CA क्या होता है कैसे बने ( सीए की सैलरी ) | CA Full Form in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के समय में हर बच्चे के परिवार वाले यह चाहते हैं कि उनका बच्चा अपनी पढ़ाई पूरी कर ली और एक बढ़िया नौकरी लेकर अपने करियर को सुरक्षित बनाने ज्यादातर लोग आज के समय में यूपीएससी के पीछे पड़े हुए हैं या फिर सीए बनने के पीछे आज हम लोग बात करने वाले हैं CA के बारे में अगर आप लोग सीए बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा

CA क्या होता है कैसे बने ( सीए की सैलरी ) | CA Full Form in Hindi

इसमें योग्यता क्या होनी चाहिए और इस का कोर्स कितने सालों का होता है इसमें आप को सैलरी कितनी मिलेगी और पढ़ने का खर्चा कितना आएगा यह सभी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूं सीए का मतलब होता है चार्टर्ड अकाउंटेंट चलिए मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताता हूं

CA ( सीए ) क्या होता है | What is CA in Hindi

दोस्तो जैसा की मैने आपको बताया की CA का मतलब चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है और उन लोगों का काम होता है की बैंकिंग में ऋण, लोन, ब्याज, दर की गणना करना किसी बिजनेस का बजट तैयार करना और उसे फाइनेंसियल फ्री कैसे बनाना है इसका प्लान देना और उसी के साथ उसका एडवर्टाइजमेंट कैसे करना है और टैक्स से संबंधित पूरा काम CA के ऊपर होता है

दोस्तों अब मैंने आप लोगों को सीए का मतलब बता दिया है और उसी के साथ यह बताया है की CA Kya Hai अब चलिए मैं आपको बताता हूं How To Become CA यानी अगर आप लोग से बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को क्या-क्या करना पड़ेगा

सीए ( CA ) कैसे बनें | How To Become CA in Hindi

दोस्तों ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हनी दो अपनी 10वीं या 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सीए बनना चाहते हैं यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट तो इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा चलिए मैं आपको बताता आप लोगों को किन-किन पड़ाव को पार करना पड़ेगा ।

दोस्तों चार्टर्ड अकाउंटेंट का परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि आप इसे पास नहीं कर सकते ऐसा नहीं अगर आप मेहनत करेंगे तो इसे पास कर लेंगे सीए की परीक्षा तीन अलग-अलग चरण के एग्जाम में होती है और इसी के साथ इसमें तीन अलग-अलग चरण के कोर्स भी होते हैं जिन्हें सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है

सीए बनने के लिए सबसे पहले आप लोगों को फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है जब आप लोग यह परीक्षा पास कर जाते हैं तो दूसरे चरण में आप लोगों को इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है

जब आप लोग यह पास कर देंगे तो आखरी चरण के कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है जब आप लोग यह पास  हो जाते हैं तो आप को CA यानी Chartered Accountant की की डिग्री मिल जाती है जो हर एक कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए ड्रीम जॉब होता है

बी.कॉम करने के बाद CA कैसे बने | B.Com Karne Ke Bad CA Kaise Bane

अगर आप लोग CA बनना चाहते हैं 10th या 12th के बाद तो उसका पूरा जानकारी मैंने आप लोगों को ऊपर बता दिया है जिसके लिए आपको Registration करवाना अनिवार्य है लेकिन अगर आप लोग ने अपना बीकॉम Complete कर लिया है तो उसके बाद आप लोग CA बन सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी Registration नहीं करवाना है चलिए इसकी भी जानकारी मैं आप लोगों को नीचे बताता हूं

दोस्तों अगर आप लोग बी.कॉम किए है तो उसके बाद आप लोग चार्टर्ड अकाउंटेंट बहुत आसानी से बन सकते हैं यानी कि उसकी परीक्षा देने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आप लोगों को 55% से लेकर 60% तक मार्क्स रहना चाहिए तो आप लोग डायरेक्ट CA एग्जाम में बैठ सकते हैं

CA Full Form In Hindi

CA ka ful form “Charted Accountant” होता है और यही चीज बहुत सारे लोगों को नहीं पता होती है

CA Banne Ke Liye Kaun Sa Subject Lena Chahiye

बहुत सारे लोग इस परेशानी में रहते हैं कि उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है और इसके लिए उन्हें कौन सा विषय चुनना चाहिए तो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आप लोगों को 11वीं और 12वीं में कॉमर्स लेना चाहिए और अपनी यह दोनों क्लास की पढ़ाई सफलतापूर्वक और अच्छे से पूरी करें क्योंकि अगर यहां पर आप लोगों ने अच्छे से पढ़ाई की तो आगे आपको CA की परीक्षा में मदद मिलेगी

CA Ka Course Kitne Saal Ka Hota hai 2023

CA Course Duration in Hindi सीए कोर्स के अवधि 3 साल की होती है अगर आप डायरेक्ट एंट्री से आएंगे तब अगर आप 12वी कक्षा के बाद सीए की तैयारी करने लग जाएंगे तो परीक्षाओं को पास करते और पड़ाव को पार करने में आपको लगभग 4 से 5 वर्ष लगेगे एक सक्सेसफुल सीए बनने में

सीए बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए | CA Banane Ki Age Limit

दोस्तों अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि “chartered accountant” बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए तो मैं आपको बता दूं इसमें कोई उम्र कि सीमा नहीं होती है जब आप लोग अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरा कर लेंगे उसके बाद आप लोग सीए बनने के लिए तैयार हो जाएंगे

सीए बनने के लिए क्या करें | CA Banne Ke Liye Kya kare

दोस्तों बहुत सारे लोगों का सपना है “Chartered Accountant” बनना लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता है कि इसकी शुरुआत कहां से होगी हम लोग कहां से शुरू करें इसकी पढ़ाई की CA बनने के लिए आप लोगों को जितना भी subject and exam syllabus है उसकी पूरी जानकारी मैंने आपको नीचे दिया है और यह भी बताऊंगा कि CA का एग्जाम कितने चरण में होता है

Foundation Course CPT
Intermediate IPCC
Articleship
Final Exam

सीए बनने में कितना खर्चा आता है | CA Course Ki Fee Kitni Hoti hai

दोस्तों यह सब तो आप लोग जानते ही हैं कि भारत में 28 राज्य हैं और हर राज्य में अलग-अलग स्कूल है कॉलेज है जहां पर अलग-अलग Fee लिया जाता है ठीक उसी प्रकार से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना बहुत लोगों का सपना है लेकिन कुछ लोग सोचते हैं इसमें फीस बहुत ज्यादा लगता है तो ऐसी बात नहीं है

“Chartered Accountant” या सीए बनने के लिए टोटल पैसा लगभग 2 लाख या इससे ज्यादा भी लग सकता है लेकिन आप लोग टेंशन ना लो यह पैसा आपको एक बार के नही देना पड़ेगा थोड़ा थोड़ा हर जगह लगेगा

सीए की सैलरी कितनी होती है | CA ki 1 Month Ki Salary Kitni Hoti hai

सीए की सैलरी उनके काम और एक्सपीरियंस के हिसाब से हर साल बढ़ता रहता है अगर आप लोग इस प्रेशर रहे तो आपकी सैलरी 5 लाख से 10 लाख तक सालाना रहेगी यानी 1 महीने का 50 हजार से 60 हजार के बीच अगर आपको कुछ सालो का अनुभव हो जाता है तब आपको अपना 20 से 25 लाख सैलरी मिलेगी यानी महीने के 1.50 लाख से लेकर 2 लाख तक

FAQ

CA की पढ़ाई में कितना खर्च आता है ?

लगभग 2 से 3 लाख रुपया

सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ?

आपके अनुभव के हिसाब से सैलरी दिया जाएगा

CA की तैयारी कब से शुरू करें ?

12वीं की पढ़ाई पूरा करने के बाद आप लोग सीए की तैयारी कर सकते हैं

CA में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

Accountancy
Business Studies
Economic
English
Mathematics Etc

और भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि CA क्या होता है कैसे बने ( सीए की सैलरी ) CA Full Form in Hindi  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment