Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है 2023

दोस्तों 30 नवंबर 2022 को एक AI Artificial Intelligent Website Launch होती है जो पूरी दुनिया में तहलका मचा देती है जी हां दोस्तों हम लोग बात करने वाले Chat GPT के बारे में आज के समय में आप लोग YouTube या अन्य Internet platform पर आप लोग इसके बारे में बहुत ज्यादा चर्चे सुन रहे हैं कि यह कुछ भी काम कर सकता है

अगर आप लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं जैसे कि Chat GPT क्या है कैसे काम करता है Chat GPT के फायदे क्या है और नुकसान इस तरह के सभी सवालों के जवाब आप लोगों को इस Blog में मिलेंगे तो आप लोगों को बस मेरे साथ अंत तक बने रहना है

Chat GPT Full Information

NameChat GPT
SiteChat.openai.com
Release Date30 Number 2022
TypeAI Artificial Intelligent
CEOSam Altman

चैट जीपीटी क्या है  | What is Chat GPT

दोस्तों आजकल हिंदुस्तान का हर एक लोग जानना चाह रहा है कि आखिरकार यह Chat GPT है क्या चैट जीपीटी का फुल फॉर्म होता है Chat Generative Pre Trained Transformation और इसको Open.ai यानी कि Artificial Intelligent द्वारा तैयार किया गया है जो एक तरह से Chat Boat के रूप में काम करता है

Internet पर मैंने जितनी भी जानकारियां प्राप्त किए हैं वहां पर बताया गया है कि Chat GPT से आप लोग सरलता पूर्वक बात कर सकते हैं और अपने किसी भी सवाल का जवाब मांग सकते हैं जैसे कि आप लोग Google से किसी भी सवाल का जवाब पूछते हैं वह तुरंत आपको बता देता है ठीक उसी प्रकार Chat GPT करता है

Chat GPT को Launch हुए अभी कुछ ही महीना हुआ है इसीलिए इसमें बहुत ज्यादा भाषा नहीं है इसमें बस English अरबी चाइनीस इस तरह की कुछ विदेशी Language है लेकिन जैसे-जैसे इसका Craze बढ़ता जाएगा लोगों में वैसे वैसे इसमें और भी बहुत सारे भाषा Add किए जाएंगे

चैट जीपीटी का इतिहास | Chat GPT History in Hindi

दोस्तों Chat GPT का इतिहास शुरू होता है Elon Musk के साथ आप लोग Elon Musk को तो जरूर जानते होंगे यह दुनिया का सबसे अमीर आदमी है Sam Altman और Elon Musk की शुरुआत करते हुए और यह बात है 2015 के कंपनी का नाम यह लोग चैट जीपीटी रखते हैं शुरुआती समय में यह कंपनी बहुत ज्यादा खराब चल रही थी यह एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी और जब एलोन मस्क ने ऐसा देखा तो वह बीच में से इस कंपनी को छोड़कर चले गए

Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है 2023

तब इस कंपनी को अकेले Sam Altman ने संभाला और उसके बाद Microsoft के मालिक Bill Gates इस कंपनी में बहुत सारा पैसा Invest  है और उसके बाद 2022 30 नवंबर को इसे एक नए सिरे से Launch किया गया और इसके CEO सैम ऑल्टमैन के अनुसार Chat GPT बहुत ही कम समय में 20 million यूजर के पास पहुंच गया है

चैट जीपीटी कैसे काम करता है | How Chat GPT Work?

दोस्तों अगर आप लोग यह समझना चाहते हैं कि चैट जीपीटी काम कैसे करता है तो आप इसे बहुत आसान भाषा में समझ गए Chat GPT को पहले से ही समझदार बना दिया गया है यानी कि उसे Train कर दिया गया है वह आपके किसी भी सवालों का जवाब दे सकता है अब उसे कुछ बताने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी आप लोग जो भी उससे सवाल पूछेंगे वह तुरंत आपका जवाब देगा

जब आप लोग चैट जीपीटी पर किसी सवाल का जवाब मांगते हैं तो उसका जो Boat होता है वह सबसे पहले खुद पता करता है उस सवाल का जवाब और उसके बाद ही Screen पर आपको दिखाता है यानी कि वह आपको Accurate जवाब देगा कोई दूसरा Link या Article को नहीं दिखाएगा वहां पर यह भी पूछा जाता है क्या आपको यह जवाब अच्छा लगा है तो आप अपना Rating भी दे सकते हैं 

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करे | How To Use Chat GPT

दोस्तों अगर आप लोग Chat Gpt का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को इस पर Account बनाना होगा अगर आप लोगों के पास पहले से Account है तो आप लोग चैट जीपीटी Login करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपका Account नहीं है तो आपको Sign up करना पड़ेगा अगर आप लोग यह अकाउंट बनाना चाहते हैं तो मैं आपको पूरा तरीका नीचे बता रहा हूं ।

सबसे पहले आप लोगों को चैट जीपीटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है

WebSite खोलते ही आप लोगों को Sign up का एक Option दिखेगा आप लोगों को उस पर Click कर देना

उसके बाद आप लोगों से आपका Gmail Id मांगा जाएगा आप लोगों को उसे डालकर Gmail को Verify कर लेना है

Verify करने के बाद आप लोगों को अपना Password डालना है और उसके बाद आपका Chat GPT का Account है वह बनकर Ready हो जाएगा

चैट जीपीटी की विशेषताएं | Chat GPT Feature in Hindi

दोस्तों Chat GPT की चर्चा आजकल हर एक YouTube चैनल द्वारा और Google पर किया जा रहा है इसका मतलब यह है कि चैट जीपीटी में जरूर कुछ खास बात है चलिए मैं आप लोगों को Chat GPT की विशेषताएं के बारे में बताता हूं ।

1• चैट जीपीटी किसी भी सवाल का जवाब कुछ ही सेकेंड के अंदर दे देता है बिल्कुल सही

2• Chat GPT का आप लोग इस्तेमाल कांटेक्ट लिखने के लिए भी कर सकते हैं ब्लॉक के लिए

3• चैट जीपीटी का इस्तेमाल आप लोग बिल्कुल Free में कर सकते हैं हालांकि ऐसे जो AI System होते हैं उनके लिए पैसा देना पड़ता है लेकिन यह बिल्कुल Free है

4• चैट जीपीटी की मदद से आप लोग निबंध, Biography, शायरी आसानी से लिख सकते हैं

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है | Chat GPT Full Form in Hindi

इंटरनेट की दुनिया में अगर किसी भी सिस्टम को लॉन्च किया जाता है तो उसे कोशिश किया जाता है कि बिल्कुल छोटा नाम दिया जाए लेकिन उसके पीछे उसका कोई ना कोई फुल फॉर्म जरूर होता है जैसे कि चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Chat Generative Pre Trained Transformation होता है

चैट जीपीटी Vs गूगल | Chat GPT Vs Google

दोस्तों जब से Chat GPT आया है आप लोग YouTube पर और Internet पर ऐसे बहुत सारे वीडियो देख रहे हैं जहां पर बताया जा रहा है आने वाले समय में Chat GPT Google को पूरी तरीके से खत्म कर देगा क्या बात कितना सच है चलिए मैं आप लोगों को इसकी सच्चाई बता देता हूं ।

देखिए चैट जीपी Ai सिस्टम है Artificial Intelligent और वह आपको उतना ही जवाब दे पाएगा जितना उसे समझाया गया है जितना उसको ट्रेन किया गया है और वही अगर हम बात करें Google की तो उसमें पूरी दुनिया भर की जानकारी मौजूद है आपको जो चाहिए आप तुरंत ले सकते हैं Goggle को कभी भी ट्रेन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और Google के ऑडियो वीडियो जानकारी फोटो कभी भी फॉर्मेट नहीं होती

और सबसे बड़ा कारण यह है कि गूगल के पास दुनिया भर का Data मौजूद है लेकिन वही AI के पास एक लिमिट में ही और Chat Gpt का जो जवाब आपको मिलता है वह सही हो ऐसा कोई जरूरी नहीं है तो इसीलिए चैट जीपीटी Google को कभी भी पीछे नहीं कर पाएगा हालांकि अगर चैट जीपीटी और ज्यादा Advance Technology से जुड़ जाता है तब ऐसा सोचा जा सकता है कि वह Google को पीछे कर देगा

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money From Chat GPT

दोस्तों अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि Chat GPT से हम लोग पैसा कैसे कमा सकते हैं तो इसके बारे में मैं आपको पूरा जानकारी बताने वाला हूं चैट जीपीटी Website पर यह कहीं नहीं लिखा है कि आप लोग इससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप लोग पैसे कमा सकते हो सच में Chat GPT का इस्तेमाल करके और इसके अलग-अलग आप लोग Income कर सकते हैं हर एक प्लेटफार्म पर

1• Chat GPT की मदद से आप लोग YouTube से भी पैसे कमा सकते हैं जैसा कि आप लोगों को पता है लोग YouTube पर Video बनाते हैं और उसके हिसाब से उन्हें पैसे मिलते हैं ठीक इसी प्रकार आप लोग एआई की मदद से Chat GPT पर Animation Video बना सकते हैं और YouTube पर Upload करके पैसा भी कमा सकते हैं

2• Blog and Website दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है कि जब आप लोग Google पर किसी चीज को Search करते हैं तो वह Blog के रूप में आपको दिखाता है यानी लोग लिखते हैं उस जानकारी को तब Google आपके पास पहुंच आता है तो ठीक इसी प्रकार से आप लोग Chat GPT की मदद से Article लिख सकते हैं और उसे अपने Blog या वेबसाइट पर Upload करके पैसे कमा सकते हैं

चैट जीपीटी के क्या नुकसान है | Cons Of Chat GPT

दोस्तों मैंने आप लोगों को Chat GPT के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दिया है लेकिन जो आखरी जानकारी में देना चाहता हूं कि क्या Chat GPT से हमें कुछ नुकसान है और अगर हैं तो नीचे बता रहा हूं ।

चैट जीपीटी अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही Support कर रहा है आगे चलकर इसमें हिंदी और अन्य भाषाएं भी शामिल होगी

कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब आपको Chat GPT नहीं दे पाएगा वह सिर्फ आपको गूगल ही दे सकता है

अभी के समय में आप लोग Chat GPT का इस्तेमाल Free में कर सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे इसकी Popular की बढ़ती है आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं

FAQ

Chat GPT Full Form in Hindi ?

Chat Generative Pre Trained Transformation

चैट जीपीटी कब लांच हुआ था ?

30 नवंबर 2022

चैट जीपीटी में कौन सा भाषा है ?

सिर्फ अंग्रेजी

Chat GPT को किसने बनाया है ?

चैट जीपीटी को Open AI कंपनी द्वारा बनाया गया है

Chat GPT का मालिक कौन है ?

चैट जीपीटी के सीईओ सैम अल्टमैन है

और भी पढ़े

डार्क वेब क्या है और कैसे काम करता है
वाकी टाकी क्या है और कैसे काम करता है
नेटफ्लिक्स क्या है कैसे डाउनलोड करें
वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे फ्री में और पैसे कमाए
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment