कैप्चा कोड क्या है और कैसे भरे | What is Captcha Code And How To Fix Full Information

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं कि कैप्चा कोड क्या होता है अगर आप लोगों को नहीं पता है कैप्चा कोड क्या होता है तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं कुछ लोगों को पता तो रहता है कि कैप्चा कोड क्या है वह लोग उसे देखे भी रहते हैं लेकिन उसे कंप्लीट नहीं कर पाते हैं अब वह समय क्यों कर रहा हूं चलिए मैं आप लोगों को आगे बताता हूं कैप्चा कोड का सामना आप लोगों को बहुत जगह करना पड़ता है

जैसे कि आप लोग अगर किसी नई वेबसाइट पर जाते हैं या किसी एप्लीकेशन में अपना कोई डिटेल्स इनफार्मेशन सबमिट करते हैं तो सम्मिट करने से पहले आप लोगों के पास एक कैप्चा कोड आता है या कैप्चा कोड अलग-अलग प्रकार के होते हैं

जैसे कि कुछ कैप्चा कोड में आप लोगों को Numbers दिए रहते है और कुछ कैप्चा कोड में आप लोगों को numerical letter दिए रहते है और ऐसे बहुत सारे कैप्चा कोड होते हैं जिनमें फोटो वीडियो और अलग-अलग प्रकार की जानकारी फिक्स करने के लिए दिया जाता है 

और यह आजकल बहुत ही बड़ा मुसीबत बन चुका है क्योंकि जो लोग इसे नहीं भरना जानते हैं वह लोग घंटो इस में उलझे रहते हैं मेरे साथ भी ऐसा ही होता था जब तक मुझे यह नहीं पता था कि कैप्चा कोड क्या होता है और इसे आसानी से कैसे भरा जाता है अगर आप लोग भी जाना चाहते हैं तो मेरे साथ इस आर्टिकल में पूरा जरूर बने रहिएगा चलिए मैं आप लोगों को कैप्चा कोड का इतिहास इसका इस्तेमाल और नुकसान इसके फायदे पूरी जानकारी हिंदी में बताता हूं

कैप्चा कोड क्या होता है | What is Captcha Code 2022

अगर मैं आप लोगों को बिल्कुल हिंदी भाषा और देसी भाषा में समझाऊं कि कैप्चा कोड क्या होता है तो आप लोग उसे बिल्कुल आराम से समझ सकते हैं जैसे कि मान लीजिए अगर एक इंसान के पास एक नकली सेव और एक असली सेव रख दिया जाए तो इंसान बिल्कुल आराम से पहचान लेता है लेकिन एक कंप्यूटर के पास एक असली इंसान और एक नकली इंसान रख दिया जाए तो कंप्यूटर नहीं पहचान सकता और इसी दुविधा को सही करने के लिए कंप्यूटर में एक बहुत ही खतरनाक सिस्टम आता है जिसे हम कैप्चा कोड कहते हैं

कैप्चा कोड आप लोगों को हर एक वेबसाइट में हर एक एप्लीकेशन में देखने के लिए मिल जाता है जिस वेबसाइट के मालिक जाते हैं कि उनके वेबसाइट के एप्लीकेशन पर कैप्चा कोड लगे सिक्योरिटी के तौर पर तो वह लोग उसे लगा देते हैं कच्चा कोडिया पहचानता है कि कौन सा है यूज़र इंसान है और कौन सा यूज और मशीन यानी कि बोट है जबसे कैप्चा कोड आया है लोगों के वेबसाइट और अप्लीकेशन की सिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़ गई है

कैप्चा कोड का इतिहास क्या है | History of Captcha Code

दोस्तों कैप्चा कोड का इतिहास बहुत ही ज्यादा पुराना है ऐसा माना जाता है कि पहले के समय में इंटरनेट पर लोग बहुत ज्यादा गलत काम करते थे किसी भी वेबसाइट को वोट की मदद से हैक कर लेते थे या उस पर नेगेटिव एक्टिविटी करते थे

और इसी से बचने के लिए सन 2002 में uis Von Ahn, Manuel Blum, Nicholas Hopper और John Langford नाम के कुछ दोस्तों ने कैप्चा कोड को बनाया और इसे पब्लिश कर दिया शुरू में लोग इसे समझ नहीं रहे थे लेकिन जैसे जैसे

लोगों को पता चले लगा कि यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से हम लोग इंसान में और वोट में यानी रोबोट में फर्क कर सकते हैं और इससे हमारी वेबसाइट एप्लीकेशन सुरक्षित रहेगा तब लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और इसका क्रेज पूरी ही दुनिया में फैल गया और आज कैप्चा कोड कितना ज्यादा प्रसिद्ध है या तो आप लोग जानते ही होंगे

कैप्चा कोड को कैसे भरे | How To Solve Captcha Code 2022

दोस्तों मैंने आप लोगों को यह तो बता दिया है कि कैप्चा कोड क्या होता है और इसकी आवश्यकता क्यों होती है अब चलिए मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि अगर आप लोग किसी वेबसाइट या Application पर जाते हैं वहां पर किसी भी प्रकार का captcha code आ रहा है तो कैसे आप लोगों से भर सकते हैं यह बहुत ज्यादा आसान तरीका है 

कैप्चा कोड कितने प्रकार के होते हैं | How Many Types of Captcha Codes Are There

1• अगर आप लोगों को कैप्चा कोड English tax form में  आपको मिलता है तो आप लोगों को ठीक इसी प्रकार पहचान कर लिख देना है अगर यह थोड़ा टेढ़ा मेढ़ा उल्टा बड़ा या छोटा लंबा होता है तो आप को ध्यान से सोच समझकर भर देना है

2• दूसरा Captcha भी बहुत ज्यादा आसान रहता है और ज्यादातर आप लोगों को यही कैप्चा कोड बहुत सारी वेबसाइट में देखने को मिलता है इसका से captcha code का नाम है image captcha code जैसे ही यह आप लोगों को दिखेगा तो इसमें ऊपर में आपको एक फोटो दिखाएं का और बोलेगा इसी फोटो से जुड़ी जितनी भी फोटो है उस पर Click करिए

मान लो अगर नल का पिक्चर है तो फोटो में आप लोगों को कई जगह नल दिखेगा आपको उस पर Clicks कर देना है आपका कैप्चा Verification हो चुका है आदमी है या मशीन

3•  जो हमारा तीसरा कैप्चा कोड है उसका नाम audio captcha code बहुत सारी वेबसाइट में आपको ऑडियो कैप्चा कोड ही देखने को मिलेगा इसमें बस आप लोगों को आवाज को ध्यान से सुनना है और उसी को code के रूप में convert कर देना है यह तरीका भी बहुत आसान है 

4• कुछ ऐसे कैप्चा कोड होते हैं जो आप लोगों को गणित के रूप में भी मिलते हैं आप लोगों को 2 अंक दिए जाते हैं आप लोगों को उसे जोड़ना रहता है और जोड़कर जितना होता है उस कैप्चर के Box में लिख देना रहता है और सबमिट के option पर click कर देना रहता है इस मदद से भी आप लोग अपने कैप्चा कोड को बिल्कुल आसानी से verify कर सकते हैं

दोस्तों मैंने आप लोगों को जितना भी बताया है कि कैप्चा कोड कितने प्रकार का होता है लेकिन कैप्चा कोड इससे भी ज्यादा मींस बहुत ज्यादा प्रकार के होते हैं अगर मैं आप लोगों को एक-एक करके बताने लगूंगा तो यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा लंबा हो जाएगा 

कैप्चा कोड के फायदे क्या क्या है | What are the Benefits of Captcha Code

• अगर किसी भी वेबसाइट पर कैप्चा कोड को लगाया जाता है यानी कि कैप्चा वेरिफिकेशन को सेट किया जाता है तो उस वेबसाइट की सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है

• कैप्चा वेरीफिकेशन लगाने से आपके वेबसाइट या एप्लीकेशन पर सिर्फ मनुष्य आते हैं वहां पर वोट नहीं आ सकते अगर वोट आएंगे तो कैप्चा उन्हें बिल्कुल आराम से पकड़ लेगा 

• अगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आप लोग कैप्चर वेरीफिकेशन सेट करते हैं तो आपके कमेंट में कोई भी आदमी स्पेमिंग कमेंट नहीं कर पाएगा या गाली गलौज नहीं दे पाएगा

• कैप्चा वेरीफिकेशन लगाने के और भी बहुत सारे निम्नलिखित फायदे हैं जैसे कि हैकर्स से आपकी वेबसाइट सुरक्षित रहता है उस पर वोट नहीं आते हैं वह अच्छा खासा तेज चलता है उस पर वायरस अटैक नहीं होते हैं और भी बहुत सारे फायदे हैं

FAQs

Captcha Code Full Form क्या होता है ?

“Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart” होता है

कैप्चा कोड क्या है?

कैप्चा कोड एक ऐसी वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी है जिससे कि वेबसाइट या एप्लीकेशन पर आने वाले यूजर्स कितने इंसान और कितने बोट यानी मशीन है वह पता लगाती है

इस लेख का आखरी निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को यह बताया है कि कैप्चर वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी क्या होता है और कैसे यह आपके किसी भी वेबसाइट ब्लॉग या वर्डप्रेस को सुरक्षित रखता है कि उस पर किसी भी प्रकार का स्पेलिंग या Hacker अटैक नहीं हो पाए अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share करिएगा

और आप लोगों को अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए या मुझे सुझाव देना है तो आप लोग मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं अगर आप लोग मुझसे पर्सनल बात करना चाहते हैं या इसी टॉपिक पर पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारे contact us पेज को देखें

Leave a Comment