग 100 में से 10 लोगों के हाथ में देखेंगे तो आपको Redmi का मोबाइल दिखेगा दोस्तों कुछ साल पहले रेडमी Company का मोबाइल कहीं भी नहीं दिखता था पूरे भारत में लेकिन आज के समय में हर किसी के हाथ में और हर किसी के घर में एक Redmi का Phone जरूर पाया जाएगा इसका सबसे बड़ा कारण है कि रेडमी कम पैसों में आपको अच्छा फीचर वाला फोन दे रहा है आज के समय में रेडमी एक बहुत ही पॉपुलर Smartphone कंपनी बन गया है बाजार में रेडमी के मोबाइल 7000 से लेकर 80000 तक उपलब्ध है
4• Oppo
ओप्पो एक चाइनीस कंपनी है और यह 2004 में शुरू हुआ था बहुत ही जल्दी ओप्पो ने Market में अपना पकड़ बना लिया और आज के समय में ओप्पो भारत का एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल Brand है और इसके पीछे का कारण है कि ओप्पो अपने ग्राहकों की मन की बात समझता है क्योंकि उसे पता है ग्राहक कितना रुपया में कैसा फ़ोन चाहते हैं और यही कारण है कि आज Oppo चाइना से उठकर पूरी ही दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है
5• OnePlus
दोस्तों OnePlus स्माटफोन भी आज के समय में बहुत ज्यादा चर्चे में चल रहा है ज्यादातर लोग वनप्लस के कैमरा की वजह से इसके तरफ ज्यादा झुक रहे हैं और इस Smartphone को खरीद रहे हैं OnePlus की शुरुआत चाइना के शहर शेनझेन से हुई थी और इसकी शुरुआत करने वाले दो दोस्त चाइना के ही रहने वाले हैं आज के समय में OnePlus भारत का एक बहुत ही बड़ा Smartphone का हिस्सा अपन अपने पास लेकर रखा है फोन थोड़ी महंगे मिलते हैं लेकिन quality के वजह से लोग इसे ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं OnePlus के Mobile 25000 से शुरू होता है और 70000 तक मिलता है
6• Vivo
विवो कंपनी भी एक चाइनीस कंपनी है इसकी शुरुआत साल 2009 में चाइना से हुआ था और इस कंपनी को स्थापित करने वाले Shen Wei और Duan Yongping चाइना के निवासी है आज के समय में Vivo Smartphone भारत का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग और स्मार्टफोन प्लांट बन चुका है और इस कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अन्य कई देश में भी जाते हैं अगर आप लोगों को Photography करने का शौक है तो विवो का स्मार्टफोन आप लोगों के लिए बहुत बढ़िया है
7• Google
गूगल के बारे में तो आप लोग जरुर जानते होंगे दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ही है जिसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है गूगल का अपना खुद का स्मार्टफोन कंपनी भी है जिसका नाम फिक्सल है और यह इंडिया में बहुत ही ज्यादा हाई डिमांड पर आता है क्योंकि इसके कैमरा और लुक लोगों को बहुत ज्यादा लुभाते हैं हालांकि पिक्सेल यानी कि गूगल का स्मार्टफोन बहुत ज्यादा महंगे मिलते हैं लेकिन इसमें फीचर भी काफी बढ़िया दिया रहता है
8• Huawei
Huawei एक चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी है जो अन्य सभी Smartphone कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है Huawei अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए जानी जाती हैं हालांकि इस Company को अमेरिका में अपने उपकरणों को बेचने से प्रतिबंधित कर दिया गया है हालांकि इसका कारण किसी को नहीं पता है लेकिन अन्य देशों में Huawei अपने दमदार Smartphone और उपकरण बेच रही हैं जिससे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं
9• LG
LG का फ्रिज कूलर या फिर अन्य प्रोडक्ट लोग भारत में बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इस पर विश्वास भी करते हैं एलजी का स्मार्टफोन भी कंपनी में है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं अगर आप लोगों को एक डबल स्क्रीन वाला Smartphone चाहिए तो जल्दी आप लोगों को वह भी Provide करता है या जी का स्मार्टफोन थोड़ा महंगा मिलता है लेकिन Features आपको बढ़िया देखने को मिलेगा
10• Nokia
नोकिया कंपनी के बारे में तो आप लोग जरुर जानते होंगे भारत में अगर किसी के घर सबसे पहला मोबाइल आया होगा तो वह Nokia कंपनी का होगा आज के समय में नोकिया कंपनी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है लेकिन तभी भी नोकिया कंपनी हार नहीं मान रही है और अपने स्मार्टफोन Market में लॉन्च कर रही है इस उम्मीद में कि एक बार और मार्केट को वह लोग कैप्चर कर ले
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Bharat Me Sabse Jyda Bikne Wala Mobile 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें