फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2023 में और घर बैठे पैसे कमाए

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे Free में Blog बना सकते हैं आप लोगों ने देखा होगा YouTube पर ऐसे बहुत सारे लोग बताते हैं कि आप बोलोगे Account बनाकर उससे घर बैठे महीने का 1 लाख रुपया तक कमा सकते हैं

लेकिन आप लोगों को पता नहीं है कि कैसे Blog बनाते हैं इस Article में मैं आप लोगों को Bloging के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा कि यह क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा चलिए शुरू करते हैं 

ब्लॉगिंग [ब्लॉग] क्या है | What is [ Blog ] Blogging in Hindi

सबसे पहले हम लोग समझते हैं कि ब्लॉग क्या है अगर मैं सिंपल भाषा में समझाऊं तो Google पर आप जो भी लोग सर्च करके पढ़ते हैं वह किसी इंसान ने अपने Blog Account पर लिखा है तो आपको मिल रहा है अगर आप लोगों ने गूगल पर Search किया Blog Account कैसे खोलें तो एक Blogger ने पहले से ही

अपने Blog पर लिख के रखा हुआ है कि Blog के अकाउंट कैसे खोले तो Google आपको वही दिखाएगा उस इंसान का Blog यानी कि आप लोग जो भी Google पर Search करते हो वह आपको Google नहीं बल्कि एक इंसान का लिखा हुआ Blog आपको गूगल दिखाता है 

इसमें आप लोगों को अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर लिखकर पूर्ण करना पड़ता है और जो भी लोग सर्च करते हैं उस चीज को और आपका Blog आ जाता है तो लोग उसे पढ़ लेते हैं और अगर आप पर ज्यादा हो जाता है

तो उससे आपको पैसे भी ज्यादा मिलते हैं एक तरह से बोले तो Blogging में आप लोगों को दूसरे लोगों की मदद करना रहता है जिस चीज के बारे में उन्हें नहीं पता रहता है उस चीज को आप अपने Blog पर लिखकर Upload कीजिए और लोग खुद ब खुद उसे पढ़ लेंगे 

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये | How To Select Blogging Topic

अगर आप लोग फ्री का Blog बना कर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को यह select करना है कि जो आप लोग ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे हैं वह किस Topic पर रहेगा यानी कि आप लोग उस पर किस तरह का जानकारी लोगों को प्रदान करेंगे जब आप लोग यह सोच लेंगे तो उस Website पर आप लोग अच्छे से काम कर पाएंगे

What is [ Blog ] Blogging in Hindi फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2023 में और घर बैठे पैसे कमाए

आप लोग अपने Blog के लिए कुछ ऐसा टॉपिक चुनिए जिसके बारे में आप लोगों के पास जानकारी हो मेरे कहने का मतलब अगर आप लोगों को Technology में बहुत ज्यादा interest है आप लोग उसके बारे में जानते हो तो आप लोग अपना टेक्नोलॉजी का Blog खोलो अगर आप लोग Movie Review Blog खोल दोगे तो उसमें आपका मन नहीं लगेगा इसीलिए जिस काम को करने में आप का मन लगे उसी Topic का Blog ओपन करें

ब्लॉग की लिए सबसे अच्छा भाषा | Best Language For Blogging

अब कुछ लोग के दिमाग में यह सवाल उठा रहा होगा कि मुझे कौन सी भाषा में Blog लिखना शुरू करना चाहिए तो अगर मैं आप लोगों को सच सच बताऊं तुझे भाषा आपको बिल्कुल अच्छे से समझ में आती है और बिल्कुल अच्छे से आप लोग लिख लेते हैं उसी भाषा में आप लोगों को अपना Blogging Career शुरू करना चाहिए अगर आप लोगों को इंग्लिश अच्छे से समझ में आती है और आप पढ़ भी लेते हैं तो

आप उसी भाषा में शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आपको हिंदी बिल्कुल अच्छे से आती है और आप लोग हिंदी समझ लेते हैं तो आपको हिंदी में ही शुरू करना चाहिए 

ब्लॉगर पर अकाउंट कैसे बनाये | How To Create Blog Account in Blogger in Hindi

अगर आप लोग Blogger पर अपना खुद का Blog अकाउंट बनाना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आप लोगों को Gmail I’d की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास Gmail आईडी है तो चलिए मैं आपको Account बनाने के लिए Step By Step समझाता हूं

1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल या Laptop का कोई सा भी Browser खोल लेना है और Search करना है www.Blogger.com 

2• उसके बाद जैसे आप लोग इस Website पर जाएंगे तो या आपको आपके Gmail I’d से Login करने के लिए बोलेगा तो आपको Login कर लेना है 

3• उसके बाद आप लोगों को यह बोलेगा कि आप अपने Blog के ऊपर जो नाम दिखाएगा वह यहां पर लिखिए तो आपको नाम लिख देना है

4• उसके बाद यह आपसे बोलेगा कि आप लोग अपने Blog & Website का नाम क्या रखना चाहते हैं तो आपको वह नाम नीचे लिख देना है

5• और उसके बाद आप लोगों को Save के Option पर Click कर देना है अब आप लोगों का Blogging पर Account खुल चुका है 

अब आप लोगों को नीचे Create Post का एक Icon दिख रहा है उस पर Click करके आप जो भी Blog लिखना चाहते हैं आप लोग लिख सकते हैं

ब्लॉग को प्रोफेशनल कस्टमाइज कैसे करें | Free Blog Ko Professional Customise Kaise kare

दोस्तों जब आप Blogger पर अपना खुद का Free Blog बना लेते हैं तो अब जरूरत पड़ती है उसे एक Professional Blog बनाना जिसके लिए आपको Customise करना पड़ेगा अगर आपको Customise करने नहीं आता है तो आप लोग बिल्कुल चिंता ना करें चलिए मैं आपको बताता हूं आप लोग क्या-क्या उसमें Customise करेंगे तो आपका Blog बिल्कुल प्रोफेशनल ब्लॉक बन जाएगा और Google पर जल्दी-जल्दी Rank करेगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं ।

1• सबसे पहले आप लोग अपने फ्री ब्लॉग में अपना एक Domain नेम Add करें

2• एक Free Theme अपने Blog के लिए खोजें जिससे आपका Blog खूबसूरत दिखें और लोगों को पढ़ने में अच्छा लगे

3• आप लोग अपने Blog में About Us , Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer जैसे Page को जोड़ें ताकि आपको AdSense Approval जल्दी से मिल जाए और आपकी कमाई शुरू हो जाए

3• आप लोग अपने Blog का जो भी नाम रखे हैं उसी तरह का आप लोग अपने Blog के लिए लोगों और Fevicon Design करें और Blog में लगाएं

4• आप लोग अपने Blog Website को social media पर ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि Traffic आए और आप की Ranking बड़े

5• बहुत सारे लोगों को AdSense का Approval नहीं मिलता लेकिन जो तरीका मैंने आपको बताया है उसे आप लोग इस्तेमाल करते हैं तो आपको AdSense Approval मिल जाएगा

ब्लॉग के लिए SEO फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखें | Blog Article Kaise Likhe

अगर आप लोग एक Website या Blog बना लेते हैं तो उससे आपकी कमाई नहीं होगी बल्कि आप लोग जो लोगों के पास जानकारी पहुंच जाएंगे अगर उस पर ज्यादा Traffic आता है तब उससे कमाई होगी और यह तभी हो पाएगा जब आप लोग Google पर अच्छे-अच्छे SEO फ्रेंडली Post लिखें अगर आपको नहीं पता है कि SEO Friendly Post कैसे लिखते हैं या SEO कैसे करते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं इससे आपका Post Google में जल्दी Rank करेगा और लाखों में Traffic आएगा

टॉपिक निर्धारित करें | Choose Your Topic Post

अगर आप लोग SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हैं कि आपका वह पोस्ट Google में Rank एक हो जाए तो आपको सबसे पहले या निर्धारित करना है कि आप लोग किस Topic पर Post लिखने वाले हैं जब आपके दिमाग में यह बैठ जाएगा तब आप लोग उसी से जुड़ा Keywords Research करिएगा Google पर क्योंकि Blogging का खेल सब Keywords Research पर ही निर्भर रहता है जितना बढ़िया Keywords Research करेंगे उतना ही जल्दी आपका Website Grow करेगा

दोस्तों यहां पर अगर मैं आपको बताऊंगा कि आप लोग कैसे एक बढ़िया Blog के लिए Post लिख सकते हैं Seo-friendly तो आपको नहीं पता चलेगा YouTube पर बहुत सारे Video Tutorials है जहां पर आप को सिखाया जाता है कि Blog Post को SEO कैसे करते हैं आप लोग YouTube पर जाकर Free में देख सकते हैं आपको बहुत अच्छी खासी जानकारी वहां से प्राप्त हो जाएगी यह सब बिल्कुल मुफ्त है तो आप लोग अभी जाए

ब्लॉग लिख कर पैसे कैसे कमाए जाते है | Blog Likh Kar Paise kaise Kamaye

अगर आप लोग एक Free Blog बना रहे हो जहां पर आप लोग Content लिख रहे हो तो कमाई करने का सबसे बढ़िया तरीका है Google Adsense क्योंकि करोड़ों लोग इसी AdSense से पैसा कमाते हैं AdSense का मतलब होता है कि आपकी Blogger Website पर जितना Traffic आएगा उतना ही आपको पैसा मिलेगा लेकिन और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप लोग अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं

1• Google Adsense के द्वारा पैसे कमा सकते हैं
2• Affiliate Marketing करके आप लोग पैसे कमा सकते हैं
3• Guest Post की मदद से आप लोग अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं
4• Sponsorship Promotion एक बहुत ही बढ़िया तरीका है फ्री ब्लॉक से पैसा कमाने का
5• URL Shortener वेबसाइट से भी आप लोग पैसे कमा सकते हैं

ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन सा अच्छा है | Blogger Vs WordPress

दोस्तों Google पर एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध सिर्फ दो तरीके हैं एक तो आप लोग Blogger पर जा सकते हैं और दूसरा आप लोग WordPress पर जा सकते हैं Blogger Google का प्लेटफॉर्म है और WordPress एक बाहरी प्लेटफार्म है लोग यह जानने में लगे रहते हैं कि Blogger और WordPress में कौन सा अच्छा है हमें किस पर Blog वेबसाइट बनाना चाहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप लोग Blogger.com पर अपना Blog बनाते हैं तो आपको Hosting की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आप लोग एक ₹500 कि डोमेन नेम के साथ अपना वेबसाइट शुरू कर सकते हैं लेकिन वहीं अगर आप लोग वर्डप्रेस पर आते हैं तो वह आप लोगों को थोड़ा महंगा पड़ेगा आपको 5000 तक रुपया खर्च करना पड़ेगा Hosting खरीदने के लिए

अगर मैं अपना खुद का Experience बताऊं तो दोनों ही प्लेटफार्म बढ़िया है ब्लॉगिंग के लिए आप लोग Blogger के साथ भी काम कर सकते हैं और अगर आपके पास पैसा है तो WordPress साथ भी काम कर सकते हैं दोनों में ट्रैफिक बराबर आएगा तो कमाई भी दोनों का बराबर होगा इसमें कोई कम या ज्यादा नहीं होगा तो आपको जो भी आसान लगे जिसे आप लोग अच्छे से इस्तेमाल कर सके आप उसी के साथ जाए

FAQ

ब्लॉग की शुरुआत कब हुई थी ?

Blog की शुरुआत 30 अगस्त 1999 को हुई थी

फ्री ब्लॉगिंग का भविष्य कैसा है ?

आने वाले समय में ब्लॉगिंग का भविष्य और भी ज्यादा बढ़िया होने वाला है

ब्लॉग कैसे बनाए ?

Blogger.com पर आप लोग खुद का फ्री ब्लॉग बना सकते हैं

इंडिया का सबसे बड़ा Blogger कौन है ?

इंडिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर Amit Agrawal है

और भी पढ़े

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023
IAS ka full form kya hota hai
Nifty50 और BankNifty का मतलब क्या है
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है और कैसे करें पूरी जानकारी

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2023 में और घर बैठे पैसे कमाए  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

2 thoughts on “फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2023 में और घर बैठे पैसे कमाए”

  1. आपने बहुत अच्छा ब्लॉग है मुझे बहुत अच्छा लगा लेकिन मुझे कीवर्ड रिसर्च की प्रॉब्लम

    Reply

Leave a Comment