BSNL SIM Ka Number Kaise Nikale 2023 – बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करे

BSNL Ka Number Kaise Nikale : नमस्ते दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Blog में आज के इस Article में हम लोग बात करने वाले हैं कि अगर आप लोग BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं और आप लोगों ने वह सिम नया लिया है तो कैसे आप लोग उसका नंबर निकाल सकते हैं कई बार होता क्या है कि हम नया SIM तो खरीद लेते हैं लेकिन हमें उसका नंबर नहीं पता रहता है तो हमें बहुत दिक्कत होती है

और खास करके ऐसा SIM जिसका लोग बहुत कम इस्तेमाल करते हो कुछ लोग इंटरनेट पर बहुत ज्यादा Search करो BSNL Ka Number Kaise Nikale तो अगर आप लोग भी उन्हीं में से है तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं चलिए मैं आप लोगों को एक नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे तरीके बताता हूं जिसकी मदद से आप अपने नए BSNL Sim का नंबर निकाल सकते हैं

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale 2023

अगर आप लोग अपने BSNL SIM का नंबर निकालना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं चलिए मैं आप लोगों को एक-एक करके तीन ऐसे तरीके बताता हूं जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने BSNL Sim Ka Number निकाल सकते हैं ।

BSNL Ka Number Kaise Nikale USSD Code

सबसे पहला तरीका है जो कि बहुत ज्यादा आसान है और इसकी मदद से आप बहुत आसानी से BSNL SIM का नंबर निकाल सकते हैं और इस तरीके को हम लोग USSD Code की मदद से नंबर कैसे निकाले बोल सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं इसे कैसे इस्तेमाल करना है

#1 सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में dial pad को Open करना है

#2 उसके बाद आप लोगों को 1 कोड लिखना होगा #99# और उसके बाद इस पर Call कर देना है

#3 कुछ सेकंड बाद आप लोगों के स्क्रीन पर एक pop up message आएगा जिस पर आप लोगों का मोबाइल Number लिखा होगा अब उसे आप लोग Note कर सकते हैं

BSNL सिम का नंबर कैसे पता करे

अगर आप लोग BSNL SIM का नंबर निकालना चाहते हैं तो दूसरा तरीका भी बहुत ज्यादा आसान है इसके लिए आप लोग customer care के पास Call कर सकते हैं और उनसे यह बोल सकते हैं कि मेरा यह SIM नया है और मुझे इसके Number की जानकारी चाहिए उसके बाद customer care या तो आपको नंबर बता देगा या फिर आपके मैसेज पर आपका नंबर भेज देगा तो इससे बहुत आसानी से आपका काम हो जाएगा 

BSNL SIM Ka Number Kaise Nikale 2023 - बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करे

BSNL Customer Care Number

1800 180 1503
1509

#1 सबसे पहले आपको क्या करना है कि ऊपर जो मैंने आपको Tool Free बीएसएनल कस्टमर केयर का नंबर दिया है उस पर Call करना है

#2 जैसे ही आप लोग Call करेंगे तो आप लोगों से बोलेगा कि हमारे customer care से बात करने के लिए इस अंक को दबाएं

#3 तो आप लोगों को दबा देना है और उसके बाद आपका Call सीधे Customer Care के पास transfer कर दिया जाएगा

अब आप लोग उनसे बोल सकते हैं कि मेरा BSNL का SIM नया है और मुझे इसके Number के बारे में जानकारी चाहिए इसका नंबर क्या है वह आपको Massage के द्वारा या फिर Call पर ही बता देंगे कि आपके BSNL SIM का नंबर क्या है

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले 2023

चलिए बात कर लेते हैं अब हमारे आखरी तरीके के बारे में यह तरीका बहुत ज्यादा आसान है और इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है सबसे पहले आपको क्या करना है कि अपने नए वाले BSNL SIM से किसी दूसरे नंबर पर Call करना है अपने घर पर चाहे वह चाचा का फोन हो या दादा का फोन हो जब आप लोग नए वाले सिम से Call करेंगे तो आप का नंबर क्या है उस पर दिखा देगा ऐसे में आप लोग उसे लिखकर या याद कर सकते हैं यह सबसे ज्यादा आसान तरीका है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि BSNL SIM Ka Number Kaise Nikale 2023 – बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करे अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें 

Leave a Comment