कम पढ़े लिखे ( अनपढ़ ) लोगों के लिए अच्छा रोजगार | Business Ideas For uneducated in Hindi

दोस्तों आज के समय में पैसा हमारे लिए कितना ज्यादा जरूरी हो गया है आप लोग इसका अंदाजा लगा सकते हैं अगर आप लोगों को एक बढ़िया जिंदगी जीना है बढ़िया खाना खाना है तो उसके लिए आप लोगों के पास पैसा होना बहुत ज्यादा अनिवार्य है हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं उनकी जिंदगी बिल्कुल अच्छे से कट रही है 

लेकिन हमारे देश में जहां पढ़े-लिखे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कम पढ़े लिखे हैं या फिर एक भी क्लास नहीं पढ़े अब उनको तो नौकरी कहीं मिलेगी नहीं क्योंकि आजकल अगर आपको नौकरी लेना है तो या तो आप पढ़ाई में बढ़िया हो या फिर आप लोग किसी काम को अच्छे से कर पाते हो उसके अलावा आपको नौकरी नहीं मिलेगी तो चलिए आज हम लोग जागते हैं अगर आप लोग कम पढ़े लिखे हैं तो कैसे आप लोग घर पर ही व्यापार शुरू करके पैसा कमा सकते हैं

कम पढ़े लिखे ( अनपढ़ ) लोगों के लिए अच्छा रोजगार | Business Ideas For uneducated in Hindi

और याद रखिए जितना भी मैं आप लोगों को व्यापार करने की बता रहा हूं उस व्यापार में आप लोगों का ज्यादा पैसा नहीं खर्च होगा और मुनाफा भी अच्छा-खासा होगा जो व्यक्ति अनपढ़ है थोड़ा सा भी नहीं पढ़े हैं या फिर थोड़ा बहुत पड़े हैं यह व्यापार उनके लिए बहुत ही ज्यादा बढ़िया कमाई का स्रोत होने वाला है तो पूरा मेरे साथ बने रहे 

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी 2023 | Naukari Kaise Paye

चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को बताता हूं कि कौन सा ऐसा व्यापार है जो आप लोग कर सकते हैं अगर आप लोग अनपढ़ हैं या कम पढ़े लिखे हैं तब जो व्यापार में आप लोगों को बता रहा हूं वह आप लोग अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और इसके लिए आपको बैंक से लोन लेने की जरूरत या किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह कम पैसों में ही शुरू हो जाता है 

चाय और सिगरेट :– 

दोस्तों ठंडिओ के मौसम में आप लोग कितना चाय पीते हैं यह तो आप लोग जानते ही होंगे अगर हमारे घर कोई मेहमान आता है तो उसे भी हम लोग सबसे पहले चाय ही देते हैं तो आप लोग सोच सकते हैं कि भारत में चाय कितना ज्यादा पिया जाता है अगर आप लोग चाय का स्टाल लगा लेते हैं तो आप लोग सोच नहीं सकते कि आप लोग कितना पैसा कमा सकते हैं 

अभी आप लोगों ने यूट्यूब पर एक वायरल इंसान को देखा होगा जिसका नाम है डॉली चायवाला वह सिर्फ चाय और सिगरेट बेचकर महीने का लाखों रुपए कमाता है यानी कि एक सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी करने वाले से कहीं ज्यादा तो आप लोग भी इसी काम को शुरू कर सकते हैं इसलिए ज्यादा पैसा नहीं लगेगा 5 से 10 हजार में हो जायेगा

पानी पुरी और टिक्की चाट 

दोस्तों पानी पूरी का नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी भर आता है क्योंकि पानी पूरी होता ही इतना स्वादिष्ट है भारत में लगभग 1 दिन में करोड़ों पानी पूरी बिक जाती है पानीपुरी भारत में कितना ज्यादा प्रचलित है आप लोग इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि सौ परसेंट में से 80 परसेंट लड़कियां पानी पूरी खाती हैं और उन्हें यह पसंद भी होता है लड़के भी पानी पूरी खाते हैं और खासकर के छोटे बच्चे पानी पूरी के साथ-साथ उनकी दुकान पर 

टिक्की चाट खाने के लिए भी बहुत से लोग आते हैं अगर आप लोग इसका व्यापार ओपन करते हैं तो आप लोग बिल्कुल आराम से घर बैठे ही 10 से ₹20000 महीना का कमा सकते है यह व्यापार चालू करने के लिए ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं लगेगी ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग गूगल पर सर्च कर सकते हैं 

RO वाटर की सप्लाई ( पीने का पानी )

आज के समय में देश में प्रदूषण कितना तेजी से बढ़ रहा है यह सब तो आप लोग जानते ही होंगे आजकल हर जगह का यही परेशानी है कि वहां का पीने का पानी बहुत ज्यादा खराब हो गया है और पानी में कुछ स्वाद भी नहीं है इसीलिए लोग घर का पानी नहीं पी रहे हैं और आर.ओ वाटर का पानी मंगा रहे हैं आप लोग इस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप लोगों को एक RO का प्लान लगवाना पड़ेगा और उसमें पानी को प्यूरिफाई करके मिनरल वाटर बनाना पड़ेगा

आजकल शादी हो या बर्थडे पार्टी हो या कोई भी खुशियों का पल हो उसमें आर ओ वाटर जरूर मंगाया जाता है लोगों के पीने के लिए इससे आप लोगों की अच्छी कमाई हो जाएगी घर बैठे और भारी भारी मात्रा में ऑर्डर किया जाता है अगर आप लोग कम पढ़े लिखे हैं तो कोई बात नहीं आप इस व्यापार को शुरू कर सकते है

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटर

दोस्तों आपके घर जब भी अचानक टीवी खराब हो जाता है तो आप लोग उसे दुकान पर लेकर जाते हैं जो मिस्त्री रहता है वह टीवी को बना देता है और मनमर्जी पैसा लेता है आप लोग सोच सकते हैं कि वह 1 दिन में कितना कमाता होगा और उसको अपने पास से कुछ नहीं लगाना रहता है लगाना रहता है तो सिर्फ एक चीज अपना खुद का दिमाग जो वह सीखा है

अगर आप भी घर बैठे एक बढ़िया रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटर आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा बढ़िया होने वाला है आप लोगों को ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा आप लोगों को कुछ महीने का ट्रेनिंग लेना पड़ेगा यह सब चीजें बनाने सीखना पड़ेगा उसके बाद खुद का अपना एक दुकान खोल लेना है आप लोग की कमाई अच्छी खासी होगी 

बेकरी शॉप कोल्ड ड्रिंक

गर्मियों के मौसम में ज्यादा से ज्यादा लोग कोल्ड ड्रिंक पीना पसंद करते हैं और उसके साथ-साथ अगर किसी के घर जन्मदिन पड़ता है या कोई खुशियों का पल रहता है तो वह केक भी ऑर्डर करता है अगर आप लोग ऐसा व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो बेकरी शॉप आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है आप लोग कितना पढ़े हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप लोग इसे खोल सकते हैं 

आप लोगों को ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ने वाली है आप लोग अपने दुकान में जितना माल रखेंगे उतना ही पैसा आप लोगों का लगेगा आप लोग को अपने दुकान पर कोल्ड ड्रिंक के एक और बढ़िया बढ़िया मिठाईयां बेचनी है याद रहे एक असली दुकानदार वही होता है जो अपने ग्राहक को जाने नहीं देता है अपने ग्राहक के फरमाइशो को पूरा करता है

FAQ

कम पढ़े लिखे लोग क्या कर सकते हैं ?

आज के समय में अगर आपके अंदर हुनर है स्किल्स है तो पढ़ाई मायने नहीं रखती है 

इसे भी पढ़े..

Thop Tv App Kaise Download Kare

टेलीविजन (TV) का आविष्कार किसने किया

टीआरपी क्या होता है इसका मतलब

कोडिंग क्या है और कैसे सीखे 2022

डिजिटल मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि Kam Padhe Likhe Logo ke liye Business Idea in Hindi जिसमे बहुत ही कम लागत लगता है

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *