BSF Full Form In Hindi [ 2023 ] Join कैसे करे, सैलरी पूरी जानकारी

BSF Meaning in Hindi, BSF Full Form, BSF in Hindi, BSF Kya Hai, BSF Salary, BSF Ka Matlab, BSF Join, BSF Age Eligibility

BSF Full Form – हमारे देश भारत की सुरक्षा करने के लिए बहुत सारे सेना बल का गठन किया गया है जिसमें से BSF का नाम सबसे पहले आता है यह भारत के बॉर्डर सिक्योरिटी पर तैनात रहती हैं और बाहरी आक्रमण से हमारे देश को सुरक्षित रखती हैं आज हम लोग बीएसएफ के बारे में जानने वाले हैं BSF एक ऐसी नौकरी है जिसका सपना गांव का दौड़ने वाला हर एक नवयुवक देखता है लेकिन उसमें से कुछ लोगों का ही सपना पूरा हो पाता है

आज मैं आप लोगों को बीएसएफ के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाला हूं कि आखिरकार BSF Kya Hota Hai, BSF Full Form in Hindi और BSF Join कैसे करते हैं अगर आप लोगों को यह सारी जानकारी पढ़ना है तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे

BSF कौन होते है | BSF Ka Matlab

बीएसएफ भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध और खतरनाक सैन्य बल टुकड़ी है जो बॉर्डर पर तैनात रहती है और बाहरी देशों से आने वाले हमारे दुश्मन और उनके नापाक इरादों को रोकती है BSF का पूरा नाम बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स होता है जिसे हम लोग हिंदी में सीमा सुरक्षा बल भी कहते हैं इनका काम बॉर्डर पर आकर आतंकवादियों से हमारे देश की रक्षा करना होता है

BSF Full Form In Hindi [ 2023 ] Join कैसे करे, सैलरी पूरी जानकारी

बीएसएफ का फुल फार्म | BSF Full Form in Hindi

BSF Ka Full Form border security force होता है और जिसे हम लोग हिंदी में सीमा सुरक्षा बल भी कह सकते हैं

BSF में जाने के लिए योग्यता | BSF Join Kaise Kare

बीएसएफ का पूरा नाम बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स होता है जिसका काम बॉर्डर पर तैनात रहकर देश को दुश्मनों से बचाना होता है अगर आप लोग बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों के पास कई सारी योग्यता होनी चाहिए जिसके बारे में मैंने आप लोगों को नीचे बताया है ।

अगर आप लोग बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप की उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में होना चाहिए

बीएसएफ में जाने के लिए उम्मीदवार कम से कम 10 और 12 वीं पास होना चाहिए

यदि आप लोग बीएसएफ में किसी बड़े पद पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है

बीएसएफ के लिए कितना हाइट चाहिए ?

बीएसएफ जॉइन करने के लिए पुरुष कैंडिडेट की हाइट 170 सेंटी मीटर और महिला कैंडिटेड की हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए

BSF के कार्य कौन कौन से होते है

बीएसएफ के अंदर कई छोटे-बड़े कार्य होते हैं जिनके बारे में मैंने आप लोगों को नीचे बताया है ।

सबसे पहला कार्य भारत के बॉर्डर पर खड़ा रहना और आने वाले दुश्मनों से अपनी देश की रक्षा करना

बीएसएफ का दूसरा काम होता है अगर कोई नागरिक दूसरे देश से हमारे देश में घुसपैठ करता है तो उसे रोकना है

बीएसएफ का तीसरा काम होता है कि अगर बॉर्डर पर किसी प्रकार का गैर कानूनी काम हो रहा है तो उसे उन को रोकना पड़ेगा

बीएसएफ का चौथा काम होता है कि जिस बॉर्डर पर खड़े हैं उस आसपास के एरिया और गांव को सुरक्षित रखना होता है दुश्मनों से

बीएसएफ का और भी बहुत सारे काम होते हैं और यह सब काम बीएसएफ के जवान बहुत ही ज्यादा ईमानदारी और जिम्मेदारी पूर्वक निभाते हैं एक सैल्यूट तो बनता है उनके लिए

10th के बाद BSF Join कैसे करे | BSF Join After 10th

अगर आप लोग दसवीं पास करने के बाद बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों के पास दो Option रहेंगे पहला Constable का और दूसरा Trademan का जिसके लिए आपको SSC और GD जैसे Exam को देना पड़ेगा 10th के बाद आप लोगों की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच में होना चाहिए और इसके बाद आपको Written, physical और Medical जैसे बहुत सारे Test और Exam देना पड़ेगा

बीएसएफ की सैलरी ( तनख्वाह ) | BSF ki Salary kitni Hoti hai

अगर आप लोग बीएसएफ की नौकरी में सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपको बहुत ही आसान भाषा में इसके बारे में बताता हूं b.s.f. एक ऐसा सैन टुकड़ी है जिसमें आप लोगों को छोटे पद से लेकर बड़े पद तक मिलते है BSF में आपको शुरुआती सैलरी ₹30000 से लेकर ₹80000 तक मिल जाता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि BSF में आप किस पद पर काम कर रहे हैं अगर आप लोगों का बड़ा पद रहेगा तो आपकी तनख्वाह भी ज्यादा रहेगा अगर पद छोटा रहेगा तो तनख्वाह भी कम रहेगा

12th के बाद बीएसएफ जॉइन कैसे करें | How To Join BSF After 12th

अगर आप लोगों ने 12वीं पास कर लिया है और आप लोग BSF ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Written Exam, Typing Exam, Stenography जैसे Test करवाना पड़ता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप लोग किस पद पर जाना चाहते हैं अगर आप लोग OBC में आते हैं तो आपको 3 साल की उम्र में छूट मिलेगी और अगर आप SC/ST में आते है तो आपको 5 साल तक छूट मिलेगी उम्र में और इसकी Vacancy सीधे BSF की तरफ से आती है

BSF Age Limit

मैंने आप लोगों को पहले भी बताया है कि अगर आप लोग बीएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच में होना चाहिए अगर आप लोग OBC में आते हैं तो आपको 3 साल की छूट मिलेगी उम्र में अगर आप लोग SC/ST में आते हैं तो आप लोगों को 5 साल की छूट मिलेगी उम्र में और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप जिस BSF में जा रहे हैं आपका उसमें पद कौन सा है

BSF VS Army | बीएसएफ और आर्मी में अंतर

अगर आप लोग बीएसएफ और आर्मी में अंतर पता करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं BSF की सेना गृह मंत्रालय के अधीन में होती हैं और वही Army रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती हैं

जो बीएसएफ के जवान होते हैं उन्हें हम लोग border security force कहते हैं जो कि सीमा पर तैनात रहते हैं और बाहरी हमलों से हमारे देश की रक्षा करते हैं वही जो आर्मी के जवान होते हैं उन्हें बॉर्डर से दूर रखा जाता है और युद्ध के लिए अभ्यास करवाया जाता है

बीएसएफ के जवानों की तुलना में भारतीय सेना के जवानों को ज्यादा सुविधा दी जाती है लेकिन यहां पर बात सुविधा और अंतर की नहीं है यहां पर बस आप लोग सिर्फ यह चीज देखिए कि दोनों ही जवान हमारी देश के रक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़े होते हैं इसमें कोई छोटा हो या बड़ा हो इससे फर्क नहीं पड़ता हमारे दिल में दोनों के लिए सम्मान बराबर है

FAQ

BSF Meaning in Hindi ?

BSF को हिंदी में सीमा सुरक्षा बल कहते हैं

BSF Full Form in Hindi ?

Border Security Force

BSF की भर्ती कब निकलेगी ?

बीएसएफ की भर्ती कब निकलेगी या फिर नए पदों के बारे में जानकारी जानने के लिए आप सरकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं

BSF का मुख्यालय कहां स्थित है ?

बीएसएफ का मुख्यालय नई दिल्ली में है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि BSF Full Form In Hindi [ 2023 ] Join कैसे करे, सैलरी पूरी जानकारी अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment