नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं बीमा के बारे में पहले के समय में लोग आपके घर आते थे तो आपसे यह पूछते थे कि भाई तुमने घर कैसे बनवाया इतने पैसे कहां से आया या फिर भाई यह गाड़ी तुम्हारी बहुत अच्छी लग रही है
कब लिया इस तरह के प्रश्न पूछते थे लेकिन आज के समय में अगर कोई भी आपका रिश्तेदार आपके घर आता है और कोई नई चीज देखता है तो वह सबसे पहले पूछता है कि तुमने इसका बीमा करवाया है या नहीं आजकल यह शब्द बहुत ही चर्चे में चल रहा है
तो हमने सोचा चलो आज आपको बीमा के बारे में बताता हूं बीमा को इंग्लिश में इंसुरेंस बोलते हैं और आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि इंसुरेंस यानी कि बीमा हम लोग किसे कहते हैं बीमा कितने प्रकार के होते हैं और इससे हमें कैसे फायदा मिलता है आज हम लोग इसके बारे में पूरी जानकारी समझने की कोशिश करेंगे तो आप लोग हमारा साथ दीजिएगा और पूरा बने रहिएगा तो चलिए विस्तारपूर्वक समझते हैं
बीमा क्या है | What is Insurance in Hindi
अगर बीमा शब्द का मतलब मैं आप लोगों को अपने देसी तरीके से समझाऊं तो बीमा का मतलब होता है कि आप लोग अगर कोई नई चीज खरीद रहे हैं और उसका बीमा करवा लेंगे तो भविष्य में अगर आपके साथ कुछ गड़बड़ होता है
तो उसकी सारी भरपाई आपने जिससे बीमा खरीदा है वह कंपनी करेगी यानी कि कुछ पैसों में आप लोग अपना रिस्क दूसरे के सिर डाल सकते हैं अगर मैं आप लोगों को थोड़ा गहराई से समझाओ तो इसका मतलब यह होता है कि
कोरोना का वैक्सीन कैसे बुक करे ऑनलाइन
अगर आज आप लोगों ने कोई नई कार खरीदी है और भगवान ना करे कि 1 साल बाद उसका एक्सीडेंट हो जाए और आपका कार पूरी तरीके से खराब हो जाए और आप लोगों ने बीमा लिया है तो कार का जितना भी खर्चा आएगा वह सब बीमा वाली कंपनी उठाएगी और अगर आप लोगों ने बीमा नहीं लिया है तो कार में जितना खर्चा आएगा जितना भी उसमें मटेरियल लगेगा उसे ठीक करने में सारा पैसा आप लोगों का लगेगा इसीलिए बीमा बहुत जरूरी होता है
आजकल आप लोगों को टीवी पर विज्ञापनों में ज्यादातर बीमा लेने की सलाह दी जाती है और बीमा लेना भी चाहिए यह आप लोगों के लिए बहुत जरूरी होता है आने वाले खतरों से लड़ने के लिए बीमा एक बहुत बढ़िया हथियार है
अगर आप रहे या ना रहे अगर आप लोगों ने बीमा लिया है तो उसका फायदा आपके परिवार वालों को भी होता है और आजकल तो हर चीज का बीमा होने लगा है यहां तक कि गाय भैंसों का भी बीमा हो रहा है और आप लोग अपना खुद का भी बीमा करवा सकते हैं
बीमा कितने प्रकार के होते है | What Are the Types of Insurance
दोस्तों मैंने आप लोगों को बिल्कुल देसी भाषा में समझा दिया है कि बीमा क्या होता है अब चलिए हम लोग जान लेते हैं कि बीमा कितने प्रकार का होता है और आप लोगों को कौन सा बीमा लेना चाहिए जो आपकी और आपके परिवार की मदद करें आने वाले भविष्य में चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं ।

आज से कुछ साल पहले की बात करें तो बीमा बहुत ही कम आया करता था यानी कि बीमा बस आपका होता था आपके शरीर का होता था और गाड़ी का होता था लेकिन आज के समय में बीमा हर चीज का हो रहा है यहां तक कि आपकी गाय भैंस बैल आपके पालतू जानवरों का भी बीमा हो रहा है
अगर आप लोगों को बीमा के बारे में पूरी जानकारी जाननी है कि बीमा के क्या फायदे होते हैं बीमा कैसे लिया जाता है बीमा का कितना पैसा दिया जाता है यह सब जानकारी जानना है तो आप लोग इंटरनेट पर पॉलिसी बाजार की वेबसाइट देख सकते हैं वह इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दे देगी
जिंदगी की बीमा | Life Insurance
1• बीमा के सबसे पहले नंबर पर आता है जो सबसे ज्यादा लोग कराते हैं वह है जिंदगी की बीमा यानी कि अपने शरीर का बीमा अब इससे आपको क्या फायदा होता है चलिए इसके बारे में जानते हैं अगर आप लोगों ने अपने शरीर का बीमा करवाया है और आप लोग कहीं जा रहे हैं या भगवान ना करें आपके साथ कोई घटना घट जाए जिसमें आप की मृत्यु हो जाए या आप अपाहिज हो जाए
2022 उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड की लिस्ट डाउनलोड
दुनिया का सबसे बड़ा धर्म कौन सा है
तो पैसे देने की पूरी जिम्मेदारी बीमा वाली कंपनी की होगी और उसके साथ-साथ आपके परिवार को पैसे भी मिलते हैं आप लोगों ने जितने का बीमा करवाया होगा उसके हिसाब से आपको कंपनी पैसे देती है
ऑटो बीमा | Auto Insurance
2• अब दूसरे नंबर पर आता है ऑटो बीमा इसका क्या मतलब है चलिए मैं आपको समझाता हूं अगर आप लोग शोरूम से जाकर अपने लिए नई कार लेकर आते हैं और अचानक से एक महीने बाद उसका एक्सीडेंट हो जाए और
आपका कार बिल्कुल खराब हो जाए तो अगर आप लोगों ने बीमा लिया होगा तो उसकी जितने भी भरपाई होगी वह सब कंपनी वाली करेंगे या फिर अगर कार चोरी हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी वाले की भी होगी
इसीलिए जब भी कोई लोग नई कार नई टैक्सी नई टेंपो नई बाइक खरीदने जाती है तो सबसे पहले आपके रिश्तेदार या आपके घर वाले यही सुझाव देते हैं कि गाड़ी लेते वक्त आपको बीमा यानी इंसुरेंस जरूर कराना है
स्वास्थ्य और मेडिसिन बीमा | health and medicine insurance
3• स्वास्थ्य बीमा आप लोगों के लिए बहुत जरूरी होता है आप लोग कोई भी बीमा लो या ना लो लेकिन स्वास्थ्य बीमा आप लोगों को जरूर लेना चाहिए इसके फायदे क्या है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
स्वास्थ्य बीमा का मतलब होता है कंपनी आप लोगों को बोलती है कि आप लोग इतना पैसा बीमा में जमा कर दो और जब आप लोग ऐसा कर देते हैं तो भविष्य में अगर आप लोगों को कोई बीमारी हो जाती है जिसमें ज्यादा खर्च लगता है या कोई दवाई से जुड़ी कोई दिक्कत हो जाती है तो उसमें सारी जिम्मेदारी कंपनी के ऊपर आ जाती है और कंपनी आपकी दवाई करवाएंगे
घर का बीमा | Home Insurance
4• अगर आप लोग अपने घर का बीमा करवाते हैं तो इससे आप लोगों को बहुत फायदे मिलते हैं क्या चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं अगर आप लोग अपने घर का बीमा करवा लिए हैं और भगवान ना करे कभी आपके घर में चोरी हो जाए
या आग लग जाए या घर कहीं से टूटन लग जाए तो उसके मरम्मत का जितना भी पैसा लगेगा वह पैसा सब कंपनी अपने तरफ से देगी यानी कि एक बार आप लोग अपने घर का बीमा करवा देते हैं तो आप लोग बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाएंगे
सिर्फ गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम पता करें 2022
2022 में दुनिया के 5 सबसे महंगे मोबाइल
इसीलिए अगर आप लोगों के पास पुराना घर है या आप लोगों ने नया घर बनवाया है तो आप लोग एक अच्छी कंपनी देखकर अपने घर का बीमा जरूर करवाएं क्योंकि भविष्य का किसी को नहीं पता कब क्या हो जाए इसीलिए अगर आप टेंशन फ्री होना चाहते हैं तो घर का बीमा अवश्य करवाएं
खेत और फसल की बीमा | crop and field insurance
5• एक किसान अपने खेत में कितना मेहनत करके अनाज उगाता है यह तो आप लोग जानते ही होंगे लेकिन भारत में हर साल किसी ना किसी राज्य में तेज बारिश की वजह से बाढ़ आने की वजह से या ओले गिरने की वजह से हजारों किसानों का खेत बिल्कुल तबाह हो जाता है फसल पूरा बर्बाद हो जाता है और किसान लोग रोते रह जाते हैं
और अगर आप लोग इस चीज से छुट्टी पाना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए खेत और फसल का बीमा कराना बहुत जरूरी है जी दोस्तों आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं खेत और फसल का भी बीमा कराया जाता है अगर कभी बाढ़ की वजह से आपका खेत खराब हो जाए या फिर आप के खेत में आग लग जाए और जो भी नुकसान होता है उसकी भरपाई बीमा वाली कंपनी करेगी यानी कि आप लोग खेत में अनाज बोईये और टेंशन फ्री हो जाइए
यात्रा का बीमा | traveller insurance
6• अगर आप लोग एक शहर से दूसरे शहर काम के लिए जाते रहते हैं या एक देश से दूसरे देश जाते हैं और आप लोगों ने अभी तक अपना यात्रा बीमा नहीं करवाया है तो आप लोग बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं जितने भी लोग रहते हैं जो एक शहर से दूसरे शहर आते जाते रहते हैं वह जरूर से बीमा करवाते हैं अपनी यात्रा की
इससे आपको यह फायदा मिलेगा अगर आप लोग यात्रा कर रहे हैं और अचानक से आपके साथ कोई दुर्घटना घट जाए या आपको कहीं चोट लग जाए तो इसमें सारी जिम्मेदारी कंपनी के ऊपर आ जाती है और आप लोगों बीमा के पैसे दिए जाते हैं हालत में सुधार लाने के लिए तो आप लोगों के लिए यह बहुत जरूरी है
घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 में
और दोस्तों सिर्फ इतना ही नहीं बीमा होता है आजकल आप लोग अगर किसी राजनीति में जा रहे हैं तो उसका भी insurance यानी कि बीमा होता है या फिर आप लोगों के पास कोई पालतू जानवर है और आप लोग उसका बहुत ख्याल रखते हैं तो आप लोग उसका भी बीमा करवा सकते हैं यानी की आप हर किसी चीज का आप लोग बीमा करवा सकते हैं इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है
बीमा करवाने के फायदे | benefits of insurance in Hindi
बीमा करवाने के बहुत सारे फायदे हैं और मुझे नहीं लगता कि जितना मैंने आप लोगों को बताया है उसके बाद आप लोग यह जानना चाहते हैं कि बीमा करवाने के कितने फायदे हैं मैं साफ शब्दों में बोलूं तो अगर आप लोग अपने परिवार की फिक्र करते हैं आप लोग यह सोचते हैं कि अगर मैं चला जाऊं तो मेरा परिवार कैसे रहेगा तो इसके लिए आप लोग बीमा करा सकते हैं यदि आप किसी जानवर से बहुत प्यार करते हैं
तो आप लोग उसका बीमा करवा सकते हैं अगर आप लोग कोई नई चीज ले रहे हैं और आप चाहते कि यह खराब ना हो या फिर अगर आप उसकी बहुत ज्यादा फिक्र करते हैं तो आप उसकी बीमा करवा सकते हैं यानी जो चीज आप लोग को अच्छा लगता है और उसे अपने से दूर नहीं जाने देना चाहते तो आप लोग उसकी बीमा करा सकते हैं
लेख का आखरी निष्कर्ष
आज के इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है कि बीमा क्या होता है बीमा कितने प्रकार का होता है और इसके लेने का क्या फायदा है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा
गूगल से रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें 2022
ओलंपिक खेल क्या है इसमें कितने खेल हैं पूरी जानकारी
अगर आप लोग मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं या मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contect Us पेज को देखे