बजट क्या है ? प्रकार, अर्थ, उद्देश्य और निबंध | Budget Definition, Type, Essay And Aim in Hindi

बजट का नाम सुनते ही आप लोगों के दिमाग में एक ऐसा शब्द आता है जिसका इस्तेमाल हर एक आम इंसान अपनी जिंदगी में करता है अगर आप लोग कोई घर लेने जा रहे हैं तो आप लोग अपने दिमाग में यह जरूर सोचेंगे कि घर हमारे बजट में होना चाहिए अगर आप लोग कोई गाड़ी लेने जा रहे हैं तो आपको अपना बजट देखना पड़ता है और इसी तरह परिवार का मुखिया कितना खर्चा कर रहा है कितना राशन पानी में लग रहा है इन सब का बजट बनाकर रखता है

बजट क्या है  प्रकार, अर्थ, उद्देश्य और निबंध  Budget Definition, Type, Essay And Aim In Hindi

ठीक उसी प्रकार सरकार भी हर वर्ष अपना बजट जनता के सामने प्रस्तुत करती है और इससे आप लोग यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बजट हर किसी के जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण है चाहे वह एक व्यापारी हो या सरकार हो या आम नागरिक हो बजट हमारी जिंदगी का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा है चलिए इसके बारे में हम लोग बात करते हैं और साथ में ये भी बात करेंगे कि बजट क्या होता है कैसे निकाला जाता है पूरी जानकारी  ।

बजट क्या होता है | What is Budget in Hindi

बजट को समझने के लिए सबसे पहले आप लोगों को यह समझना पड़ेगा कि बजट होता क्या है अगर मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान भाषा में बताऊं कि बजट क्या होता है तो आप लोग ऐसे समझो हर कोई अपने घर का खर्चा चलाने के लिए कहीं ना कहीं से पैसा कमाने के जुगाड़ में रहता है

और हम लोग खर्चा तभी कर पाएंगे जब हमारा कहीं से आमदनी होगा ठीक उसी प्रकार सरकार भी अपने खर्च किए गए पैसों का लेखा-जोखा करती है यह पैसा सरकार द्वारा हमारे रोटी कपड़ा मकान के लिए जो भी खर्च करती है उसका लेखा-जोखा करके हर साल का बजट भारतीय संसद को देना रहता है और इतना ही नहीं सरकार अपने साल भर की खर्च और आमदनी दोनों का ब्यौरा देती है और इसे हम लोग ( यूनियन बजट ) Union Budget कहते हैं

बजट की परिभाषा | Budget Definition in Hindi

जिस तरह आप लोग खर्चा करने से पहले बजट बनाते हैं कि हम लोग घर लेने पर कितना पैसा खर्च करेंगे गाड़ी लेने पर कितना पैसा खर्च करेंगे हमारे घर में जो महीने का राशन पानी आएगा उसमें हम लोग कितना खर्च करेंगे और इन सब का हिसाब अपने पास रखते हैं और साथ में या अभी देखते हैं कि हमारे पास कितना पैसा है और बजट तैयार करने के बाद उसमें से कितना पैसा बचेगा ठीक उसी प्रकार सरकार भी करती है

सरकार बजट तैयार करते समय यह निर्धारित करती है कि कितना पैसा किस कार्य में लगाया जाएगा और कितना पैसा किसी चीज के लिए पर्याप्त होगा यानी कि खर्चा करने से पहले जो योजना बनाया जाता है उसे ही हम लोग बजट कहते हैं और यह इस पर निर्धारित करता है कि आपके पास किसी चीज के लिए खर्च करने के लिए पर्याप्त धनराशि है या नहीं

बजट का अर्थ | Budget Meaning in Hindi

अगर आप लोग इंटरनेट पर सर्च करेंगे बजट का अर्थ क्या होता है तो आप लोगों को बहुत सारी अलग-अलग जानकारी मिलेगी लेकिन बजट शब्द Bowgette से बिगड़ कर बना है जो मूल रुप से फ्रेंच भाषा का शब्द है और इसका मतलब होता है चमड़े का बैग जिसे हम लोग साधारण शब्द में बजट का नाम दिए हैं बजट उसे कहते हैं जिसके अंदर अनुमानित खर्च और पैसों का लेखा-जोखा रखा जाता है

बजट कितने प्रकार के होते हैं | Type Of Budget in Hindi

अधिशेष बजट
संतुलित बजट
घाटा बजट

रेल बजट और केंद्रीय बजट क्या है | Union Budget And Rail Budget in Hindi

पहले भारत में हर साल 2 तरह का बजट निकाला जाता था एक बजट जिसे हम लोग केंद्रीय बजट के नाम से जानते हैं और दूसरा रेल बजट होता था क्योंकि भारतीय रेल को भी भारत का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा माना गया है लेकिन जब मोदी सरकार आएगी तब उन्होंने रेल के बजट को आम बजट में ही शामिल कर दिया गया इसका मतलब यह है कि अब रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा बल्कि वह केंद्रीय बजट में ही जुड़ा है शामिल कर दिया गया है

बजट का उद्देश्य क्या है | AIM Of Budget in Hindi

प्रत्येक वर्ष सरकार पहले से योजना बना लेती है जिसमें सरकार की आय के स्रोत जैसे भिन्न-भिन्न करों की वसूली या टैक्स सरकारी, फीस, जुर्माना, ऋण, ब्याज इत्यादि सभी आय और इन को वापस जनता के लिए लगाना बजट का मुख्य उद्देश्य होता है जिससे सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबी व बेरोजगारी को दूर करना होता है और सभी क्षेत्र में रेल बिजली, वित्त, अनाज, और बैंकों के लिए भी फंड रखना पड़ता है और भी बहुत सारे काम होते है

FAQ

बजट कितने प्रकार का होता है ?

सरकारी बजट तीन प्रकार के होते हैं अधिशेष बजट, संतुलित बजट, घाटा बजट ।

बजट कब और किसके द्वारा पेश किया जाता है ?

हर साल बजट 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाता है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि बजट क्या है ? प्रकार, अर्थ, उद्देश्य और निबंध | Budget Definition, Type, Essay And Aim In Hindi  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें

Leave a Comment