बिजली का आविष्कार किसने किया था | Bijali Ka Avishkar Kisne Kiya

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बेहतरीन ब्लॉग में आज हम लोग बात करने वाले है Bijali Ka Avishkar Kisne Kiya आज के समय में बिजली हमारे लिए उतना ही जरूरी हो गया है जितना हमारे लिए ऑक्सीजन और पानी है क्योंकि हर काम में बिजली की आवश्यकता होती है

अगर आप लोगों को मोबाइल चार्ज करना है उसमें भी बिजली की आवश्यकता है कूलर टेलीविजन कंप्यूटर कारखाने फैक्ट्री इन सब में बिजली की आवश्यकता होती है और कहीं ना कहीं हमारे देश को आगे बढ़ाने में बिजली का भी बहुत ही बड़ा योगदान है 100 इंसानों का काम जो मशीन अकेले करती है उसको चलाने के लिए भी बिजली की आवश्यकता पड़ती है 

हमारे देश में जितनी भी ट्रेन चलती हैं वह सब बिजली से ही चलती हैं एक साथ हजारों लोग ट्रेन में बैठ कर एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं ऐसे में अगर बिजली नहीं रहेगी तो आप लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि क्या होगा आज मैं आपको बताऊंगा बिजली का आविष्कार किसने किया था ( Bijali Ka Avishkar Kisne Kiya ) चलिए इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को शुरू करते हैं ।

बिजली का आविष्कार किसने किया | Bijali Ka Avishkar Kisne Kiya

दोस्तों कुछ ऐसी खोजे होती है जो पूरी ही दुनिया को बदल कर रख देती हैं ठीक उसी प्रकार से 600 वर्ष ईसा पूर्व बिजली का खोज हुआ था जो आज के समय में पूरी ही दुनिया को चला रही है और मैं आप लोगों से यह बात बता दूं कि बिजली की खोज की गई थी इसका आविष्कार नहीं किया गया था क्योंकि बिजली पहले से ही प्रकृतिक में मौजूद थे और इसे खोजने वाले इंसान का नाम थेल्स था जो कि एक वैज्ञानिक थे 

बिजली का आविष्कार किसने किया था | Bijali Ka Avishkar Kisne Kiya

दरअसल इसके पीछे की कहानी मैं आप लोगों को बताता हूं एक बार थेल्स जो कि एक भौतिक वैज्ञानिक थे वह चीड़ के पेड़ के पास गए  और वहां पर कुछ चीड़ के पेड़ सड़ गए थे और वह देखे कि सड़ा हुआ चीड़ का पेड़ सूखे पत्ते या किसी भी पक्षी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और उसको थेल्स ने इलेक्ट्रिसिटी का नाम दिया 

उसके बाद थेल्स ने बिजली पैदा करने पर रिसर्च चालू कर दिए कोई भी उनके साथ का वैज्ञानिक उनकी मदद नहीं कर रहा था क्योंकि उनको लग रहा था कि Thales पागल हो गया है लेकिन थेल्स ने हार नहीं माना और वह अकेले इस काम में लग गए उन्होंने इस बात को भी पता लगाया कि जब कांच के टुकड़ों को जब बिल्ली के पंजों से रगड़ के किसी हल्की वस्तु पर हटाया जाता है तो वह उसे अपनी तरफ आकर्षित करती है

बिजली का वास्तव में अविष्कार 1800 में Alessandro Volta नामक वैज्ञानिक ने किया उन्होंने सबसे पहले विद्युत सेल बनाई जिससे कि विद्युत धारा प्राप्त की जा सकती थी फिर लोगों को धीरे-धीरे इसके बारे में पता चला और तभी 1831 में ( माइकल फैराडे ) नामक वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि तांबे के तार से बनी कुंडली से एक चुम्मा को आगे पीछे किया जाएगा तो बिजली पैदा होगी और इसी सिद्धांत की मदद से विद्युत पैदा करने वाले जरनेटरओं का आविष्कार हुआ  

और सबसे पहला सफल बिजली उत्पन्न करने वाला जरनेटर 1867 में जर्मनी में बनाया गया था और उसके बाद यह पूरी ही दुनिया में धीरे-धीरे प्रसिद्ध होने लगा 

बिजली कितने प्रकार की होती है ?

मुख्य रूप से बिजली के दो प्रकार होते हैं जिनके बारे में मैं आपको नीचे बता रहा हूं ।

गतिशील विद्युतधारा ( Dynamic Electricity )

स्थिर विद्युतधारा ( Static Electricity )

भारत में सबसे पहले बिजली कब और कहां आई थी ?

दोस्तों भारत में सबसे पहली बार बिजली की सुविधा कोलकाता राज्य में पहली बार 1979 में आई थी और उसके 10 साल बाद 1981 में दूसरी बार बिजली आई और सबसे पहला इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट 5 अगस्त 1950 को बेंगलुरु में जलाई गई थी और इसके बाद बिजली धीरे-धीरे भारत के पूरे राज्य को प्राप्त हो गई आज के समय में कोई ऐसा राज्य ना हो जहां पर बिजली ना पहुंचता हो आजकल घर घर आपको बिजली देखने को मिलेगा 

बिजली का इतिहास | History Of Electricity in Hindi

600 वर्ष ईसा पूर्व बिजली का खोज हुआ था जो आज के समय में पूरी ही दुनिया को चला रही है बिजली की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम थेल्स था जो कि एक भौतिक वैज्ञानिक थे और इतना ही नहीं इनका साथ बहुत सारे वैज्ञानिकों ने दिया जो धीरे-धीरे बिजली के बारे में जानते गए और लोगों को बताते गए विद्युत पैदा करने की सबसे क्रांतिकारी कार्य 1831 ने माइकल फैराडे नामक वैज्ञानिक ने किया उन्होंने बताया कि तांबे के तार पर अगर कुंडली ( Coil ) लगा दिया जाए और एक चुंबक से आगे पीछे किया जाए तो बिजली पैदा हो जाती है 

FAQ

बिजली का आविष्कार किसने किया ?

बिजली का आविष्कार 600 ईसा पूर्व थेल्स नामक वैज्ञानिक ने किया था

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि बिजली का आविष्कार किसने किया था अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा 

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment