ब्लैक फ्राइडे सेल क्या है | Black Friday Sale in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग बात करने वाले हैं Black Friday Sale kya hai और भारत के अलावा अमेरिका ब्रिटेन सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया इन जैसे विदेशी कंट्रीओं में इतना धूमधाम से क्यों मनाया जाता है ब्लैक फ्राइडे का नाम सुनते ही लोग इसे किसी नेगेटिव दिन के रूप में जानने लगते हैं

लेकिन ऐसा नहीं है ब्लैक फ्राइडे के दिन आप लोग कुछ भी सामान खरीदोगे तो उसमें 10 से 50 परसेंट का छूट मिलता है ऐसा क्यों है चलिए मैं आप लोगों को Black Friday history को समझाता हूं 

ब्लैक फ्राइडे सेल क्या है और इसे क्यों मनाते हैं | Black Friday Sale in Hindi

ब्लैक फ्राइडे को अमेरिका और विदेशी कंट्रीओं में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है ब्लैक फ्राइडे क्यों मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है इसमें अलग-अलग कहानियां जुड़ी हुई है चलिए मैं आप लोगों को एक-एक करके पूरी कहानी को बताता हूं

जिस तरह भारत देश में ईद दीपावली होली का त्यौहार मनाया जाता है और उसमें भारी खरीददारी की जाती है वह भी छूट पर ठीक उसी प्रकार अमेरिका और विदेशी कंट्रीओं में एक Thanks giving day आता है और ठीक उसके एक दिन बाद ब्लैक फ्राईडे सेल शुरू हो जाता है उस दिन किसी भी सुपर मॉल में दुकान में या फिर ऑनलाइन खरीदारी पर आप लोगों को 90% तक का छूट देखने को मिलता है

ब्लैक फ्राइडे का प्रचलन 1950 से बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ और इसी से इसकी कहानी जुड़ी हुई है सबसे पहले लोग थैंक्सगिविंग डे मनाते हैं उसके बाद ब्लैक फ्राईडे की शॉपिंग करते हैं और ब्लैक फ्राईडे के अगले ही सोमवार को Cyber Monday day बनाते हैं यानी कि वह सबसे पहले आराम करते हैं

अपने परिवार वालों के साथ उसके बाद वह शॉपिंग करते हैं और साइबर्ट संडे डे मनाते हैं अपने फैमिली के साथ घूम कर और यह चीज का अमेरिकी लोग और बाकी यूरोप कंट्री के लोग बहुत ज्यादा इंतजार करते हैं 

ब्लैक फ्राइडे डे क्यों मनाया जाता है | Why is Black Friday Celebrated in hindi 

Black Friday sale से जुड़ी एक कहानी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है ऐसा कहा जाता है कि साल 1869 में अमेरिका के 2 लोगों ने मिलकर एक प्लान बनाया उसमें उन्होंने यह बनाया था कि वह अमेरिका में जितना भी सोना है उसे खरीद लेंगे और बाद में उसे महंगा दाम पर बेच देंगे

जिससे उन्हें बहुत ज्यादा फायदा होगा और उन्होंने ऐसा ही किया और तब शेयर मार्केट क्रैश हो गया था जिसमें उनको तो फायदा हुआ लेकिन बहुत ज्यादा लोगों का नुकसान हुआ और इसको लोग ब्लैक फ्राइडे के नाम से मनाने लगे क्योंकि वह दिन भी फ्राइडे का था 

2• दूसरी कहानी यह है कि जितने भी दुकानदार रहते हैं या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट रहती है वह अपना फायदा ब्लैक कलम से लिखती है और अपना घाटा रेड कलम से लिख दी है और ठीक उसी प्रकार साल भर में एक बार ब्लैक फ्राईडे नाम का एक त्योहार रखती है

जिसमें उस दिन वह अपना फायदा रेट कलम से लिखती है और घाटा ब्लैक कलम से लिखती है जिससे उनको बहुत ज्यादा फायदा होता है और जितना भी वह अपना पूजी दवाई रहते हैं उस दिन वह निकाल लेते हैं क्योंकि लोग उस समय पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं जिनको जिस चीज की जरूरत नहीं होती है वह वही चीज खरीदते हैं क्योंकि उस पर बहुत ज्यादा छूट मिलती है लोगों को मजबूरन खरीदना पड़ता है 

3• तीसरी कहानी है कि अमेरिका के एक शहर में आर्मी और नेवी के बीच एक फुटबॉल मैच रखा गया जिसमें पूरी दुनिया से लोग आए हुए थे और अमेरिका के पूरी देश के कर्मचारी को कहा गया था कि वह अपने फैमिली के साथ आएं फुटबॉल मैच देखें और इंजॉय करें लेकिन पुलिसवालों को उस दिन भी काम करना था क्योंकि पूरी दुनिया से लोग आए थे और उनकी जांच करना ट्रैफिक संभालना यह सब काम पुलिस वालों को ही करना था

उस बात से पुलिस वाले बहुत ज्यादा नाराज हो गए क्योंकि सब लोग अपने परिवार के साथ इंजॉय कर रहे थे और वह उस दिन भी काम कर रहे थे उसके बाद पूरे अमेरिका की दुकानदार वालों ने ये फैसला किया की इस दिन वह दुनिया का सबसे बड़ा सेल Black Friday चलाए गे और लोगों ने बहुत साथ भी दिया सब लोगों ने भरी मंत्रा में शॉपिंग की है और उन लोगों का सपोर्ट किए देखते देखते यह पूरी दुनिया में ब्लैक फ्राईडे सेल के नाम से फेमस हो गया 

ब्लैक फ्राइडे की भारी छूट | Best Deal For Black Friday

अब तो आप लोग जान ही गए होंगे कि ब्लैक फ्राइडे पर इतना सस्ता सामान क्यों मिलता है जितने भी इससे जुड़ी कहानी थी मैंने आपको बता दिया है अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि किन किन चीजों पर ब्लैक फ्राइडे पर बहुत ज्यादा छूट मिलता है

अगर आप लोग एक ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप लोगों को डोमिन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है तो वह चीजें अगर आप लोग खरीदेंगे तो आपको आधे दाम पर मिल जाएंगे 

Hostinger से अगर आप लोग hosting खरीदती है तो आप लोगों को भारी मात्रा में छूट मिलती है आप लोग domain खरीद सकते हैं इस पर भी आप लोगों को बहुत ज्यादा छूट मिलेगा तू अगर आप भी कुछ चीजें खरीदना चाहते हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो इस समय आप लोग कहीं से भी जुगाड़ करके खरीद लीजिए क्योंकि इस समय बहुत ज्यादा सस्ते मिलेंगे 

FAQ

Black Friday kya hai ?

इस दिन पूरे विश्व की दुकान पर और ऑनलाइन शॉपिंग पर भारी छूट मिलती है 

Black Friday sale kab hai ?

ब्लैक फ्राईडे सेल 25 नवंबर 2022 से शुरू होता है 

इसे भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

आप लोगों ने क्या सीखा ?

इस लेख में मैंने आपको बताया है कि ब्लैक फ्राईडे सेल क्या है what is Black Friday sale और इससे जुड़ी पूरी कहानी समझाया है कि यह क्यों शुरू हुआ था इस दिन क्या होता है जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment