बिना बिजली के मोबाइल कैसे चार्ज करें 2023

दोस्तों क्या कभी आप लोगों ने सोचा है बिना बिजली के मोबाइल चार्ज कैसे करें ? आजकल गूगल से यह सवाल ज्यादा पूछा जा रहा है अगर आप भी इसका जानकारी पता करना चाहते हैं तो बिल्कुल सही Blog पर आए आज मैं आपको बताऊंगा Bina Bijali Ke Mobile Kaise Charge Kare अगर आप लोग सीखना चाहते हैं तो Article में पूरा बने रहें

आज के समय में इंसान Smartphone पर बहुत ज्यादा निर्भर हो चुका है Time पास करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करता है और Film देखने के लिए गाना सुनने के लिए किसी से बात करने के लिए भी Mobile का ही इस्तेमाल करना पड़ता है

जब बात आती है इसे Charge करने की तो हम लोग Electric Plug  में अपना Charger Adaptor लगाकर मोबाइल को Charge कर लेते हैं लेकिन अगर बिजली कुछ दिनों से नहीं आ रहा है या फिर आप बिना बिजली के मोबाइल Charge करना चाहते हैं तो इसका तरीका क्या है वही जानने वाले हैं

बिना बिजली के फोन चार्ज करने के तरीके

बिना बिजली के फोन कैसे चार्ज करना है इससे जुड़ी मैं आपको ऐसे सहज और आसान तरीका बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने Smartphone को Recharge यानी दोबारा चार्ज कर सकते है ।

1• पावर बैंक ( Power Bank )

आज के समय में अगर आप लोग Flipkart या Amazon जैसे बड़े-बड़े शॉपिंग Website पर जा रहे हैं तो आपको दिख रहा है कि सबसे ज्यादा Power Bank खरीदा जा रहा है क्योंकि आपको हर तरह से मदद करेगा अगर आपका ही लंबे सफर बजा रहे हैं

बिना बिजली के मोबाइल कैसे चार्ज करें 2023

और आपका मोबाइल Switch OFF हो जाए तो Power Bank की मदद से Charge कर सकते हैं या फिर अगर आपके घर बिजली कट गई है तब भी आप लोग Power Bank का इस्तेमाल कर सकते हैं आमतौर पर सभी पावर बैंक की capacity 10,000 mAh या 20,000 mAH का होता है यानी आप लोग इस Smartphone को दो से तीन बार पूरा चार्ज कर सकते हैं अगर बिजली ना रहे तब भी

2• सोलर पावर की मदद से

दूसरा तरीका हमारा बहुत ज्यादा आसान है आप लोग अपने मोबाइल को सूर्य किरण या solar energy से भी चार्ज कर सकते हैं यह Free Source है जो हमें Natural की तरफ से मिलता है इसकी मदद से सिर्फ आप लोग अपना Smartphone ही नहीं बल्कि दूसरी device जैसे Smartphone Laptop भी Charge कर सकते हैं और बड़ा Solar Panel लेने की आपको जरूरत नहीं है छोटा सोलर पैनल से भी आप लोग अच्छा खासा ऊर्जा पैदा कर सकते हैं

3• अपने लैपटॉप की मदद से

यदि किसी कारणवश आपके घर बिजली नहीं आ रहा है आपका मोबाइल Charge नहीं है लेकिन आपके पास Laptop है और वह फुल चार्ज है तो आप लोग अपने Laptop की मदद से अपने मोबाइल को बहुत आसानी से Charge कर सकते हैं आपको यह काम कैसे करना है चलिए मैं आपको बताता हूं ।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Cable Connect करना है और Laptop USB के साथ Connect कर देना है और तभी आपके मोबाइल पर एक Option आएगा तो आपको उसमें File sharing ऑप्शन को Select कर लेना हालांकि बस आप लोग इसे Select कर रहे हैं आपका पूरा Focus होना चाहिए मोबाइल बैटरी को Recharge करने में

कुछ ही घंटों में आपका Smartphone आपके Laptop की मदद से बिलकुल आसानी से Charge हो जाएगा हालांकि ऐसा करना नहीं चाहिए लेकिन अगर बहुत Emergency हो तो आप लोग इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं

3• कार व स्कूटी की मदद से

दोस्तों जो हमारा सबसे लास्ट तरीका है वह है कि आप लोग अपने Car & Scooty की मदद से भी अपने मोबाइल फोन को Charge कर सकते हैं पहले के समय में कंपनी के तरफ से Feature नहीं मिलता था लेकिन आज के समय में आप लोग की Scooty की मदद से भी अपने मोबाइल फोन को Charge कर सकते हैं उसमें भी USB Ports शामिल होते हैं

वैसे दोस्तों जरूरी नहीं है कि यह तरीका सब लोग इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ऐसा थोड़ी है कि सब के घर Car या Scooty हो इसीलिए आप लोग ऊपर के 2 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं आप लोग उसी की मदद से अपने Mobile फोन को बिल्कुल आराम से Charge कर सकते हैं

फोन की बैटरी जल्दी डाउन हो जाता है क्या करें कैसे रोके ?

अगर आप लोग अपने मोबाइल फोन को चार्ज करते हैं और वह कुछ ही घंटों में बैठ जाता है यानी कि battery पूरा Down हो जाता है तो आपको यह कुछ गलतियां नहीं करनी है अगर आप लोग इन गलतियों को बंद कर देंगे तो आपका मोबाइल फोन का Battery Life Double हो सकता है चलिए मैं आपको बताता हूं

1• कुछ लोग होते हैं जो अपने Phone के Brightness को पूरा फुल करके रखते हैं फोन का इस्तेमाल कर रहे हो या ना लेकिन Brightness Full रहता है आपको ऐसा नहीं करना है जितना हो सके कम से कम Brightness रखें आपका Battery उतना बचेगा

2• फोन को हमेशा ठंडी जगह पर रखें जब आप लोग अपने मोबाइल फोन को ज्यादा गर्म जगह पर रखेंगे या धूप के नीचे रख देंगे तो बैटरी आपका जल्दी Down होने लगेगा और Battery आपका Dad भी हो सकता है इसीलिए फोन को हमेशा शीतल जगह पर रखें

3• आप लोग अगर किसी Application का इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसे अपने Background में से हटा देना Remove कर दें ऐसा करने से आपका Mobile शांत हो जाता है और बैटरी भी Consume नहीं करता है जिससे कि आपकी बैटरी Life बढ़ती है

4• अगर आपके मोबाइल में Vibration made ON है तो आप लोग उसे बंद कर दें क्योंकि जितना आपका मोबाइल Vibrate करेगा उतना ही जोर आपके Battery पर जायेगा और आपकी Battery जल्दी जल्दी Down हो जाएगा तो आप लोग मेरी बात को ध्यान में रखें

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि बिना बिजली के मोबाइल कैसे चार्ज करें 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment