नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं मोबाइल में Call Forwarding के बारे में दोस्तों यह एक ऐसा ऑप्शन है जिसका जादू देखकर आप लोग बिल्कुल चौक जाएंगे इनकी Call Forwarding से हम लोग एक मोबाइल से दूसरे नंबर पर Call Transfer कर सकते हैं बिना उस इंसान को बताएं यह बहुत ही खतरनाक तरीका है
अगर आप लोग Call Forwarding के बारे में नहीं जानते हैं या Call Forwarding Meaning in Hindi तो आज का Article आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा बढ़िया होने वाला है आज आप लोग Call Forwarding के बारे में पूरी जानकारी सीखेंगे कि इसे मोबाइल में कैसे चालू किया जाता है कैसे बंद किया जाता है और इसका इस्तेमाल करना सही है या गलत
कॉल फॉरवर्डिंग क्या है | Call Forwarding Kya hai
दोस्तों Call Forwarding कैसे चालू किया जाता है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है यह बताने से पहले मैं आपको बता दूं कि कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है Call Forwarding को हम लोग Call Diversion के नाम से भी जानते है यानी कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर Call Transfer करने का System भी बोल सकते है
Call Forwarding कैसे चालू करे | Call Forwarding On
अगर आप लोग Call Forwarding ON करना चाहते हैं अपने Mobile में तो आप लोग बहुत आसानी से कर सकते हैं जितने भी Telecom Company होती हैं वह आप लोगों को Call Forwarding का Future Provide करते हैं क्योंकि अगर मान लीजिए आपका एक फोन घर के बाहर है
और दूसरा फोन घर में है और आप चाहते हैं कि अपने फोन से घर वाले Phone पर Call Forwarding ऑन कर दें जिससे कि मेरे पर आने वाली कॉल मेरे घर चला जाए तो ऐसा आप लोग कर सकते हैं और बाद में इसे बंद भी कर सकते हैं
एक Phone Call दूसरे Phone पर Transfer कैसे करे
दोस्तों अगर आप लोग Call Forwarding ON करना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका मैं आप लोगों को बताऊंगा अगर आप लोग कॉल ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए जो भी तरीका है मैंने आप लोगों को नीचे विस्तार पूर्वक बताया है अगर आप लोग Android Mobile चलाते हैं तो उसमें पहले से ही कॉल फॉरवर्डिंग का Option Setting में दिया रहता है

Vodafone में Call Forwarding कैसे चालू करे ?
दोस्तों अगर आप लोगों के पास वोडाफोन का SIM है और आप लोग उस में कॉल फॉरवर्डिंग ON करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप लोगों को **67*10 / Number लिख देना है जिस पर आप लोग Call Forwarding करना चाहते हैं और Dial कर देना है बस आपका काम हो जाएगा
Jio में Call Forwarding कैसे चालू करे ?
दोस्तों अगर आप लोगों के पास Jio का सिम है और आप लोग उस में Call Forwarding ऑन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप लोगों को *401*</ Number लिख देना है जिस पर आप लोग कॉल फॉरवर्डिंग करना चाहते हैं और Dial कर देना है बस आपका काम हो जाएगा
Airtel में Call Forwarding कैसे चालू करे ?
दोस्तों अगर आप लोगों के पास एयरटेल का सिम है और आप लोग उस में Call Forwarding ऑन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप लोगों को **002* / Number लिख देना है जिस पर आप लोग Call Forwarding करना चाहते हैं और Dial कर देना है बस आपका काम हो जाएगा
Mobile Me Call Forwarding Kaise On Kare 2023
दोस्तों मैंने आप लोगों को ऊपर बताया था कि अगर आप लोग एंड्राइड Mobile चलाते हैं तो उसमें आप लोगों को पहले से ही Call Forwarding का Option दिया जाता है अगर आप लोग उसे On करना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं यह बहुत ही आसान तरीका होने वाला है
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल के Setting में जाना है और वहां पर Call Setting ऑप्शन Select कर लेना है
2• अब आप लोगों को वहां पर कॉल डायलर का Option मिलेगा उस पर Click कर देना है और नीचे आपको Call Forwarding का एक Option मिलेगा
3• Call Forwarding में जाने के बाद आपको बहुत सारे Call Features देखने को मिलेंगे चलिए मैं आपको बताता हूं
• When Unreachable अगर आप लोग इस Method पर अपने Call Forwarding को On कर देना तो जब आपका सिम कहीं ऐसी जगह पर आएगा जहां Network नहीं है तो Call Automatically से आपके दूसरे सिम पर चला जाएगा जिस पर नेटवर्क है
• When Busy यह Option पर जब आप लोग Call Forwarding On करोगे कुछ अब आप किसी का Call नहीं उठाओगे अब व्यस्त रहोगे तो वह आपके दूसरे सिम पर चला जाएगा
• Always Forwarding अगर आप लोग इस Method पर अपने Call Forwarding को On कर देते हैं तो आपका Call Forwarding हमेशा उस Number पर जाएगा जिस पर आपने Forward किया है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Call Forwarding क्या है | Call Forwarding Meaning In Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें